ब्रेकिंग न्यूज़

मुंगेर में चुनाव से पहले 1.72 किलो चांदी जब्त, फ्लाइंग स्क्वॉड टीम की बड़ी कार्रवाई मोतिहारी में चिकन पार्टी के बहाने युवक की हत्या, नेपाल से दो आरोपी गिरफ्तार मुंगेर में चुनाव से पहले अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 15 निर्मित और 8 अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार जमुई में हाई-वोल्टेज ड्रामा: 80 दिन से फरार पति प्रेमिका संग घर लौटा, पहली पत्नी ने थाने में दर्ज करायी शिकायत BIHAR NEWS : रुपए के लेन-देन में महिला के सिर में मारी गोली, शव को सड़क किनारे खेत में फेंका BIHAR NEWS : सुपौल में नदी में नहाते समय किशोरी की दर्दनाक मौत, मातम का माहौल Bihar Assembly Elections : मांझी का सीट हुआ लॉक,फाइनल कर वापस लौट रहे पटना ;जल्द जारी होगा कैंडिडेट का नाम Bihar Politics OTT Series: 'बिहार से हैं क्रोमोसोम में राजनीति हैं ...', जानिए बिहार की पॉलिटिक्स को समझने के लिए क्यों देखना चाहिए यह सीरीज; क्या है खास BIHAR ELECTION : 20 रुपए में एक रसगुल्ला तो पुड़ी-सब्जी के लिए 30 रुपए हुआ तय; चुनाव आयोग ने तय कर रखा है प्रत्याशियों के खर्च की दरें Diwali 2025: दूर कर लें कंफ्यूजन! 20 या 21 अक्टूबर कब है दीपावली? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा का सही समय

अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे शराब तस्कर, अब तो पुलिस पर कर रहे हमला

अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे शराब तस्कर, अब तो पुलिस पर कर रहे हमला

24-Dec-2022 01:55 PM

BHAGALPUR: बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी ने बीते दिनों पुलिस अधिकारियों को संबोधित करते हुए यह कहा था कि आप अपराधियों को दौड़ाइये नहीं तो वो आपकों दौड़ाएगा। अपराधियों को बैठने नहीं दें नहीं तो वो खुराफात करेगा। भागलपुर में डीजीपी साहब की कही गयी यह बातें चरितार्थ होती दिखी। जहां वाहन जांच के दौरान शराब तस्करों ने पुलिस को कुचलने का प्रयास किया। इससे पता चलता है कि बिहार में शराब तस्करों का मनोबल कितना बढ़ा हुआ है। आम जनता की बात तो दूर वे पुलिस को भी कुछ नहीं समझ रहे हैं। 


मिली जानकारी के अनुसार भागलपुर के सन्हौली मोड़ के पास पुलिस टीम वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान पुलिस की नजर एक स्कॉर्पियो पर गयी। जिस पर पुलिस के निशान वाला नंबर प्लेट लगा हुआ था। स्कॉर्पियों पर लाल और ब्लू रंग के नंबर प्लेट पर सफेद अक्षरों में BR06PC1742 लिखा हुआ था। जब पुलिस ने स्कॉर्पियो को रोकना चाहा तो उस पर सवार लोगों ने पुलिस की टीम को कुचलने की कोशिश की। हालांकि इस दौरान कई पुलिस जवान बाल-बाल बच गये। जब पुलिस ने पीछा किया तो सभी गाड़ी छोड़कर फरार हो गये। पुलिस ने स्कॉर्पियो से 430 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया है। 


शराब के अवैध धंधेबाजों के खिलाफ लगातार छापेमारी के बावजूद शराबबंदी वाले राज्य बिहार में शराब तस्कर अब भी अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। पुलिस की आंख में धूल झोककर बेखौफ धंधेबाज शराब की तस्करी में लगे हैं। ताजा मामला भागलपुर में सामने आया है जहां पुलिस की नंबर प्लेट लगाकर शराब की तस्करी की जा रही थी। स्कॉर्पियो में शराब की बड़ी खेप को देख पुलिस भी दंग रह गयी। शराब की यह खेप कहां से लाई गयी थी और इसे कहां ले जाया जा रहा था। इन सभी बातों का पता लगाने में पुलिस जुटी है। 


शराब तस्करों का मनोबल बिहार में इतना बढ़ गया है कि अब वे पुलिस को देखना नहीं चाह रहे है। स्कॉर्पियो से पुलिस को कुचलने की कोशिश भागलपुर में की गयी। शराब तस्करों की इस करतूत के बाद भी यदि पुलिस चुप बैठी तो अपराधी इसी तरह से अपराध करते रहेंगे पुलिस को दौड़ाते रहेंगे। जरूरी है ऐसे अपराधियों को दौड़ाने की..उन्हें गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डालने की। कानूनी प्रक्रिया के तहत उन्हें सजा दिलाने की ताकि फिर कोई अपराधी इस तरह की हिमाकत ना कर सके। अपराधियों में पुलिस का डर बना रहे। जब तक ऐसा नहीं होगा अपराधी अपनी आदतों से बाज नहीं आएंगे।