पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?
06-Apr-2022 07:25 PM
By SANT SAROJ
SUPAUL: लगातार बढ़ रहे अपराधिक घटना के बीच सुपौल पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने अंतरजिला लुटेरा गिरोह का खुलासा किया है। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 5 अपराधियों को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से 2 पिस्टल, 4 देसी कट्टा, 26 कारतूस, 3 मोबाइल और 3 बाइक बरामद किया गया है।
सुपौल एसपी डी.अमरकेश ने बताया कि एक व्यवसायी के साथ लूटपाट करने के लिए चार मोटरसाइकिल पर सवार 8 अपराधी हवाई चिमनी भट्ठा के पास इकट्ठा हुए थे जिसकी सूचना उन्हें मिली थी। सूचना मिलते ही वीरपुर एसडीपीओ पंकज मिश्रा के नेतृत्व में थानाध्यक्ष त्रिवेणीगंज,राघोपुर,पिपरा पुलिस को कार्रवाई का निर्देश दिया गया। पुलिस को देख अपराधी भागने लगे।
तभी तीन बाइक पर सवार चार अपराधियों को पकड़ लिया गया। जबकि एक बाइक सवार तीन अपराधीकर्मी मौके से फरार हो गया। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के लतौना निवासी कन्हैया उर्फ़ मुरारी चौधरी, बिरेन्द्र कुमार यादव, बभनगामा निवासी आशीष कुमार यादव और राघोपुर थाना क्षेत्र के धरहारा वार्ड नम्बर 10 निवासी अशोक कुमार यादव के रुप में हुई है।
गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर गम्हरिया थाना क्षेत्र से एक अपराधी निरंजन कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार पांचों अपराधियों के पास से 2 पिस्तौल, 4 देसी कट्टा, 26 कारतूस, एक खोखा, 3 मोबाइल औऱ 3 बाइक बरामद किया गया है। त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के लतौना से गिरफ्तार अपराधी कन्हैया उर्फ मुरारी चौधरी का अपराधिक इतिहास रहा है इनके विरुद्ध जिले के राघोपुर,पिपरा,मधेपुरा जिले के शंकरपुर औऱ सिंहेश्वर थाना में कुल 5 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
वहीं जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र से हथियार के साथ गिरफ्तार अपराधी निरंजन कुमार के विरुद्ध जिले के पिपरा थाना में दो आपराधिक मामले दर्ज हैं बताया कि इस लुटेरे गिरोह द्वारा सुपौल और मधेपुरा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में बाइक से घुम घुमकर सुनसान जगह पर लूटपाट हत्या जैसे संगीन अपराध को अंजाम दिया जाता था।अपराध कर्मियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि गनपगंज वाली रोड में एक गिट्टी बालू के व्यवसायी से लूट की घटना को अंजाम देने के लिए सभी इकट्ठा हुए थे। गिरफ्तार सभी अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।