गोल एजुकेशन विलेज में "हाउ टू क्रैक नीट" सेमिनार, मेडिकल की तैयारी कर रहे सैकड़ों छात्रों ने लिया भाग Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश सुमित सिंह हत्याकांड: राजद नेता रामबाबू सिंह ने राजपूत महापंचायत के आंदोलन को दिया समर्थन बड़हरा से अजय सिंह की पहल पर अयोध्या के लिए रवाना हुआ 15वां जत्था, अब तक 2700 श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन BPSC PT Exam: 71वीं BPSC प्रारंभिक परीक्षा को लेकर कटिहार जिला प्रशासन ने कसी कमर, तैयारियों की हुई समीक्षा BPSC PT Exam: 71वीं BPSC प्रारंभिक परीक्षा को लेकर कटिहार जिला प्रशासन ने कसी कमर, तैयारियों की हुई समीक्षा Bihar Crime News: बिहार में पैक्स अध्यक्ष की संदिग्ध हालात में मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका; शक के घेरे में छोटा भाई Bihar Crime News: बिहार में पैक्स अध्यक्ष की संदिग्ध हालात में मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका; शक के घेरे में छोटा भाई Bihar News: बिहार में गड़बड़ी करने वाले PDS दुकानदारों के खिलाफ होगा एक्शन, सरकार ने जारी किया आदेश
16-Feb-2022 01:28 PM
ARWAL : बिहार में शादी समारोह और अन्य कार्यक्रमों में हर्ष फायरिंग की बात कोई नई नहीं है। आए दिन इस तरह के मामले सामने आते रहे हैं। हर्ष फायरिंग में अबतक कई लोगों की मौत भी हो चुकी है बावजूद इसके इस तरह की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला अरवल का है, जहां शादी समारोह में हुई हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगने से दुल्हन की भाभी की मौत हो गई और देखते ही देकते शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। आनन-फानन में शादी संपन्न कराने के बाद सभी घर वाले फरार हो गए।
बताया जा रहा है कि कलेर थाना क्षेत्र स्थित कलेर गांव में कमलेश चौधरी के घर बेटी की बारात आई थी और जयमाला का कार्यक्रम चल रहा था। जैसे ही वर-वधू ने एक दूसरे के गले में माला डाला, मौके पर मौजूद एक रिश्तेदार ने गोली चला दी। गोली दुल्हन की भाभी सावित्री देवी के सिर में जा लगी। आनन-फानन में सावित्री देवी को इलाज के लिए कलेर पीएचसी में भर्ती कराया गया। सावित्री की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया लेकिन सदर अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
सावित्री देवी की मौत की खबर मिलते ही शादी समारोह में अफरा-तफरी मच गई। आनन फानन में शादी संपन्न कराने के बाद रात को करीब एक बजे लड़की की विदाई भी कर दी गयी। विदाई के बाद सभी घर वाले गांव छोड़कर फरार हो गए। वहीं सावित्री देवी की मौत के बाद परिजन उसका शव लेकर फरार हो गये। बुधवार की सुबह घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली और सावित्री देवी के शव की तलाश शुरू कर दी है।
पूरे मामले पर एसपी राजीव रंजन ने कहा कि फिलहाल फायरिंग की सूचना नहीं मिली है, लेकिन एक महिला की मौत का मामला सामने आया है। फिलहाल शव की बरामदगी नहीं हो सकी है। इस संबंध में परिजनों द्वारा कलेर थाने में केस दर्ज नहीं कराया गया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच चल रही है और जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।