जिम में पसीना बहाते तेज प्रताप का वीडियो वायरल, TY Vlog से बढ़ी लोकप्रियता SBI का ATM काटकर 16 लाख की लूट, गार्ड नहीं रहने के कारण बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम पटना में 25 जगहों पर बनेंगे वेंडिंग जोन, GIS मैपिंग और कचरा प्रबंधन को मिलेगी रफ़्तार: मंत्री नितिन नवीन देवघर के युवक की जमुई में गोली मारकर हत्या, दोस्तों के साथ पूजा में शामिल होने आया था विनोद सहरसा में जेई लूटकांड का खुलासा: हथियार और लूटे गये सामान के साथ अपराधी गिरफ्तार दरभंगा में बीजेपी नेता के घर 10 लाख की चोरी, बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना जमुई में पत्थर से कुचलकर 10 साल के बच्चे की हत्या, पड़ोसी ने दिया घटना को दिया अंजाम, पुलिस ने दबोचा ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप मुकेश अंबानी के समधी अजय पीरामल ने पटना साहिब में मत्था टेका, पहली बार किया पावन दरबार का दर्शन
16-May-2021 10:12 AM
LAKHISARAI: जिले के सदर अस्पताल की बदहाल स्थिति हमेशा चर्चा में रही है। कभी अस्पताल में डॉक्टर और कर्मचारियों की मनमानी तो कभी इलाज करा रहे मरीजों को हो रही परेशानियों को लेकर लखीसराय सदर अस्पताल हमेशा सुर्खियों में बना रहता है। ऐसे में एक तस्वीर फिर सामने आई है। जिसे देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे। दो मजदूर स्टेचर से ईंट ढोने का काम कर रहे हैं। इससे पहले एम्बुलेंस से बालू ढोने का मामला भी सामने आया था अब स्टेचर से ईंट ढोए जाने का मामला सामने आया है।
पिछले कुछ दिनों से अस्पतालों में स्ट्रेचर की कमी को लेकर हो रही परेशानी से मरीज और उनके परिजन जुझ रहे थे। अस्पताल में दिख रही अव्यवस्थाओं की एक और नयी तस्वीर सामने आई है। अभी बिहार के सारण में सांसद निधि से खरीदी गई एंबुलेंस से बालू ढोये जाने का मामला ठंडा भी नहीं हुआ कि लखीसराय सदर अस्पताल में इससे मिलता- जुलता एक और मामला सामने आया है।
लखीसराय सदर अस्पताल में स्ट्रेचर से ईट ढोये जाने का काम जारी है। दरअसल पिछले कुछ दिनों से सदर अस्पताल लखीसराय स्ट्रेचर को लेकर चर्चाओं में रहा है। मरीज को स्ट्रेचर नहीं मिलने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्ट्रेचर मिलते भी हैं तो उसे लाने और ले जाने के लिए एक भी कर्मचारी आगे नहीं आते। ऐसे में अब एक तस्वीर सामने आई है जिसमें मजदूर स्टेचर से ईट की ढुलाई कर रहे हैं।
सदर अस्पताल परिसर में कोविड जांच व एक्स-रे कक्ष के नजदीक लोगों के बैठने के लिए सिमॅडेट बेंच का निर्माण हो रहा है। कुछ भवन निर्माण से भी जुड़ा हुआ काम संचालित हो रहा है। इसी कड़ी में मजदूरों को ईंट ढोने के लिए स्ट्रेचर दे दिया गया। स्टेचर के जरीय मजदूर ईट की ढुलाई कर रहे हैं भले मरीजों को स्टेचर नसीब ना हो। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर भी वायरल है। जिसे देख लोग भी हैरान हैं।