ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत, पुल से नदी में गिरा तेज रफ्तार ट्रैक्टर दरभंगा में मेहंदी सेरेमनी में हर्ष फायरिंग, डांसर की गोली लगने से मौत Bihar News: झगड़ा देखने की ललक साबित हुई जानलेवा, युवक को सीने में गोली लगने के बाद मचा कोहराम Bihar News: 3 कमरे का घर और 3 करोड़ का बिल, बिजली विभाग के नए कारनामें की राज्य भर में चर्चा Bihar News: सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, गुस्साई भीड़ ने सफारी को किया आग के हवाले PM Awas Yojana: बिहार में पीएम आवास योजना में वसूली का खेल! ऑनलाइन 12 हजार लेने के बाद भी नहीं मिला लाभ; स्क्रीनशॉट वायरल Bihar Politics: शकील अहमद ने खोले सीएम चेहरे पर पत्ते, इस दिन होगा फैसला! Patna Crime News: पटना का बड़ा कारोबारी तीन दिनों से लापता, अनहोनी की आशंका से सहमे परिजन Court Decision: पत्नी और बच्चों को जिंदा जलाने वाले दरिंदे को कोर्ट से फांसी, सास को उम्रकैद Vande Bharat Express Train: लापरवाही की हद! वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्री के नास्ते में परोस दिया कीड़ा, पटना से हावड़ा जा रही थी ट्रेन

अरवल में गिरफ्तार राजद कार्यकर्ताओं के परिजनों से मिले जहानाबाद सांसद, सुरेंद्र यादव ने की दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग

अरवल में गिरफ्तार राजद कार्यकर्ताओं के परिजनों से मिले जहानाबाद सांसद, सुरेंद्र यादव ने की दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग

03-Dec-2024 10:38 PM

By mritunjay

ARWAL: अरवल जिले के करपी थाना क्षेत्र के करवा हुंकार गाँव में बीते 29 नवंबर की देर रात पैक्स चुनाव के दौरान हुए विवाद को लेकर जहानाबाद सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव राजद के प्रदेश सचिव रामाशीष सिंह रंजन के परिजनों से मुलाकात की। सासंद ने मिलकर राजद नेता के परिजनों के साथ पुलिसिया क्रूरता की जानकारी ली।


अरवल में पैक्स चुनाव के दौरान मतदान केंद्र पर आपसी झड़प और मारपीट के मामले में पुलिस ने जिले के करपी थाना क्षेत्र के करवा गांव में छापेमारी कर 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के द्वारा दो अलग-अलग मामले दर्ज कर कार्रवाई की गई है। इस मामले पर उन्होंने कहा कि राजद कार्यकर्ताओं को पुलिस कस्टडी में मारपीट और बर्बरता करने वाले पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। सांसद ने कहा कि पुलिस किसी के बहकावे में काम कर रही है। पुलिस को निष्पक्ष रूप से काम करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सता बदलती रहती है।


उन्होंने कहा कि राजद कार्यकर्ताओं के घरों का सामान तोड़ना, गिरफ्तार कर कार्यकर्ताओं को टॉर्चर करना कही से उचित नहीं है। पुलिस जानबूझकर राजद कार्यकर्ताओं का दमन कर रही है। इस दौरान सांसद प्रतिनिधियों के साथ जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से मिलकर दोषी लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की। इस मौके पर जहानाबाद विधायक कृष्ण मोहन उर्फ सूदय यादव, गुरारू विधायक विनय कुमार, कुर्था विधायक बागी कुमार वर्मा,अरवल विधायक महानंद सिंह मौजूद थे|


इस मामले में राजद के प्रदेश सचिव रामाशीष उर्फ रंजन यादव सहित उसके बेटे और भाई को भी अभियुक्त बनाने की बात सामने आ रही है। जहानाबाद सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव ने आरोप लगाया है कि देर रात पुलिस राजद कार्यकर्ता के घर छापेमारी करने गई। इस दौरान जमकर पुलिसिया दमन किया गया। पुलिस के द्वारा दरवाजा तोड़ कर परिवार वाले को मारपीट की गई। घर में रखे सामान तहस-नहस किया गया।


उन्होंने कहा कि जानबूझकर राजद कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस दमन कर रही है, यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की गई पुलिस के द्वारा प्रताड़ित किया गया। छापेमारी करने गई पुलिस के द्वारा महिलाओं के साथ भी मारपीट की गई। सांसद ने कहा कि पुलिसिया दमन राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं का मनोबल तोड़ नहीं सकती है। 


सांसद ने कहा कि राजद कार्यकर्ताओं की लड़ाई को सड़क से सदन तक ले जाएंगे साथ ही सांसद ने कहा पुलिस को किसी के इशारे पर काम नहीं करना चाहिए, सता बदलती रहती है। वही इस मामले में पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार भील ने बताया दो एफआईआर दर्ज की गई है। मामले में 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

फर्स्ट बिहार के लिए अरवल से मृत्युंजय की रिपोर्ट..