पटना के प्राइवेट नर्सिंग होम में महिला की मौत के बाद हंगामा, पैसे की लालच में मरीज को रेफर नहीं करने का आरोप बगहा में बुलडोजर देख अतिक्रमणकारियों ने पुआल में लगा दी आग, काफी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने पाया काबू वैशाली में एसपी सिंगला कंपनी के मिक्सिंग पॉइंट पर भीषण आग: एलडी लिक्विड लोडेड ट्रक फटा PATNA CRIME: हथियार लहराना पड़ गया भारी, एजी कॉलोनी में पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार, जेडीयू MLC के साथ तस्वीर आई सामने बोधगया में दहेज के लिए बारातियों ने मचाया उत्पात: जमकर चले बर्तन और कुर्सी, दुल्हन पक्ष ने तोड़ दी शादी Bihar News: लगातार दूसरे दिन राजस्व कार्यों की डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने की समीक्षा, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश Bihar News: लगातार दूसरे दिन राजस्व कार्यों की डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने की समीक्षा, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश गोपालगंज में सरकारी पोखर की जमीन पर वर्षों से था कब्जा, नोटिस देने के बावजूद नहीं हट रहे थे लोग, प्रशासन ने चला दिया बुलडोजर IAS राज कुमार ने संभाला परिवहन सचिव का पदभार, पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने किया स्वागत Bihar News: बिहार में दिव्यांग बच्चों के लिए खुलेंगे स्पेशल स्कूल, कैबिनेट में जल्द आएगा प्रस्ताव; नीतीश सरकार का बड़ा प्लान
24-Feb-2024 10:45 AM
By VISHWAJIT ANAND
GAYA : बिहार में सत्ता परिवर्तन हुआ है और इस परिवर्तन के बाद नेता विपक्ष तेजस्वी यादव सड़क पर उतर कर राजनीति कर रहे हैं। बिहार के लगभग सभी जिलों का भ्रमण कर रहे हैं और लोगों को बता रहे हैं कि 17 महीना के कार्यकाल में उन्होंने क्या कुछ किया है और कैसे रोजगार देने के साथ-साथ नौजवानों के हित के लिए काम किया है। वहीं, इस दौरान जो सबसे बड़ी राजनीतिक चर्चा चल रही है वही है कि क्या चिराग पासवान का साथ तेजस्वी यादव को मिलेगा और दोनों एक साथ मंच साझा करते हुए नजर आएंगे। उसके बाद इन तमाम सवालों का जवाब राजद के विधायक कुमार सर्वजीत ने खुद दिया है।
चिराग और तेजस्वी पर भरोसा
राजद विधायक और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री कुमार सर्वजीत ने कहा कि- बिहार में नौजवान की जरूरत है, यदि ये लोग साथ आते हैं तो यह काफी अच्छी बात है। उन्हें खुद भी मालूम है कि यदि ये लोग साथ नहीं आएंगे तो बिहार के नौजवान का क्या होगा? आज चिराग पासवान और तेजस्वी यादव के साथ जो नौजवान साथ खड़े हैं उन्हें इनपर काफी भरोसा है, ऐसे में यदि यह लोग नौजवानों के बारे में नहीं सोचेंगे तो कौन इनके बारे में सोचेगा। क्या कोई थका हुआ आदमी इनका विकास कर पाएगा?
राहुल गांधी सबसे होशियार
इसके आगे राजद विधायक ने चिराग पासवान से सवाल पूछते हुए कहा कि - वह खुद बताएं कि क्या कोई थका हुआ इंसान बिहार के नौजवानों का विकास कर सकता है। वो खुद देख लें कि किस तरह से थके हुए आदमी की तरफ से बोला जाता है कि राहुल गांधी लुटेरे हैं और तेजस्वी यादव लुटेरे हैं। इस देश में कोई ऐसा नेता नहीं है जो राहुल गांधी से ज्यादा पढ़ा लिखा और होशियार हो। इसके बाद भी वो लोग किस तरह के कुछ भी बोलकर नौजवानों का अपमान कर रहे हैं।
32 साल का युवा दे रहा नौकरी
वहीं, राजद नेता और बिहार विधानसभा के नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव की यात्रा को लेकर उनकी ही पार्टी के विधायक ने कहा कि- वो युवाओं की मांग को अपने कंधे पर बैठकर उसके हक की लड़ाई लड़ रहे हैं। एक 32 साल का लड़का जब बिहार में नौजवानों को नौकरी दे रहा था तो देश के तमाम नेता उस पर प्रहार कर रहा था। इसी से समझ सकते हैं कि दूसरे लोगों की नौजवानों की कितनी चिंता है और इन्हें किस कदर फ़िक्र है। अब जिस व्यक्ति के पास और जिस दल के पास बिहार के नौजवानों के लिए कोई मुद्दा ही ना हो, रोजगार और नौकरी की कोई बात ही नहीं हो तो कई तरह का आरोप लगाते रहते हैं वो कैसे बिहार का विकास करेंगे।
उधर, सरकार में रहते हुए राजद कोट के पास मौजूद विभागों की फाइल खुलवाने के मुद्दे पर जवाब देते हुए विधायक ने कहा कि -कानून अपना काम करते रहेगा मैं इस फैसले का स्वागत करता हूं। मैं तो यही कहना चाहता हूं कि मंत्री कोई भी फाइल खुद जाता है क्या सारे फाइल तो अधिकारियों के द्वारा लाया जाता है तो पहले अधिकारी समझेंगे। इसमें मंत्री में कहां यदि कुछ करना होगा तो पहले वो करेंगे तब न हमारी बात होगी।