स्वामी सहजानंद सरस्वती की जयंती: युवा चेतना सुप्रीमो रोहित कुमार सिंह ने समारोह का किया उद्घाटन BJP दफ्तर में आपस में भिड़े भाजपा कार्यकर्ता, जमकर चले लात-घूंसे, पार्टी ने लिया एक्शन पटना में चलती स्कॉर्पियों में लगी भीषण आग, बीच सड़क पर धू-धूकर कर जली कार 28 फरवरी को पटना के गांधी मैदान में HAM का दलित समागम, मंत्री संतोष सुमन ने तैयारियों का लिया जायजा success story: 8 वीं पास महिला ने घर से शुरू किया बिजनेस, चंद महीनों में ही कमाने लगी लाखों रुपए पार्टी के दौरान दो दोस्तों के बीच बिगड़ गई बात, एक ने दूसरे का कान काट कर खाया; जानिए.. पूरा मामला Bihar Road Accident: दो बाइक की टक्कर में एक की मौत, दो की हालत नाजुक, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम हंगामा Bihar cabinet expantion: बदनाम ठेकेदार 'एसपी सिंगला' के खिलाफ कार्रवाई शुरू हुई औऱ 3 दिन में 'मंत्री' बदल गए, नीतीश सरकार में चल क्या रहा है ? NEET 2025 की तैयारी पर GOAL में विशेष सेमिनार, बिपिन सिंह ने कहा..छात्रों के लिए दो माह महत्वपूर्ण मोतिहारी में महिला तस्कर गिरफ्तार, भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप और नशीली टैबलेट बरामद
24-Dec-2022 01:55 PM
BHAGALPUR: बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी ने बीते दिनों पुलिस अधिकारियों को संबोधित करते हुए यह कहा था कि आप अपराधियों को दौड़ाइये नहीं तो वो आपकों दौड़ाएगा। अपराधियों को बैठने नहीं दें नहीं तो वो खुराफात करेगा। भागलपुर में डीजीपी साहब की कही गयी यह बातें चरितार्थ होती दिखी। जहां वाहन जांच के दौरान शराब तस्करों ने पुलिस को कुचलने का प्रयास किया। इससे पता चलता है कि बिहार में शराब तस्करों का मनोबल कितना बढ़ा हुआ है। आम जनता की बात तो दूर वे पुलिस को भी कुछ नहीं समझ रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार भागलपुर के सन्हौली मोड़ के पास पुलिस टीम वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान पुलिस की नजर एक स्कॉर्पियो पर गयी। जिस पर पुलिस के निशान वाला नंबर प्लेट लगा हुआ था। स्कॉर्पियों पर लाल और ब्लू रंग के नंबर प्लेट पर सफेद अक्षरों में BR06PC1742 लिखा हुआ था। जब पुलिस ने स्कॉर्पियो को रोकना चाहा तो उस पर सवार लोगों ने पुलिस की टीम को कुचलने की कोशिश की। हालांकि इस दौरान कई पुलिस जवान बाल-बाल बच गये। जब पुलिस ने पीछा किया तो सभी गाड़ी छोड़कर फरार हो गये। पुलिस ने स्कॉर्पियो से 430 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया है।
शराब के अवैध धंधेबाजों के खिलाफ लगातार छापेमारी के बावजूद शराबबंदी वाले राज्य बिहार में शराब तस्कर अब भी अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। पुलिस की आंख में धूल झोककर बेखौफ धंधेबाज शराब की तस्करी में लगे हैं। ताजा मामला भागलपुर में सामने आया है जहां पुलिस की नंबर प्लेट लगाकर शराब की तस्करी की जा रही थी। स्कॉर्पियो में शराब की बड़ी खेप को देख पुलिस भी दंग रह गयी। शराब की यह खेप कहां से लाई गयी थी और इसे कहां ले जाया जा रहा था। इन सभी बातों का पता लगाने में पुलिस जुटी है।
शराब तस्करों का मनोबल बिहार में इतना बढ़ गया है कि अब वे पुलिस को देखना नहीं चाह रहे है। स्कॉर्पियो से पुलिस को कुचलने की कोशिश भागलपुर में की गयी। शराब तस्करों की इस करतूत के बाद भी यदि पुलिस चुप बैठी तो अपराधी इसी तरह से अपराध करते रहेंगे पुलिस को दौड़ाते रहेंगे। जरूरी है ऐसे अपराधियों को दौड़ाने की..उन्हें गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डालने की। कानूनी प्रक्रिया के तहत उन्हें सजा दिलाने की ताकि फिर कोई अपराधी इस तरह की हिमाकत ना कर सके। अपराधियों में पुलिस का डर बना रहे। जब तक ऐसा नहीं होगा अपराधी अपनी आदतों से बाज नहीं आएंगे।