ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Police Academy : बिहार पुलिस अकादमी में 2023 बैच के 1218 दरोगाओं का दीक्षांत परेड समारोह आज, महिलाओं की ऐतिहासिक भागीदारी bihar school time table : बिहार के सभी सरकारी स्कूलों की बदली समय सारणी, अब सुबह इस समय से शाम 4 बजे तक चलेगा स्कूल Bihar weather update : बिहार में अगले 48 घंटे तक बदला रहेगा मौसम का मिजाज, 24 जिलों में घने कोहरे की चेतावनी मुजफ्फरपुर में शिक्षक को पॉक्सो के तहत 3 साल की सजा, 6 वर्षीय बच्ची से बैड टच करने का था आरोप किशनगंज आवासीय विद्यालय में फूड पॉइजनिंग: 16 छात्राएं बीमार, एक की हालत नाज़ुक पटना में साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़: 25 मोबाइल-लैपटॉप के साथ 4 अपराधी गिरफ्तार बिहार के गृह मंत्री ने कर दिया बड़ा ऐलान, कहा..लालू की प्रॉपर्टी सीज कर गरीब बच्चों के लिए खोलेंगे स्कूल मुजफ्फरपुर में बड़ी कार्रवाई: पोखरेरा टोल प्लाजा से 11 कार्टन अवैध शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार पटना में धूमधाम के साथ मनाया गया TCH EDUSERV का स्थापना दिवस, स्कॉलरशिप योजना की हुई घोषणा पटना में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल: कदमकुआं–कोतवाली–गांधी मैदान सहित कई थानों के थानाध्यक्ष बदले, देखिये पूरी लिस्ट

अरवल में गिरफ्तार राजद कार्यकर्ताओं के परिजनों से मिले जहानाबाद सांसद, सुरेंद्र यादव ने की दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग

अरवल में गिरफ्तार राजद कार्यकर्ताओं के परिजनों से मिले जहानाबाद सांसद, सुरेंद्र यादव ने की दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग

03-Dec-2024 10:38 PM

By mritunjay

ARWAL: अरवल जिले के करपी थाना क्षेत्र के करवा हुंकार गाँव में बीते 29 नवंबर की देर रात पैक्स चुनाव के दौरान हुए विवाद को लेकर जहानाबाद सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव राजद के प्रदेश सचिव रामाशीष सिंह रंजन के परिजनों से मुलाकात की। सासंद ने मिलकर राजद नेता के परिजनों के साथ पुलिसिया क्रूरता की जानकारी ली।


अरवल में पैक्स चुनाव के दौरान मतदान केंद्र पर आपसी झड़प और मारपीट के मामले में पुलिस ने जिले के करपी थाना क्षेत्र के करवा गांव में छापेमारी कर 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के द्वारा दो अलग-अलग मामले दर्ज कर कार्रवाई की गई है। इस मामले पर उन्होंने कहा कि राजद कार्यकर्ताओं को पुलिस कस्टडी में मारपीट और बर्बरता करने वाले पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। सांसद ने कहा कि पुलिस किसी के बहकावे में काम कर रही है। पुलिस को निष्पक्ष रूप से काम करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सता बदलती रहती है।


उन्होंने कहा कि राजद कार्यकर्ताओं के घरों का सामान तोड़ना, गिरफ्तार कर कार्यकर्ताओं को टॉर्चर करना कही से उचित नहीं है। पुलिस जानबूझकर राजद कार्यकर्ताओं का दमन कर रही है। इस दौरान सांसद प्रतिनिधियों के साथ जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से मिलकर दोषी लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की। इस मौके पर जहानाबाद विधायक कृष्ण मोहन उर्फ सूदय यादव, गुरारू विधायक विनय कुमार, कुर्था विधायक बागी कुमार वर्मा,अरवल विधायक महानंद सिंह मौजूद थे|


इस मामले में राजद के प्रदेश सचिव रामाशीष उर्फ रंजन यादव सहित उसके बेटे और भाई को भी अभियुक्त बनाने की बात सामने आ रही है। जहानाबाद सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव ने आरोप लगाया है कि देर रात पुलिस राजद कार्यकर्ता के घर छापेमारी करने गई। इस दौरान जमकर पुलिसिया दमन किया गया। पुलिस के द्वारा दरवाजा तोड़ कर परिवार वाले को मारपीट की गई। घर में रखे सामान तहस-नहस किया गया।


उन्होंने कहा कि जानबूझकर राजद कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस दमन कर रही है, यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की गई पुलिस के द्वारा प्रताड़ित किया गया। छापेमारी करने गई पुलिस के द्वारा महिलाओं के साथ भी मारपीट की गई। सांसद ने कहा कि पुलिसिया दमन राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं का मनोबल तोड़ नहीं सकती है। 


सांसद ने कहा कि राजद कार्यकर्ताओं की लड़ाई को सड़क से सदन तक ले जाएंगे साथ ही सांसद ने कहा पुलिस को किसी के इशारे पर काम नहीं करना चाहिए, सता बदलती रहती है। वही इस मामले में पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार भील ने बताया दो एफआईआर दर्ज की गई है। मामले में 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

फर्स्ट बिहार के लिए अरवल से मृत्युंजय की रिपोर्ट..