Bagaha railway gate attack : रेलवे गेट पर हमला, गेटमैन को पीटकर किया बेहोश; दोषियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन Teacher Transfer 2026 : शिक्षकों को इस दिन तक मिल जाएंगे स्कूल, ट्रांसफ़र-पोस्टिंग को लेकर विभाग ने जारी किया नया अपडेट cigarette price hike India : 1 फरवरी से महंगे होंगे गुटखा, बीड़ी और सिगरेट, सरकार ने बढ़ाया टैक्स; अधिसूचना जारी Bihar healthcare : डॉक्टरों के लिए दवा पर्चे पर जेनेरिक नाम लिखना अनिवार्य, यह निर्देश भी हुआ जारी working women hostel Bihar : कामकाजी महिलाओं के लिए फ्री हॉस्टल शुरू, सिर्फ 3000 रुपये मासिक भोजन शुल्क; 50 बेड की क्षमता Bihar land acquisition : बिहार में जमीन मुआवजा समस्याओं का तुरंत समाधान, रैयत अब सप्ताह में दो दिन भू-अर्जन पदाधिकारी से कर सकते हैं संपर्क Patna encounter : पटना में सुबह -सुबह एनकाउंटर, पुलिस ने कुख्यात अपराधी मैनेजर राय को मारी गोली; हत्या और रंगदारी-लूट मामलों में था शामिल Patna High Court news : पटना हाईकोर्ट में नया चीफ जस्टिस, जस्टिस संगम कुमार साहू होगें मुख्य न्यायाधीश Patna municipal corporation : पटना में 26 प्रमुख सड़कों से आज से अतिक्रमण हटाने का विशेष अभियान शुरू; डीएम ने दी सख्त चेतावनी Bihar Vigilance Bureau : SDO, CDPO, मुखिया, मजिस्ट्रेट, फॉरेस्टर सहित 8 भ्रष्टाचारियों की 4.14 करोड़ की संपत्तियां होंगी जब्त, निगरानी ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई
18-May-2021 02:04 PM
DESK: एम्बुलेंस विवाद को लेकर सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी ने आज दिल्ली में प्रेस को संबोधित किया। सांसद राजीव प्रताप रूडी ने एम्बुलेंस मामले पर अपनी सफाई दी। पत्रकारों से बातचीत के दौरान सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि आज हालात ऐसा है कि मुझे सामने आकर सफाई देना पड़ रहा है। मेरा किसी से भी व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है। पप्पू यादव के आरोप पर कहा कि एम्बुलेंस मेरे घर में नहीं बल्कि सामुदायिक केंद्र में था और जिस जमीन का जिक्र किया गया वो सरकार के नाम से रजिस्ट्रड है। राजनीतिक अपराधी से लड़ना बेहद मुश्किल है। बड़े ही दुखी मन के साथ आज प्रेस वार्ता कर रहा हूं।
इस दौरान सांसद राजीव प्रताप रूडी ने जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव को निशाना साधा। रूडी ने बताया कि पप्पू यादव के खिलाफ 32 मामले दर्ज हैं। ऐसे में अपराधी यदि मंदिर में बैठ जाएं तो संत नहीं हो सकता।
राजनीति में 30 साल तक हमें काम करने का मौका मिला। मेरा पॉलिटिकल बैकग्राउंड रहा है। बिहार के मुख्यमंत्री खुद कहते है कि कानून का राज होना चाहिए मेरा भी यही मानना है। उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक अजीत सरकार हत्याकांड मामले में कांग्रेस के लोग पप्पू यादव के साथ हैं जबकि न्याय दिलाने के लिए वे पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं। पप्पू यादव ने बीस-बीस सालों से कई केसों को दबाकर रखा है। जिस पर न्यायालय संज्ञान ले रही है। 22 मार्च 2021 को उनके खिलाफ वारंट जारी किया गया। पप्पू यादव बीमार हैं इसलिए उन्हें उनके प्रति संवेदना भी है। रूडी ने कहा कि उनके बारे में बिना तथ्यों के सोशल मीडिया पर बातें रखी जा रही है। मैं कोई महिन्द्रा का डीलर नहीं, ना मेरे पास कोई शो रुम या एजेन्सी है। मैं कोई एम्बुलेंस की एजेन्सी नहीं चलाता।
सांसद राजीव प्रताप रूडी ने बताया कि भारत में सबसे बड़ा संगठित और व्यवस्थित एम्बुलेंस को उन्होंने संचालित किया। एम्बुलेंस का काम कई वर्षों से वे कर रहे हैं। रूडी ने बताया कि जिला एम्बुलेंस संचालन समिति के तहत एम्बुलेंस संचालित होता है जिसके अध्यक्ष डीडीसी होते है। पंचायतों में मुखिया की अहम भूमिका होती है। हमने कई मुखिया को एम्बुलेंस सौंपा।
रूडी का आरोप है कि जाप अध्यक्ष पप्पू यादव ने जनप्रतिनिधियों का अपमान किया है। जब हमने कहा था कि ड्राइवर के नहीं रहने के कारण एम्बुलेंस खड़े है। तब पप्पू यादव ने 40 ड्राइवर भेजे जाने की बात कही थी लेकिन हकीकत यह है कि कोई हमारे पास नहीं आया। हालांकि चौबीस घंटे तक यह समाचार चलता रहा। हमने पहले ही डीएम को चिट्ठी लिखकर एम्बुलेंस ड्राइवर की मांग की थी।
पप्पू यादव काम करने वालों पर ही उंगली उठाते हैं। कोई पूर्व सांसद किसी दूसरे सांसद के घर जबरदस्ती नहीं घुसता। पप्पू यादव को लगा कि इससे उन्हें ख्याति मिलेगी। कोरोना का कहर पूरे देश में जारी है। बुरा वक्त है लोगों को एक दूसरे की मदद करनी चाहिए। किसी तरह के आरोपों से बचना चाहिए। मेरे जीवन के अच्छे आठ दिन इस पूरे प्रकरण में खराब हुए। मैं बदनामी से नहीं डरता। बदनामी के पीछे कोई आधार हो तब ठीक रहता है। मैं जाप अध्यक्ष पप्पू यादव के स्वस्थ्य होने की कामना करता हूं।
रूडी ने बताया कि सभी एम्बुलेंस जीपीएस से लैश है। इसके संचालन को लेकर एक कंट्रोल रुम भी बनाए गये है। जहां चौबीस घंटे सेवा दी जाती है। पिछले छह महीने का रिकार्ड कंट्रोल रूम में उपलब्ध है। सांसद रूडी नियंत्रण केंद्र से गाड़ियों के हर मुवमेंट पर नजर रखी जाती है।
उन्होंने कहा कि गलतियां सबसे होती है पाश्चाताप करना चाहिए। किसी पर आरोप नहीं लगाने चाहिए। पप्पू यादव ने तो पीएम मोदी, यूपी के सीएम, बिहार के सीएम, स्वास्थ्य मंत्री सहित कई लोगों को निशाना बनाया। पप्पू यादव ने किसी को नहीं छोड़ा।