ब्रेकिंग न्यूज़

IRCTC घोटाला मामला: चुनाव प्रचार के बीच लालू परिवार की मुश्किलें बढ़ीं, राउज एवेन्यू कोर्ट में सीबीआई ने दी कड़ी दलील, कहा- 'चुनाव प्रचार और केस दोनों संभालना मुश्किल' छठ पूजा पर चिराग पासवान ने सूर्य को अर्घ्य देकर मांगी बिहार की खुशहाली, कहा– छठी मैया ने बिना मांगे ही बहुत कुछ दिया Bihar Election 2025 : अब QR कोड से मिलेगी बूथ की पूरी जानकारी, चुनाव आयोग की नई सुविधा से वोटर्स को मिलेगी राहत महागठबंधन का घोषणा पत्र आज होग जारी: हर परिवार को सरकारी नौकरी, महिलाओं के लिए ‘माई-बहिन मान योजना’ से लेकर पंचायत प्रतिनिधियों तक के लिए बड़े वादे Bihar News: चार शिक्षक निलंबित, राजनीतिक गतिविधियों और आचार संहिता उल्लंघन पर प्रशासन की सख्त कार्रवाई छठ महापर्व संपन्न: उगते सूर्य को अर्घ्य देकर व्रतियों ने किया पारण, सुख-समृद्धि और संतान की रक्षा की कामना लोक आस्था का महापर्व छठ का तीसरा दिन, समाजसेवी अजय सिंह ने परिवार के साथ डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य बगहा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: धनहा और भितहा में अवैध हथियार बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार लोक आस्था का महापर्व छठ: युवा चेतना के सुप्रीमो ने व्रतियों के बीच बांटी साड़ी और सूप, कहा-छठ सामाजिक न्याय का प्रतीक BIHAR NEWS: मोकामा में गंगा नदी फिर बनी मौत का कुंड : छठ पूजा का जल लेने गया किशोर डूबा, पिछले तीन साल में सौ से अधिक लोग गंवा चुके जान

आरा में हथियारबंद बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर को मारी गोली, हालत गंभीर

आरा में हथियारबंद बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर को मारी गोली, हालत गंभीर

15-Dec-2022 09:44 PM

By RAKESH KUMAR

ARRAH: आरा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमीरा गांव स्थित बांध पर हथियारबंद बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर को गोली मार दी। जख्मी प्रॉपर्टी डीलर को गोली बाएं हाथ में एवं बाएं पैर में घुटने के पास लगी है। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसके बाद परिजन द्वारा उसे इलाज के लिए आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज कराया जा रहा है। 


जानकारी के अनुसार जख्मी युवक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पिपरहियां गांव वार्ड नंबर 1 निवासी राम ध्यान सिंह का 28 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र यादव है। वह पेशे से प्रॉपर्टी डीलर है, एवं जमीन खरीद बिक्री का काम करता है। इधर जख्मी प्रॉपर्टी डीलर धर्मेंद्र यादव ने बताया कि उसकी बहन का जमीन गांव में है। जिसको उसकी बहन का भैंसुर का लड़का बोल रहा था कि मैं उस जमीन को बेच दूंगा। जिसको लेकर जमीरा सरपंच के पास पंचायती दी हुई थी और उसने मारने की धमकी दी थी। 


गुरुवार को वह पटना के दानापुर स्थित एम्स के पास अपने दोस्त से मिलने गया था। गुरुवार की देर शाम जब वह बाइक से वापस अपने गांव लौट रहा था। उसी दौरान जमीरा गांव स्थित बांध के समीप दो बाइक सवार बदमाशों ने चलती बाइक पर उसे गोली मार दी। इसके बाद वे लोग फरार हो गए। जिसके बाद परिजन द्वारा उसे इलाज के लिए आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज कराया जा रहा है। 


वहीं दूसरी ओर जख्मी धर्मेंद्र यादव ने अपनी बहन के भैंसुर लड्डू के लड़के दिनेश पर गोली मारने का आरोप लगाया है। हालांकि पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है। वही इलाज कर रहे सर्जन चिकित्सक डॉक्टर विकास सिंह ने बताया कि जख्मी युवक को एक गोली बाएं हाथ में एवं एक गोली बाएं पैर में घुटने के नीचे लगी थी जो अंदर फांसी हुई थी। उसका ऑपरेशन कर बुलेट निकाल दिया गया है। अभी मरीज का बीपी और पल्स बिल्कुल स्टेबल है। लेकिन उसे अभी उसे ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा।