बिहार स्वास्थ्य विभाग में बड़ी प्रोन्नति: 1,222 डॉक्टरों को ACP–DACP लाभ, सूची वेबसाइट पर जारी गोपालगंज में बुलडोजर एक्शन: सड़कों को कराया गया अतिक्रमण मुक्त Traffic Challan: मनमाने ढंग से काटे जा रहे ट्रैफिक चालान के खिलाफ HC में याचिका दायर, पटना हाई कोर्ट ने बिहार सरकार से मांगा जवाब Traffic Challan: मनमाने ढंग से काटे जा रहे ट्रैफिक चालान के खिलाफ HC में याचिका दायर, पटना हाई कोर्ट ने बिहार सरकार से मांगा जवाब Patna School News: खतरे में पटना के 67 प्राइवेट स्कूलों का रजिस्ट्रेशन, जिला शिक्षा पदाधिकारी ने दिए जांच के दिए आदेश Patna School News: खतरे में पटना के 67 प्राइवेट स्कूलों का रजिस्ट्रेशन, जिला शिक्षा पदाधिकारी ने दिए जांच के दिए आदेश BPSC 70वीं मेंस परीक्षा का रिजल्ट जारी, 5,401 अभ्यर्थी हुए सफल BIG BREAKING: नितिन नबीन के इस्तीफे के बाद दिलीप जायसवाल और विजय कुमार सिन्हा को मिली बड़ी जिम्मेदारी Bihar Crime News: DIG के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठगी, पुलिस ने साइबर क्रिमिनल को राजस्थान से किया अरेस्ट Bihar Crime News: DIG के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठगी, पुलिस ने साइबर क्रिमिनल को राजस्थान से किया अरेस्ट
30-Aug-2022 03:52 PM
PATNA : बिहार में तेजी से बढ़ रहे अपराध को लेकर विपक्षी दल बीजेपी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है। नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने अपराध के मुद्दे पर सरकार को पूरी तरह से विफल करार दिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि नीतीश कुमार अपराधियों और भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देते हैं, पहले बिहार तो संभाल लें उसके बाद देश संभालने की बात करें।
नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि हाल के दिनों में पूरे बिहार में अपराधियों का मनोबल चरम पर पहुंच गया है। अपराधियों का मनोबल बढ़ने का कारण है कि सरकार में ही उनके संरक्षक बैठे हुए हैं। भ्रष्टाचारी और अपराधी जब-जब सत्ता में भागीदार बने हैं तब तब अपराधियों का मनोबल बढ़ा है। अपराधियों और भ्रष्टाचारियों को संरक्षित कर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जीरो टॉलरेंश का बात कह जनता को बरगला रहे हैं। नीतीश ने अपनी महत्वाकांक्षा को पूरा करने के लिए बिहार को फिर उस जगह पर पहुंचा दिया जहां से वह चला था।
विजय सिन्हा ने कहा कि नीतीश कुमार ने कभी भी विपक्ष की भूमिका नहीं निभाई और उस अराजकता को नजदीक से नहीं देखा, दिल्ली से आकर बिहार की सत्ता पर काबिज हुए थे। उन्होंने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था की बद से बदतर स्थिति होती जा रही है। पटना समेत बिहार के सभी जिलों में आपराधिक वारदातों में बेतहाशा वृद्धि के कारण लोगों में दहशत का माहौल है। यह माहौल किसी भी हाल में बिहार के लोगों के लिए ठीक नहीं है, सरकार को उसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
वहीं नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री पद की दावेदारी पर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार पर्दे के पीछे से क्यों केंद्र की राजनीत में जाने की बात करते हैं। बिहार के लोगों के उन लोगों के सुपूर्द कर दें जो ठंडा करने की बात कहते हैं। उन्होंने कहा कि ठंडा करने की बात कहने वालों को एक साल के भीतर बिहार की जनता ठंडा कर देगी। नीतीश कुमार जहां दौरा करना है करें लेकिन पहले बिहार को तो संभाल लें। बिहार को बदहाली में धकेलकर देश को संभालने का सपना देख रहे हैं, जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी।