Bihar News: चार शिक्षक निलंबित, राजनीतिक गतिविधियों और आचार संहिता उल्लंघन पर प्रशासन की सख्त कार्रवाई छठ महापर्व संपन्न: उगते सूर्य को अर्घ्य देकर व्रतियों ने किया पारण, सुख-समृद्धि और संतान की रक्षा की कामना लोक आस्था का महापर्व छठ का तीसरा दिन, समाजसेवी अजय सिंह ने परिवार के साथ डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य बगहा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: धनहा और भितहा में अवैध हथियार बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार लोक आस्था का महापर्व छठ: युवा चेतना के सुप्रीमो ने व्रतियों के बीच बांटी साड़ी और सूप, कहा-छठ सामाजिक न्याय का प्रतीक BIHAR NEWS: मोकामा में गंगा नदी फिर बनी मौत का कुंड : छठ पूजा का जल लेने गया किशोर डूबा, पिछले तीन साल में सौ से अधिक लोग गंवा चुके जान Election Commission : चुनाव आयोग आज SIR को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। देशभर में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की घोषणा, अगले हफ्ते से प्रक्रिया शुरू होगी। Bihar News : गैस सिलेंडर लीक से लगी आग, छठ पूजा की तैयारी कर रही दो महिलाएं समेत तीन लोग झुलसे Bihar Election 2025 : तेजस्वी और राहुल से आगे निकले CM नीतीश कुमार, बढ़ सकती है महागठबंधन की टेंशन; आधी आबादी को लेकर तैयार हुआ ख़ास प्लान Bihar politics scandal : राजद नेता का बार डांसर संग अश्लील वीडियो वायरल, बोले– "सलमान खान भी डांस करते हैं, हमने कौन सा ग़लत किया"
28-May-2020 02:01 PM
ARA : कोरोना का संक्रमण बिहार में काफी तेजी से बढ़ रहा है. हालांकि भोजपुर जिले के लिए एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है. आरा में डीएम रोशन कुशवाहा ने लगभग एक दर्जन इलाकों को कंटेनमेंट जोन एरिया से बाहर कर दिया है. यानी कि अब ये इलाके सेफ या सामान्य जोन की श्रेणी में शामिल हो गए हैं.
भोजपुर में 29 मरीज स्वस्थ
भोजपुर के लोगों के लिए एक बड़ी राहत की खबर बीते दिन बुधवार को सामने आई थी. जिले के आधा दर्जन और मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो गए. इसके साथ ही जिले में अब ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 29 हो गई है. एक महिला सिपाही समेत कोरोना पॉजिटिव पाए गए छह लोगों को आइसोलेशन वार्ड से कल छुट्टी मिली थी. स्वस्थ होने वालों में पांच प्रवासी मजदूर शामिल हैं.
आरा में 23 कोरोना केस एक्टिव
भोजपुर कई इलाकों से अब तक 52 मरीज सामने आये हैं. जिसमें से 29 लोग ठीक हो गए हैं. लिहाजा अभी भी इस जिले में 23 कोरोना केस एक्टिव हैं. गुरूवार को भोजपुर डीएम रोशन कुशवाहा की ओर से लोगों के लिए एक खुशखबरी दी गई. डीएम ने उन इलाकों को सेफ या सामान्य जोन में शामिल किया, जिन कंटेनमेंट जोन से पिछले 28 दिनों से कोई भी मरीज सामने नहीं आये हैं. दरअसल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से यह मापदंड तय किया गया है कि जिन कंटेनमेंट जोन से लगातार 4 हफ्ते से कोई नया मामला सामने नहीं आता है, उसे सामान्य जोन की श्रेणी में शामिल किया जायेगा.
ये इलाके हुए कोरोना फ्री
भोजपुर डीएम ने बताया कि गांगी पुल, वधावातपुर लख, धरहरा, बिंदटोली, धरहरा पुल, बलीगंज, रामगढ़िया, शीशमहल, सिंडिकेट, मीरगंज और जमालपुर में वार्ड नंबर 12 के तीन किलोमीटर की परिधि वाले एरिया को कंटेनमेंट जोन से बाहर कर दिया गया है. जिलाधिकारी के मुताबिक आरा गांगी पुल से गांगी बांध होते हुए बिंदटोली मोड़, मरुतिनगर लकड़िया पुल, सिंगही, आरा-सिन्हा रोड स्थित पेट्रोल पंप तक के क्षेत्र को सेफ या सामान्य जोन की श्रेणी में शामिल किया गया है.
