Bihar News: बिहार में निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में दम घुटने से मजदूर की मौत, दूसरे की हालत गंभीर Bihar News: बिहार में निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में दम घुटने से मजदूर की मौत, दूसरे की हालत गंभीर India Largest Airport: यहां मौजूद है भारत का सबसे बड़ा एयरपोर्ट, दिल्ली और मुंबई के हवाई अड्डे भी इसके सामने हैं फेल Jacob Bethell: 136 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने जा रहा इंग्लैंड का यह नौजवान क्रिकेटर, अचानक इस फैसले से हैरान हुए तमाम क्रिकेट फैंस Bihar News: 10 सूत्री मांगों को लेकर बिहार में कर्मचारियों की हड़ताल, कामकाज पूरी तरह ठप; सहकारिता मंत्री को सौंपा गया ज्ञापन Krishna Janmashtami 2025: आज है कृष्ण जन्माष्टमी, जानें... कैसे करें बाल गोपाल का श्रृंगार और प्रसाद अर्पित AMCA: 5वीं पीढ़ी का देसी फाइटर जेट जल्द भरेगा उड़ान, राफेल, Su-57 और F-35 को मिलेगी कड़ी टक्कर ऑस्ट्रेलिया को पहला विश्वकप जिताने वाले Bob Simpson का निधन, कई दिग्गज क्रिकेटर इन्हें मानते थे अपना गुरु Bihar Weather: बिहार के 15+ जिलों में आज बारिश की संभावना, मौसम विभाग का अलर्ट जारी Bihar News: एक्सरसाइज के दौरान सातवीं के छात्र को आया हार्ट अटैक, देखते ही देखते चली गई जान
05-Aug-2022 09:15 PM
By Srikant Rai
MADHEPURA: मधेपुरा के घैलाढ़ प्रखंड स्थित सोनाय स्थान की सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने गयी अंचलाधिकारी एवं पुलिस कर्मियों पर लोगों ने हमला बोल दिया। जिसमें सीओ समेत कई जवान घायल हो गये हैं। आनन फानन में घायलों को स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया। आक्रोशित लोगों ने इस दौरान बुलडोजर को क्षतिग्रस्त कर दिया और जेसीबी के ड्राइवर को इस कदर पीटा की उसका हाथ फ्रैक्चर हो गया है। जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
बता दें कि भान वार्ड नंबर 8 में पंचायत सरकार भवन का निर्माण किया जाना है। लेकिन सरकारी जमीन पर कुछ लोग अवैध कब्जा जमा बैठे हैं। जिन्हें यहां से हटाने के लिए पुलिस की टीम बुलडोजर लेकर पहुंची। जमीन पर जबरन कब्जा जमाए लोगों को अंचलाधिकारी ने पहले ही जमीन खाली करने की नोटिस दी थी। लेकिन नोटिस मिलने के बावजूद लोगों ने जमीन खाली नहीं किया। शुक्रवार की दोपहर 2:30 बजे घैलाढ़ अंचलाधिकारी चंदन कुमार, मजिस्ट्रेट आशीष सिंह, पुलिस शिविर प्रभारी रविश रंजन सहित 2 दर्जन से अधिक पुलिस के जवान जेसीबी लेकर अतिक्रमण खाली करवाने पहुंचे लेकिन अतिक्रमणकारियों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया।
पुलिस, मजिस्ट्रेट, अंचलाधिकारी पर पथराव करने लगे। यही नहीं जेसीबी पर भी लाठी-डंडे और पथराव करने लगे। अचानक से हुए हमले में पदाधिकारी अपनी अपनी जान बचा कर इधर-उधर भागे। लोगों के आक्रोश को देखते हुए बिना अतिक्रमण मुक्त कराए ही पुलिस को लौटना पड़ गया। घायल पुलिसकर्मियों का इलाज स्थानीय अस्पतालों में कराया गया। वहीं अंचलाधिकारी चंदन कुमार घटनास्थल से निकलने में सफल रहे जबकि मजिस्ट्रेट आशीष सिंह, मिठाई ओपी प्रभारी रविश रंजन को स्थानीय लोगों ने मुखिया विकास कुमार के दरवाजे पर रोक लिया।
अतिक्रमणकारियों के हमले में जेसीबी का शीशा टूट गया। जेसीबी चालक विकास कुमार को गंभीर चोटे आई है। उसका बायां हाथ फ्रैक्चर हो गया है। घायल जेसीबी के ड्राइवर को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सरकारी जमीन पर अवैध रूप से घर बनाकर रहने वाले लोगों में झबर पासवान, राजेश कुमार, राहुल कुमार, चंदन पासवान, गन्नों पासवान, रवि पासवान, बालगोविंद पासवान, कृष्ण बल्लव पासवान, वासदेब पासवान, संभू पासवान, रामचंद्र पासवान, छेदन कुमार, राकेश कुमार, मनोज पासवान शामिल है।