BIHAR: मुखिया प्रतिनिधि की स्कॉर्पियो पर फायरिंग, बाल-बाल बचे 7 लोग पूर्णिया के 7 वर्षीय वेदांत ने रचा इतिहास, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम Most Dangerous Batsman: सुरेश रैना के अनुसार ये हैं दुनिया के 3 सबसे खतरनाक T20 बल्लेबाज, बिहारी बाबू के लिए बोल गए विशेष बात India Submarine Deals: समुद्र में ताकत बढ़ाने के लिए पनडुब्बी के 2 बड़े सौदे करने चला भारत, ₹1 लाख करोड़ से ज्यादा होंगे खर्च Unbreakable Cricket Records: असंभव सा है क्रिकेट के इन 10 रिकॉर्ड्स को तोड़ पाना, कोशिश बहुतों ने की मगर सारे हुए फेल बिहार में नहीं थम रहा जमीन विवाद का मामला: सहरसा में 10 कट्ठा जमीन के लिए जमकर मारपीट Bihar Crime News: बिहार में ससुर ने कराई दामाद की हत्या, संपत्ति बेचकर बदमाशों को दी 12 हजार की सुपारी Bihar Crime News: बिहार में भूमि विवाद को लेकर हिंसक झड़प, विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर पथराव; दो चौकीदार घायल Bihar Crime News: बिहार में भूमि विवाद को लेकर हिंसक झड़प, विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर पथराव; दो चौकीदार घायल Bihar News: बिहार के सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान मरीज की मौत पर हंगामा, डॉक्टर पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप
26-May-2020 08:03 PM
PATNA : एडवांटेज लिटरेरी फेस्टिवल और अदबी संगम की ओर से एडवांटेज इंटरनेशनल ई-मुशायरा का आयोजन किया जा रहा है. यह एडवांटेज लिटरेरी फेस्टिवल का चैथा एपिसोड होगा. इसके साथ ही 7 जून को कव्वाली का भी आयोजन किया जायेगा. इस कार्यक्रम में लखनऊ के मुनव्वर राणा, अमेरिका के फरहत शहजाद तथा डाॅ. नौशा असरार, भोपाल की नुसरत मेहदी, मुरादाबाद के मंसूर उस्मानी, अबुधाबी के सैयद सरोश आसिफ जैसी बड़ी हस्तियां शिरकत करेंगी.
एडवांटेज लिटरेरी फेस्टिवल और अदबी संगम, नयी दिल्ली द्वारा आगामी 30 और 31 मई को डिजिटल प्लेटफाॅर्म जूम पर दो दिवसीय इंटरनेशनल ई-मुशायरा का आयोजन किया गया है. जिसमें देश -विदेश के बड़े-बड़े और चुनिंदा शायर शिरकत करेंगे. यह कार्यक्रम शाम के 7.30 बजे से रात 9.00 बजे तक चलेगा. चुनिंदा शायरों में लखनऊ के मुनव्वर राणा, अमेरिका के फरहत शहजाद तथा डाॅ. नौशा असरार, भोपाल की नुसरत मेहदी 30 मई को कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इस कार्यक्रम की एंकर होंगी मुम्बई की ख्याति कावा और माॅडरेटर होंगे शकील मोइन. दूसरे दिन यानी 31 मई के कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के मंसूर उस्मानी, कानपुर की शबीना अदीब, मुम्बई के ए.एम. तुराज, अबुधाबी के सैयद सरोश आसिफ, उत्तर प्रदेश के बरेली के शारिक कैफी और अमेरिका के डाॅ. नौशा असरार शामिल होंगे. इस कार्यक्रम की एंकर होंगी पटना की ओशिन तथा माॅडरेटर होंगे दिल्ली के अनस फैजी.
पहले दिन 30 मई के कार्यक्रम की सदारत करेंगे मुनव्वर राणा जबकि दूसरे दिन 31 मई के कार्यक्रम की सदारत करेंगे मंसूर उस्मानी. यह एडवांटेज लिटरेरी फेस्टिवल का चैथा एपिसोड होगा. एडवांटेज ग्रुप की सी.एस.आर. कंपनी एडवांटेज सपोर्ट एडवांटेज लिटरेरी फेस्टिवल का आयोजन कर रही है. इसमें साहित्य, कला और संस्कृति के अदब और तहजीब पर चर्चा की जाती है.
