ब्रेकिंग न्यूज़

पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?

आरा में बंद रहेंगे सैलून, मिठाई और चाय की दुकानें, भोजपुर डीएम ने लिए 10 बड़े फैसले

आरा में बंद रहेंगे सैलून, मिठाई और चाय की दुकानें, भोजपुर डीएम ने लिए 10 बड़े फैसले

19-May-2020 07:14 PM

ARA : कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सरकार की ओर से कई बड़े फैसले लिए जा रहे हैं. लॉकडाउन के चौथे चरण में राज्य सरकारों और जिला प्रशासनिक  इकाइयों यानी कि जिला प्रशासन की टीम को भी कुछ फैसले लेने की अनुमति दी गई है. इसी कड़ी में भोजपुर डीएम ने दुकानों को खोलने को लेकर कई बड़े फैसले लिए हैं. डीएम ने जिले में कपड़ा की दुकानों को खोलने की सशर्त अनुमति दी है. लेकिन भोजपुर में मिठाई और चाय की दुकानों को बंद रखने का बड़ा फैसला लिया गया है.


सभी प्रखंड मुख्यालय रेड जोन घोषित -
भोजपुर डीएम रोशन कुशवाहा की ओर से जारी निर्देश के मुताबिक जिले के सभी प्रखंड मुख्यालय रेड जोन में घोषित किये गए हैं. जिला मुख्यालय को इससे बाहर रखा गया है. जिलाधिकारी ने कहा कि रेड जोन के इलाके को छोड़कर सभी क्षेत्र एक सामान माने जायेंगे. रेड जोन के इलाकों में सिर्फ वही दुकानें खुलेंगी इसकी इजाजत जिसकी इजाजत बिहार सरकार की ओर से दी गई है.


भोजपुर में ये सेवाएं बंद रहेंगी -
भोजपुर जिलाधिकारी ने स्कूल, कॉलेज, कोचिंग समेत तमाम शिक्षण संस्थानों को बंद रखने का आदेश दिया है. होटल, रेस्टोरेंट, सिनेमा हॉल, मॉल, जिम, सैलून और स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स बंद रहेंगे. मिठाई दुकान, चाय और नाश्ता की दुकानें बंद रहेंगी. जन समूह, धार्मिक संस्थान वर्जित रहेंगे. साईकिल रिक्शा, ऑटो रिक्शा, टैक्सी, कैब और बस आदि का परिचालन बंद रहेगा. पान, गुटका और तंबाकू आदि का सेवन बंद रहेगा.


1st Bihar पर जानिए भोजपुर डीएम के 10 बड़े फैसले -


1. कंटेनमेंट और रेड़ जोन को छोड़कर उपभोक्ता वस्तुओं और कपड़ा की दुकानें खुलेंगी.

2. सभी ग्राहकों के लिए अनिवार्य होगा कि वे अपने आवासीय क्षेत्र के निकट दुकानों से ही खरीदारी करेंगे.

3. दुकानों में दुकानदारों और ग्राहकों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा.

4. दुकानों के काउंटर पर दुकानदार साबुन और सैनिटाइजर भी अपने ग्राहकों के उपयोग के लिए निःशुल्क उपलब्ध रखेंगे.

5. बिक्री काउंटर पर सोशल डिस्टेंसिंग मानकों (2 गज की दूरी) का अनुपालन किया जायेगा.

6. सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित नहीं किए जाने पर दुकानदार के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए दुकान को तुरंत बंद करने की कार्रवाई की जाएगी.

7. सर्दी, खांसी के लक्षणों वाले किसी को भी काम करने या काउंटर के पास आने की अनुमति नहीं होगी.

8. दुकानदार अपने इच्छानुसार फोन पर आर्डर लेकर होम डिलीवरी की सुविधा सुनिश्चित करेंगे.

9. सप्ताह में सिर्फ 3 दिन, सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को ही दुकानें खुलेंगी, सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक ही खुलेंगी.

10. प्राइवेट संस्थाओं के व्यावहारिक और गैर-व्यावहारिक कार्यालयों में मात्र 33% कर्मियों के साथ खोलने अनुमति होगी.