पटना में धूमधाम के साथ मनाया गया TCH EDUSERV का स्थापना दिवस, स्कॉलरशिप योजना की हुई घोषणा पटना में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल: कदमकुआं–कोतवाली–गांधी मैदान सहित कई थानों के थानाध्यक्ष बदले, देखिये पूरी लिस्ट भाई वीरेंद्र के खिलाफ पटना सिविल कोर्ट में चार्जशीट दायर, राजद विधायक को हो सकती है 7 साल की सजा! 7 जिलों को जोड़ेगा आमस-दरभंगा एक्सप्रेस-वे, 40 फीसदी पूरा हुआ बिहार के पहले हाई-स्पीड रोड नेटवर्क का काम Bihar Ias Transfer: बिहार में बड़े पैमाने पर IAS अफसरों का ट्रांसफर-पोस्टिंग, पूरी लिस्ट देखें... विश्वस्तरीय बनेगा भीमबांध वन्यजीव अभ्यारण, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने अधिकारियों को प्रस्ताव तैयार करने के दिए निर्देश Bihar Politics: बिहार चुनाव में पार्टी के खिलाफ फिल्डिंग पड़ी भारी, JDU ने चार नेताओं को पद से हटाया, आरोप साबित हुआ तो.. Bihar Politics: बिहार चुनाव में पार्टी के खिलाफ फिल्डिंग पड़ी भारी, JDU ने चार नेताओं को पद से हटाया, आरोप साबित हुआ तो.. बिहटा के NSMCH में जुटे मेडिकल विशेषज्ञ, बीमारियों की पहचान के लिए आधुनिक तरीकों के इस्तेमाल पर हुई गहन चर्चा गोपालगंज में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, बुलडोजर से हटाए गए अवैध कब्जे, ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने पर फोकस
15-Dec-2020 08:53 PM
KATIHAR : अफगानिस्तान से आये पांच लोगों ने कटिहार पहुंच कर अपना आधार कार्ड बनवा लिया. फिर ठाठ से बिहार में रहकर अपनी गतिविधियों को अंजाम देने लगे. बिहार की पुलिस और प्रशासनिक तंत्र को इसकी भनक तक नहीं लगी. इंटेलीजेंस ब्यूरो यानि आईबी को इसकी जानकारी मिली, आईबी की टीम ने पुलिस को साथ ले जाकर उन्हें गिरफ्तार कराया. पांच अफगानियों के पास से कई आपत्तिजनकर चीजें बरामद हुई हैं.
आईबी का छापा
दरअसल आईबी को ये खबर मिली थी कि कटिहार में पांच अफगानिस्तानी पहुंचे हैं और अवैध गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं. पांचो अफगानी कटिहार शहर के चौधरी टोला में किराये पर मकान लेकर बेरोकटोक रह रहे हैं. मंगलवार को आईबी की टीम ने कटिहार पुलिस को साथ लिया और चौधरी टोले में छापेमारी की. इस छापेमारी में 5 विदेशी नागरिकों को पकड़ा गया जो अफगानिस्तान के रहने वाले हैं. उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.
विदेशियों ने कैसे बनवा किया आधार कार्ड
सवाल ये उठ रहा है कि अफगानिस्तान से आये लोगों ने बिहार में आधार कार्ड कैसे बनवा लिया. आधार कार्ड के लिए कई तरह के प्रूफ खोजे जाते हैं. भारत में किसी व्यक्ति का आधार कार्ड उसे कई तरह की सुविधायें दिला देता है. उसे मोबाइल सिम से लेकर गैस और बिजली कनेक्शन जैसी तमाम सुविधायें मिल जाती हैं. अफगानिस्तान के लोगों का कटिहार के पते पर आधार कार्ड बन जाना बड़ी प्रशासनिक लापरवाही मानी जा रही है.
कई संदिग्ध कागजात बरामद
आईबी और पुलिस ने जब चौधरी टोले के इस मकान में छापेमारी की तो कमरे में एक लॉकर पाया. पुलिस ने गिरफ्तार किये गये अफगानियों से लॉकर की चाबी मांगी लेकिन उन्होंने चाबी देने से इंकार कर दिया. उसके बाद पुलिस ने लॉकर को तोड़ा. लॉकर में एक बैग और कई प्रकार के दस्तावेज बरामद किए गए. पुलिस ने उनका पासपोर्ट और वीजा भी बरामद किया है. अफगानिस्तान से भारत आने का वीजा सही है या नहीं ये भी जांच का विषय है.
उधर कटिहार के SP विकास कुमार ने बताया कि पुलिस ने IB सहित अन्य टीम के साथ चौधरी टोले में छापेमारी की है. इसमें 5 विदेशी नागरिकों के पास से कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किया गया है. उन दस्तावेजों के साथ साथ पासपोर्ट-वीजा की भी जांच की जा रही है. प्रथमदृष्टया ये हवाला से जुड़ा मामला लग रहा है. सभी विदेशी नागरिकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.