यह जानकारी देते हुए एडवांटेज सपोर्ट के सचिव खुर्शीद अहमद ने बताया कि ई-मुशायरा के टिकटों की बिक्री आरंभ हो चुकी है. कुल 200 में से 50 टिकट बुक हो चुके हैं. जल्द से जल्द अपना टिकट बुक करा लें. दो दिन के इस कार्यक्रम के लिए रजिस्ट्रेशन पर 500 रूपये देय होगा. अगर कोई ज्यादा राशि देना चाहे तो दे सकता है. यह राशि जनहित के कार्यों पर खर्च की जाएगी. टिकट बुक करने के लिए पर रजिस्ट्रेशन कराएं.
उन्होंने कहा कि इस मुशायरा को लेकर लोगों में काफी दिलचस्पी है. इसमें खूबसूरती से टेक्नोलाॅजी का इस्तेमाल किया जायेगा. उन्होंने कहा कि यह मुशायरा जहां एडवांटेज लिटरेरी फेस्टिवल का हिस्सा है, वहीं ईद के मौके पर लोगों के लिए एक बड़ी सौगात भी साबित होगी. उन्होंने कहा कि चूंकि अभी कोरोना को लेकर लाॅकडाउन है, ऐसे में हमने मुशायरा का आयोजन कर लोगों को मानसिक खुराक देने का प्रयास किया है. उन्होंने कहा कि यह एडवांटेज डायलाॅग का चैथा एपिसोड होगा. एडवांटेज सपोर्ट ने कला, साहित्य और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए लिटरेरी फेस्टिवल की शुरुआत 2019 के जुलाई में की. इसके पहले एपिसोड में अमेरिका के बहुत बड़े लेखक, शायर और गीतकार फरहत शहजाद ने शिरकत की थी. दूसरे एपिसोड में बाॅलीवुड के लेखक शायर तथा गीतकार ए.एम. तुराज ने पटनावासियों से अदब, तहजीब के बारे में विस्तार से चर्चा की थी. तीसरे एपिसोड में बाॅलीवुड कलाकार मनोज मुंतशिर ने तो पटना के लोगों का दिल जीत लिया. इंटरनेशनलई मुशायरा को इसका चैथा एपिसोड माना जा रहा है.
लवों पे उसके कभी बददुआ नहीं होती,
बस एक मां है कभी जो खफा नहीं होती।
- मुनव्वर राणा
लफ्ज जुदा है बात वही है, दुख और सुख की जात वही है,
अब जिसके सब दिन कहते हैं, किसको बताऊं रात वही है।
-फरहत
उन्होंने कहा कि आगामी 7 जून को शाम 7.30 बजे से रात 9.00 बजे तक डिजिटल प्लेटफाॅर्म जूम पर कव्वाली का भी आयोजन किया जायेगा जिसमें दिल्ली के निजामी ब्रदर्स कव्वाली पेश करेंगे. उन्होंने कहा कि एडवांटेज सपोर्ट की ओर से कोरोना को लेकर लाॅकडाउन के दौरान लोगों में कोका-कोला कंपनी के सहयोग से शीतल पेय पदार्थों का वितरण किया गया. एडवांटेज सपोर्ट जनकल्याण से जुड़े कई मामलों पर काम कर चुकी है. पिछले लोकसभा चुनाव में मतदाताओं में वोट देने के प्रति जागरूकता जगाने के लिए इसने ‘आओ वोट दें’ के नाम से कई कार्यक्रम पटना में आयोजित किये जिसमें देश के बड़े-बड़े चुनाव विषेशज्ञों ने वोट की महत्ता पर अपने विचार प्रकट किये.
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एडवांटेज लिटरेरी फेस्टिवल कोर कमेटी के सदस्य फैजान अहमद, ओबेदुर रहमान, फहीम अहमद, अहमद साद, एजाज अहमद, अनवारूल होदा, शिव चतुर्वेदी, अनवर जमाल, शोमेला , सचिव खुर्शीद अहमद तथा अध्यक्ष डाॅ. ए.ए. हई काफी मेहनत कर रहे हैं.