ब्रेकिंग न्यूज़

New Year 2026: 1 जनवरी 2026 से होने जा रहे यह बड़े बदलाव, जानिए.. आपकी जेब पर क्या होगा असर? New Year 2026: 1 जनवरी 2026 से होने जा रहे यह बड़े बदलाव, जानिए.. आपकी जेब पर क्या होगा असर? Bihar electricity : बिहार में मुफ्त बिजली के बाद बढ़ी साइबर ठगी, विभाग ने जारी किया टोल फ्री नंबर;जानिए क्या मिलेगा फायदा Bihar politics update : बेटा के सामने बाप का सरेंडर ! राज्यसभा सीट की डिमांड पर मांझी बोलें - यह आपस की बात है, आपके सामने चर्चा नहीं... Bihar Bhumi: बिहार में दाखिल–खारिज की नई व्यवस्था लागू, सिर्फ एक आवेदन और पूरे परिवार की समस्या होगी दूर; भूमि विवाद के मामले होंगे खत्म Bihar Bhumi: बिहार में दाखिल–खारिज की नई व्यवस्था लागू, सिर्फ एक आवेदन और पूरे परिवार की समस्या होगी दूर; भूमि विवाद के मामले होंगे खत्म Bihar Crime News: थावे के बाद अब बिहार के इस काली मंदिर में चोरी, माता की मूर्ति से 7 आंखें निकाल ले गए चोर; लोगों में भारी गुस्सा Patna Missing Case : शादी के 23 दिन बाद कृषि विभाग की अफसर हुई लापता, पुलिस कई एंगल से कर रही जांच Patna News: पटना में PMCH की नर्सों का जोरदार प्रदर्शन, वेतन कटौती को लेकर भारी नाराजगी; हड़ताल पर जाने की चेतावनी Patna News: पटना में PMCH की नर्सों का जोरदार प्रदर्शन, वेतन कटौती को लेकर भारी नाराजगी; हड़ताल पर जाने की चेतावनी

अंतिम समय तक निभाया साथ: पत्नी की मौत के बाद पति ने तोड़ा दम, एक साथ उठी दोनों की अर्थी

अंतिम समय तक निभाया साथ: पत्नी की मौत के बाद पति ने तोड़ा दम, एक साथ उठी दोनों की अर्थी

20-Jun-2023 07:00 PM

By RANJAN

ROHTAS: कहते हैं कि प्रेम सास्वत होता है। खासकर पति-पत्नी के बीच संबंधों के तार अगर जुड़े होते हैं तो वह अंतिम समय तक साथ रहते हैं। ऐसा ही मामला एक बिहार के रोहतास जिले से सामने आई हैं। जहां करगहर के बकसरा पंचायत के तेंदुनी में सेवानिवृत्त शिक्षक लल्लन पांडे की पत्नी 60 वर्षीय सामदेयी देवी का निधन हो गया था। जैसे ही अपनी पत्नी के निधन की सूचना ललन पांडेय को लगी। वह बदहवास हो गए और दौड़ते दौड़ते अपनी मृत पत्नी के पास पहुंच गये।


अपनी पत्नी का मृत चेहरा देखकर वह गहरे सदमे में चले गए। इसी ललन पांडेय बेहोश हो गए और मूर्छित होकर आंगन में ही गिर पड़े। लोग उनके चेहरे पर पानी की छिंटने लगे लेकिन वो उठने का नाम नहीं ले रहे थे। जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें परिजन अस्पताल ले जाने लगे लेकिन तब तक पत्नी की लाश के पास ही उन्होंने दम तोड़ दिया। बुजुर्ग पत्नी के मौत का सदमा ललन पांडेय बर्दाश्त नहीं कर सके और उनकी मौत हो गयी। जिसके बाद घर से एक साथ दोनों पति पत्नी की अर्थी उठी। 


एक ही साथ पति-पत्नी की अर्थी उठते देख पूरा गांव सन्न रह गया. अपनी पत्नी के वियोग में सेवानिवृत्त शिक्षक की मौत की खबर जंगल की आग की तरह पूरे गांव में फैल गई. देखते-देखते आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए. सभी के मुंह से दंपति के आपसी प्रेम की चर्चा होने लगी. जीते जी तो साथ निभाया, लेकिन मरने के बाद भी पत्नी के साथ खुद प्राण त्याग परलोक सिधार जाने पर ललन पांडेय की चर्चा हो रही है. 


इन दोनों को जानने वाले कहते हैं कि दंपति के बीच दोस्ती सा रिश्ता था. दोनों एक दूसरे के साथ मित्रवत व्यवहार करते थे. एक दूसरे के दुख को देख कर दुखी होते थे तथा घर में कोई खुशियां आती तो दोनों साथ मिलकर खुश भी होते थे. लेकिन जब पत्नी स्वर्ग सिधार गई, तो पति ललन पांडे सदमा बर्दाश्त नहीं कर सके और पत्नी की के निधन के उपरांत खुद भी दम तोड़ दिया.


वाराणसी में एक साथ एक ही अर्थी पर हुई अंत्येष्टि


मृतक दंपति को गांव में कंधा देने के लिए होड़ मच गई. लोग दम्पति के प्रेम की मिसाल देते थकते नहीं दिखे. परिजनो के साथ भारी संख्या में ग्रामीण भी अंतिम यात्रा में शामिल हुए. बता दें कि दंपति का अंत्येष्टि उत्तर प्रदेश के वाराणसी में हुआ. जहां एक ही अर्थी पर दोनों का अंतिम संस्कार किया गया. इस दृश्य को देखकर सभी की आंखें नम हो गई. लेकिन जाते-जाते अपने पीछे प्रेम और समर्पण की एक लंबी कहानी छोड़ गए.