ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: मिथिलांचल-सीमांचल के श्रद्धालुओं के लिए देवघर जाना अब आसान, रेलवे ने की विशेष ट्रेनों की व्यवस्था Patna Crime News: पटना-नालंदा बॉर्डर के पास युवक का शव बरामद, हत्या कर डेड बॉडी फेंकने की आशंका Patna Crime News: पटना-नालंदा बॉर्डर के पास युवक का शव बरामद, हत्या कर डेड बॉडी फेंकने की आशंका Patna News: पटना में 2 दिन नहीं चलेंगे ऑटो और ई-रिक्शा, चालकों ने इस वजह से किया हड़ताल का ऐलान Bihar News: मोहर्रम जुलूस में कट्टा लहराकर हीरो बनना युवक को पड़ा भारी, पुलिस ने निकाली सारी हेकड़ी Bihar News: पटना हाईकोर्ट को मिलेंगे 2 नए जज, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की शिफारिश से हुआ नियुक्ति का रास्ता साफ Bihar Crime News: मुजफ्फरपुर में इंजीनियर को चाकू से गोदा, पत्नी और बच्चों के सामने उतारा मौत के घाट Bihar News: बिहार के लाल ने ढहा दिया अंग्रेजों का किला, गाँव में जश्न का माहौल Bihar News: हाजीपुर में तजिया जुलूस के दौरान जमकर हुई पत्थरबाजी, कई घायल Bihar Weather: राज्य में मानसून पड़ा सुस्त, अब बढ़ती गर्मी के लिए कस लें कमर; मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

ऐसे दोस्त से दुश्मन भला: पटना में गंगा में डूबने लगा युवक तो भाग खड़ा हुआ दोस्त, मोबाइल भी लेकर निकल भागा

ऐसे दोस्त से दुश्मन भला: पटना में गंगा में डूबने लगा युवक तो भाग खड़ा हुआ दोस्त, मोबाइल भी लेकर निकल भागा

03-Sep-2021 02:33 PM

PATNA : पटना में गंगा नदी के एनआईघाट पर हुए एक हादसे की पूरी खबर पढने के बाद आप भी कहेंगे कि ऐसे दोस्त से दुश्मन भला. गंगा नदी की धार में जब एक युवक फंस गया औऱ डूबने लगा तो साथ में तैर रहा दोस्त भाग खडा हुआ. हद देखिये वह पानी में डूब रहे अपने दोस्त का मोबाइल भी ले भागा. गंगा नदी में डूबे लड़के का कोई अता पता नही है लेकिन लोग कह रहे हैं कि अगर उसके दोस्त ने समय पर शोर मचाया होता तो शायद उसकी जान बच सकती थी.


NIT घाट पर हादसा
पटना के ही सैदपुर का रहने वाला नीरज कुमार अपने दोस्तों के साथ गंगा नदी के एनआईटी घाट पर नहाने गया था. गंगा नदी का जलस्तर इन दिनो बढा हुआ है. उसके किनारे घाट पर सजावट के लिए मीनार के जैसे गुंबद लगाये गये हैं. लडके उसी गुंबद से गंगा नदी में छलांग लगाते हैं. नीरज ने अपने दोस्त के साथ वहीं से गंगा नदी में छलांग लगा रहा था. इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया और उसका दोस्त नदी किनारे ही रह गया. गंगा नदी में गहरे पानी और तेज धार में नीरज फंस गया. वह डूबने लगा तो साथी पानी से निकला औऱ वहां से भाग निकला. 


उसने न घाट किनारे लोगों को खबर की और ना ही नीरज के परिजनों को सूचना दी. लिहाजा जब तक ये खबर लोगों तक पहुंची कि नीरज नदी में डूब गया है तब तक बहुत देर हो चुकी थी. स्थानीय लोग बता रहे हैं कि अगर किसी ने शोर मचाया होता तो घाट किनारे बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो काफी अच्छे तैराक हैं वे नदी में कूद पड़ते. गुरूवार की शाम ये घटना हुई. काफी देर बाद प्रशासन को खबर मिली तो एसडीआरएफ की टीम वहां भेजी गयी. गुरूवार को नीरज का कोई सुराग नहीं मिला. शुक्रवार को भी तलाश की जा रही है लेकिन कोई अता पता नहीं मिल रहा है. एसडीआरएफ की टीम ने एनआईटी घाट से गायघाट तक गंगा नदी में डेड बॉडी तलाशा है लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला.


सीसीटीवी में कैद हुई घटना 
नदी किनारे लगे सीसीटीवी फुटेज में नीरज के नदी में डूबने का वाकया कैद हो गया है. डूबने से पहले तैरते हुए उसके दोस्त भी दिख रहे थे लेकिन बाद में नजर नहीं आये. इस वाकये को लेकर प्रशासन पर भी सवाल उठ रहे हैं. गंगा नदी का जलस्तर खतरनाक स्तर पर है. नदी में डूबने के वाकये लगातार हो रहे हैं लेकिन प्रशासन ने पटना के गंगा घाटों पर ऐसी कोई व्यवस्था नहीं की है जिससे कि लोगों को नदी में जाने से रोका जा सके. एडवेंचर के शौकीन युवक औऱ बच्चे लगातार गंगा नदी में छलांग लगा रहे हैं. उनमें से ही कई के डूबने के वाकये सामने आ रहे हैं.