Bihar News: जहरीले सांप को पकड़कर Reel बना रहा था शिक्षक, सांप ने डसा और खेल-खेल में चली गई जान Bihar News: जहरीले सांप को पकड़कर Reel बना रहा था शिक्षक, सांप ने डसा और खेल-खेल में चली गई जान मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना: 10 हजार के बाद अब महिलाओं को इन शर्तों पर मिलेंगे दो लाख, नीतीश सरकार ने बनाया SOP मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना: 10 हजार के बाद अब महिलाओं को इन शर्तों पर मिलेंगे दो लाख, नीतीश सरकार ने बनाया SOP Bihar News: बिहार में सड़क हादसों के पीड़ितों को अब डेढ़ लाख तक कैशलेस मदद, मददगारों को भी मिलेगा इनाम Bihar News: बिहार में सड़क हादसों के पीड़ितों को अब डेढ़ लाख तक कैशलेस मदद, मददगारों को भी मिलेगा इनाम Bihar Air Pollution: बिहार के इन 10 जिलों की हवा हुई जहरीली, रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा Bihar Air Pollution: बिहार के इन 10 जिलों की हवा हुई जहरीली, रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा Bihar News: बिहार में ग्रामीण सड़कों की निगरानी अब जनता के हाथ, QR कोड से होगी सीधी शिकायत; गड़बड़ी पर नपेंगे इंजीनियर और ठेकेदार Bihar News: बिहार में ग्रामीण सड़कों की निगरानी अब जनता के हाथ, QR कोड से होगी सीधी शिकायत; गड़बड़ी पर नपेंगे इंजीनियर और ठेकेदार
02-Mar-2021 05:41 PM
DESK : भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव इन दिनों अपने और एक्ट्रेस काजल राघवानी के साथ विवादों को लेकर खूब चर्चे में हैं. पिछले दिनों उन्होंने अपना एक वीडिओ भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था जहां उन्होंने कहा था कि इंडस्ट्री के लोग उन्हें दूसरा सुशांत सिंह राजपूत बनाना चाहते है. उनके इस वीडियो के बाद कई लोगों ने खेसारी को खूब सपोर्ट किया था तो वही कुछ लोगों ने उनपर आरोप लगाया की वो सुशांत सिंह के नाम पर लोगों से सहानभूति ले रहे हैं. इन सब विवादों के बीच खेसारी के फैंस के लिए एक खुशखबरी सामने आई है. दरअसल खेसारी लाल यादव ने एक नई मूवी साइन कि है जिसमें उनके साथ चर्चित हीरोइन आम्रपाली दुबे नजर आएँगी.

वैसे 90 के दशक की ब्लॉकबस्टर बॉलीवुड फिल्म 'आशिकी' हर किसी को याद होगी और अब इसी टाइटल के साथ खेसारी अपनी नई मूवी में नजर आयेंगे. बाबा मोशन पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले निर्माता प्रदीप के शर्मा अपनी यह नई फिल्म लेकर आ रहे हैं. जिसकी जानकारी उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट से दी है. उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा है कि वे जल्द ही भोजपुरी फिल्म 'आशिकी' लेकर आ रहे हैं, जिसके लिए उन्होंने भोजपुरी की यूट्यूब सेंसेशन आम्रपाली दुबे को साइन कर लिया है.
आपको बता दें कि यह पहली बार है जब खेसारी लाल यादव के अपोजिट आम्रपाली दुबे फूल लेंथ की फिल्म में नजर आएंगी. यानी दिनेशलाल निरहुआ को छोड़ आम्रपाली दुबे अब खेसारी लाल यादव के साथ नजर आने वाली हैं.

प्रदीप शर्मा ने अपनी फिल्म पर बात करते हुए बताया कि उनकी इस फिल्म का निर्देशन पराग पाटिल ही करेंगे, जो उनकी एक महत्वपूर्ण फिल्म लिट्टी चोखा भी कर चुके हैं. फिल्म की शूटिंग प्रयागराज, यूपी में होगी. उन्होंने बताया कि फिल्म के प्री-प्रोडक्शन का काम पूरा हो चुका है और इसी महीने 5 मार्च से फिल्म की शूटिंग शुरु हो जाएगी.
गौरतलब है कि बाबा मोशन प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनकर तैयार बिहार और उत्तर प्रदेश के दलित, उत्पीड़ित और पिछड़ी जातियों के शोषण को उजागर करने वाली सुपर स्टार खेसारीलाल यादव की भोजपुरी फिल्म 'लिट्टी चोखा' 9 अप्रैल को सिनेमा घरों में होगी, जिसके निर्माता प्रदीप के शर्मा और निर्देशक पराग पाटिल हैं.

बात करें अगर खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी के बीच विवादों कि तो दोनों के बीच अनबन इस कदर बढ़ चुकी है की पिछले दिनों फिल्म लिट्टी चोखा के पोस्टर लॉन्च से काजल ने खुद को दूर रखा और पोस्टर खेसारीलाल यादव के हाथों जारी हुआ. चर्चा है कि दोनों की अंतिम फिल्म 'सईयां अरब गईले ना' होने वाली है, जो इस होली पर रिलीज होगी. वही अगर रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों के रिश्तों में खट्टास इसी फिल्म के शूट के दौरान आई थी.
