ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Bhumi: ऑनलाइन दाखिल-खारिज में लापरवाही पर नपेंगे अधिकारी, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने दी सख्त चेतावनी Bihar Bhumi: ऑनलाइन दाखिल-खारिज में लापरवाही पर नपेंगे अधिकारी, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने दी सख्त चेतावनी पत्नी विवाद में बगहा चौक पर हंगामा, भीड़ ने युवक को पीटा, पुलिस ने बचाया Bhojpur road accident : बिहिया-बिहटा स्टेट हाईवे पर दर्दनाक हादसा, सरकारी शिक्षिका की मौत; महिला सरपंच समेत चार जख्मी First Vande Bharat Sleeper: हावड़ा–कामाख्या के बीच चलेगी देश की पहली वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस, जानिए किराया और रूट Patna IPS Mess: बिहार के पुलिस अधिकारियों को सरकार की बड़ी सौगात, पटना में बनेगा आधुनिक IPS मेस भवन Patna IPS Mess: बिहार के पुलिस अधिकारियों को सरकार की बड़ी सौगात, पटना में बनेगा आधुनिक IPS मेस भवन Patna-Purnia Expressway : पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे को मिला 'NE' का दर्जा, घटेगा यात्रा का समय; इन्हें मिलेगा बड़ा फायदा Bihar Industrial Parks: बिहार में नए औद्योगिक पार्कों की तैयारी, 24 जिलों में 11,713 एकड़ भूमि अधिग्रहण के लिए काम हुआ तेज Bihar Industrial Parks: बिहार में नए औद्योगिक पार्कों की तैयारी, 24 जिलों में 11,713 एकड़ भूमि अधिग्रहण के लिए काम हुआ तेज

अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में हुआ बदलाव, 16 फरवरी से 15 मार्च तक होगा रजिस्ट्रेशन

 अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में हुआ बदलाव, 16 फरवरी से 15 मार्च तक होगा रजिस्ट्रेशन

15-Feb-2023 08:18 PM

By First Bihar

MUZAFFARPUR: नई आर्मी अग्निववीर भर्ती रैली के लिए 16 फरवरी से 15 मार्च तक रजिस्ट्रेशन होगा। इस बार इंडियन आर्मी ने अग्निपथ योजना के तहत हो रही अग्निवीर भर्ती की चयन प्रक्रिया में कुछ बदलाव भी किया है। अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में क्या कुछ बदलाव हुआ है यह जानिये?


अग्निवीर योजना के तहत सेना भर्ती रैली (पुरुषों के लिए) सेना भर्ती कार्यालय, मुजफ्फरपुर के अन्तर्गत आने वाले सभी 8 जिले ( पूर्वी चंपारण (मोतिहारी), पश्चिम चंपारण(बेतिया), शिवहर, सीतामढ़ी, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर के अभ्यर्थियों के लिए 16 फरवरी से 15 मार्च 2023 तक रजिस्ट्रेशन होगा। अभ्यर्थियों के लिए यह बेवसाइट  www.joinindianarmy.nic.in 16 फ़रवरी 2023 से 15 मार्च 2023 तक रजिस्ट्रेशन के लिए खुला रहेगा। इस बार अग्निवीर योजना के अंतर्गत साढ़े 17 से 21 साल के युवा भर्ती - प्रक्रिया में भाग ले सकते है।


इस भर्ती प्रक्रिया के दौरान अग्निवीर सामान्य ड्यूटी, अग्निवीर क्लर्क / SKT, अग्निवीर टेक्नीकल एंव आग्निवीर Tradesmen की भर्ती होंगी। इस बार Online CEE की परीक्षा पहले होगा | Online CEE के Centre के लिये Candidates को Five Centre Select करने होंगे। यह Exam April मे होगा | जो Candidate OnlineCEE मे pass होंगे और मेरिट मे आयेगे उनको Rally के लिये बुलाया जायेगा। जिसका Date बाद में तय की जायेगी। इस बार Registration, योग्यता ओर Bonus marks मे काफी बदलाव किये गये हैं। इसलिए अभ्यर्थियों को यह सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन को एक बार ध्यान से पढ़ लें।


अग्निवीर योजना के अंतर्गत शुरुआत में चार साल का अनुबंध होगा। जिसके पश्चात अग्निवीरों की उनकी चार साल के कार्यकाल के दौरान प्रदर्शन के आधार पर 25% अग्निवीरों को सेलेक्ट किया जायेगा। जिन्हें 15 वर्ष और सेवा का मौका मिलेगा। जो अग्निवीर चार साल के बाद वापस आएंगे उन्हें एक मुस्त सेवा निधी प्रदान की जाएगी। सभी अभ्यर्थी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ध्यान से भरे और दलालों से सावधान रहे।


 नई भर्ती प्रणाली में क्या हुआ परिवर्तन? 

1. उम्मीदवार joinndianarmy.nic.in पर पंजीकरण करें और फिर आवेदन करें।

2. उम्मीदवार को 10वीं/12वीं कक्षा में प्राप्त अंकों सहित अपना डेटा भरना होगा। कोई भी विसंगति अस्वीकृति के लिए उत्तरदायी है।

3. आवेदन शुल्क 250/- रुपये प्रति उम्मीदवार।

4. ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम नामांकित ऑनलाइन कंप्यूटर केंद्रों पर आयोजित होने वाला पहला कदम होगा।

5. ऑनलाइन परीक्षा के लिए उम्मीदवार केवल रंगीन एडमिट कार्ड लाए।

6. ऑनलाइन परीक्षा के बाद मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी और सिर्फ मेरिट में आने वाले उम्मीदवारों की रैली के लिए बुलाया जाएगा।

7. अब एनसीसी 'सी' सर्टिफिकेट धारक भी ऑनलाइन परीक्षा में शामिल होंगे। एनसीसी 'सी' सर्टिफिकेट के भी बोनस अंक होंगे।

8. ऑनलाइन परीक्षा के बाद शारीरिक परीक्षण शारीरिक माप, दस्तावेज़ीकरण और मेडिकल होगा।

9. मेडिकल क्लियर करने वाले उम्मीदवारों को अंतिम चयन के लिए फिर से मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।