Patna News: विश्व श्रवण-वैज्ञानिक दिवस पर पटना में वैज्ञानिक-कार्यशाला का आयोजन, सम्मानित हुए श्रवण-वैज्ञानिक Patna News: विश्व श्रवण-वैज्ञानिक दिवस पर पटना में वैज्ञानिक-कार्यशाला का आयोजन, सम्मानित हुए श्रवण-वैज्ञानिक Bigg Boss 19: एक हफ्ते में ही मालती चाहर ने घरवालों का जीना किया हराम, रेड फ्लैग मिलने के बाद सलमान खान ने उड़ाया मजाक बिहार एनडीए में सिर फुटौव्वल जारी, पटना से शुरू हुई लड़ाई दिल्ली दरबार पहुंच गई: मुकेश सहनी बिहार एनडीए में सिर फुटौव्वल जारी, पटना से शुरू हुई लड़ाई दिल्ली दरबार पहुंच गई: मुकेश सहनी Bihar Election 2025: निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतरे 'लालू प्रसाद यादव', इस सीट से नामांकन दाखिल किया; रोचक बना बिहार का चुनावी रण Bihar Election 2025: निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतरे 'लालू प्रसाद यादव', इस सीट से नामांकन दाखिल किया; रोचक बना बिहार का चुनावी रण Bihar Chunav 2025 : महागठबंधन में भी नहीं हो रहा सीट बंटवारा ! अब दिल्ली जाकर तेजस्वी करेंगे फैसला; राहुल का आया बुलावा Bihar News: बिहार में इस फ्लाईओवर के निर्माण पर रुकावट, जानिए क्या रही वजह NDA (लोजपा RV) का कैंडिडेट कैसा हो..? जिसने CO को उठवाया...शिक्षक को पिटवाया..ASDO को धमकाया..दुकानदार को खिंचवाया
13-Sep-2024 06:33 PM
By First Bihar
PATNA: नीतीश के किचेन कैबिनेट के मेंबर माने जाने वाले मंत्री अशोक चौधरी ने आज फिर अपने नेता की फजीहत करा दी. अशोक चौधरी ने आज ही तेजस्वी यादव को चुनौती दी थी कि वह वीडियो जारी करें जिसमें नीतीश कुमार हाथ जोड़ कर समर्थन मांग रहे थे. कुछ घंटे बाद आरजेडी ने नीतीश कुमार का वीडियो जारी कर दिया. इसमें नीतीश कुमार हाथ जोड़ कर राबड़ी देवी और लालू यादव से हाथ जोड़ कर समर्थन मांग रहे हैं.
मामला तीन दिन पहले शुरू हुआ था. तेजस्वी यादव ने अपनी आभार यात्रा की शुरूआत करते हुए समस्तीपुर में कहा था कि नीतीश कुमार ने हाथ जोड़ कर आऱजेडी से समर्थन मांगा था. तेजस्वी ने कहा था कि उनके पास वीडियो फुटेज है, जिसमें नीतीश कुमार हाथ जोड़ कर माफी मांग रहे हैं.
अशोक चौधरी ने दी चुनौती
मंत्री अशोक चौधरी शुक्रवार की दोपहर जेडीयू कार्यालय में जनता दरबार लगाने पहुंचे थे. वहां मीडिया से बात करते हुए अशोक चौधरी ने कहा कि तेजस्वी यादव कह रहे हैं कि उनके पास वीडियो है. सिर्फ कहने से नहीं होगा न. अगर कोई वीडियो है जो तेजस्वी यादव उसे सार्वजनिक करें. अशोक चौधरी ने तेजस्वी को चुनौती देते हुए कहा कि वे नीतीश कुमार का वीडियो जारी करें.
आरजेडी ने स्वीकारी चुनौती
अशोक चौधरी की चुनौती के चार घंटे बात आरजेडी ने उन्हें जवाब दिया. आरजेडी कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस की. जगदानंद सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर वो वीडियो दिखाया, जिसमें नीतीश कुमार हाथ जोड़ कर आरजेडी से समर्थन मांग रहे हैं. दरअसल ये वीडियो आरजेडी और जेडीयू के विधायक दल की बैठक का है. इसमें नीतीश कुमार हाथ जोड़ कर आरजेडी से समर्थन मांग रहे हैं. उनके हाथ जोड़ने के बाद राबड़ी देवी भी हाथ जोड़ कर उन्हें प्रणाम कर रही हैं.
अशोक चौधरी बार-बार करा रहे फजीहत
बता दें कि अशोक चौधरी के कारण नीतीश कुमार और उनकी पार्टी बार-बार मुश्किल में फंस रही है. जहानाबाद में उनके एक जाति विशेष पर दिये गये बयान को लेकर पार्टी में काफी घमासान मचा था. वहीं, उनके दूसरे बयानों को लेकर भी पार्टी संकट में फंसी है.