Bihar News: मुजफ्फरपुर में स्कूल वैन और पिकअप की टक्कर में कई बच्चे घायल, चालक की हालत गंभीर Bihar News: दरभंगा में काल बनकर सड़क पर फर्राटे मारता रहा अनियंत्रित हाइवा, आधा दर्जन लोगों को कुचला Bihar News: 11 साल लिव-इन में रहने के बाद प्रेमी ने बेच दी प्रेमिका की जमीन, FIR के आदेश Bihar News: रेलवे का नियम बदलने से बढ़ी यात्रियों की परेशानी, वेटिंग टिकट मिलना भी हुआ मुश्किल Bihar News: इस जिले में लगेगा राज्य का पहला न्यूक्लियर पावर प्लांट, केंद्र को भेजा गया प्रस्ताव INDvsENG: दूसरे टेस्ट में इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका, सीरीज में वापसी के किए गिल का मास्टरप्लान तैयार Bihar Weather: आज बिहार के 26 जिलों में बारिश का अलर्ट, पूरे महीने कुछ ऐसा रहेगा मौसम का हाल BIHAR: मुंगेर में पुलिस से भिड़े परिजन, वारंटी को छुड़ाकर भगाया, फिर क्या हुआ जानिए? कटिहार में युवक की गोली मारकर हत्या, दो दिन में दो हत्या से इलाके में दहशत, कानून व्यवस्था पर सवाल गोपालगंज में मुठभेड़: 25 हजार के इनामी बदमाश महावीर यादव गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
18-May-2021 10:23 AM
DESK: कोरोना की दूसरी लहर से पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है। कोरोना से बचाव को लेकर लोगों से वैक्सीन लगाने की अपील की जा रही है। वैक्सीन को लेकर बिहार में राजनीति भी तेज हो गयी है। पूर्व डिप्टी सीएम व सांसद सुशील कुमार मोदी ने आरजेडी और कांग्रेस पर हमला बोला है। सुशील मोदी ने कहा कि आरजेडी और कांग्रेस के कारण गावों में टीकाकरण धीमा है। वही सुशील मोदी ने यह सवाल भी किया कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने अब तक वैक्सीन क्यों नहीं लगवाई। आरजेडी के वरिष्ठ नेता श्याम रजक ने बीजेपी की सवाल का जवाब देते हुए कहा कि सरकार के पास पर्याप्त वैक्सीन ही नहीं है और न ही टेस्टिंग की सही व्यवस्था।
तेजस्वी यादव को सरकार पर सवाल उठानेे से पहले बताना चाहिए कि लालू प्रसाद और राबड़ी देवी ने अभी तक कोरोना का टीका क्यों नहीं लिया?
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) May 17, 2021
राजद के कितने विधायकों ने वैक्सीन लगवाई?
राजद क्या ग्रामीणों-गरीबों को टीकाकरण से दूर रख कर उनकी जिंदगी को खतरे में डालना चाहते हैं?
BJP के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने यह सवाल पूछा कि क्या आरजेडी ग्रामीणों-गरीबों को टीकाकरण से दूर रख कर उनकी जिंदगी को खतरे में डालना चाहते हैं? उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को सरकार पर सवाल उठाने से पहले बताना चाहिए कि लालू प्रसाद और राबड़ी देवी ने अभी तक कोरोना का टीका क्यों नहीं लिया? RJD के कितने विधायकों ने वैक्सीन लगवाई?
कोई इसे " भाजपा का टीका " कह रहा था, तो कोई प्रधानमंत्री को पहले कोवैक्सीन लगवाने की चुनौती दे रहा था। प्रधानंमत्री नरेेंद्र मोदी सहित अनेक अतिविशिष्ट लोगों ने टीके लगवा कर जनता में विश्वास पैदा किया।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) May 17, 2021
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा कि "कोरोना की वैक्सीन को कोई भाजपा का टीका कह रहा था तो कोई प्रधानमंत्री को पहले वैक्सीन लगवाने की चुनौती दे रहा था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित अनेक अतिविशिष्ट लोगों ने टीके लगवा कर जनता में विश्वास पैदा किया। सुशील मोदी ने कहा कि आपदा में आपदा में राजनीति का अवसर खोजने वाले कांग्रेस-राजद जैसे विपक्षी दल भारतीय वैक्सीन की गुणवत्ता पर लगातार सवाल उठाने या इसका मजाक उड़ाने में लगे रहे जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण की गति तेज नहीं हो पायी। राजद-कांग्रेस की वजह से गांवों में टीकाकरण धीमा है"
आपदा में राजनीति का अवसर खोजने वाले कांग्रेस-राजद जैसे विपक्षी दल भारतीय वैक्सीन की गुणवत्ता पर लगातार सवाल उठाने या इसका मजाक उड़ाने में लगे रहे, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण की गति तेज नहीं हो पायी।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) May 17, 2021
सुशील मोदी के सवालों का जवाब देते हुए आरजेडी के वरिष्ठ नेता श्याम रजक ने कहा कि सुशील मोदी जी आप जरा यह बताएं कि अपने भाई को वैक्सीन लगवाया था या नहीं? या आप खुद वैक्सीन लगाएं हैं या नही? अपने भाई तक को नहीं बचा सके उससे किस तरह के बयान की उम्मीद की जा सकती है। लालू पुराण पढ़े बिना सुशील मोदी को नींद ही नहीं आती है। वे मनुवादी व्यवस्था के लोग हैं। लालू प्रसाद तो AIIMS में भर्ती रहे। सुशील मोदी वहां के डॉक्टर से पूछ लें कि उन्होंने वैक्सीन लगाया कि नहीं। उन्होंने कहा कि हमलोगों ने तो बहुत पहले ही वैक्सीन लगवा लिये लेकिन दिक्कत यह है कि सरकार के पास पर्याप्त वैक्सीन ही नहीं है और न ही टेस्टिंग की सही व्यवस्था। फुलवारी शरीफ में हमने डेढ़ करोड़ रुपए से हॉस्पिटल बनवाया था लेकिन आज वह बंद पड़ा है।
महामारी और विपदा की इस घड़ी में जनता के प्रति इस सरकार का रवैया, आचरण, व्यवहार और कर्म एकदम निम्न से निम्न स्तर का है। इस सरकार का दिल और दिमाग एकदम पत्थर का है।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) May 17, 2021
वही RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद ने सोशल मीडिया पर अपने गुस्से का इजहार किया। लालू यादव ने कहा कि महामारी और विपदा की इस घड़ी में जनता के प्रति सरकार का रवैया, आचरण. व्यवहार और कर्म एकदम निम्न से निम्न स्तर का है। इस सरकार का दिल और दिमाग एकदम पत्थर का है। ऐसे में बिहार में वैक्सीन को लेकर राजनीति तेज हो गयी है। सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों वैक्सीन को लेकर एक दूसरे के घेरने में लगा हुआ है। सोशल मीडिया पर आए दिन एक दूसरे पर बयानबाजी और हमला जारी है।