गर्लफ्रेंड के साथ नए साल का जश्न मनाते पत्नी ने पकड़ा, गाड़ी का शीशा तोड़ बीच सड़क पर किया हंगामा नए साल का जश्न मातम में बदला: भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम बगहा: शॉर्ट सर्किट से दो घरों में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान, खूंटे में बंधी 4 बकरियां जिंदा जली बांग्लादेश में एक और हिंदू को जिंदा जलाने की कोशिश, चाकुओं से गोदकर शरीर पर डाला पेट्रोल बिहार बाल वैज्ञानिक शोध कार्यक्रम 2025: विद्या विहार रेसिडेंशियल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने लहराया परचम, 14वीं बार राज्य पुरस्कार के लिए हुआ चयन Bihar Bhumi: नए साल के पहले दिन जमीन मालिकों को नया तोहफा...CO-DCLR की मनमानी पर चला हथौड़ा ! संविधान के अनुच्छेद-14 और Parity Principle का हर हाल में करना होगा पालन Vande Bharat Sleeper Train: नए साल के पहले दिन देश को मिली पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की सौगात, किराया और रूट तय; जानिए.. Vande Bharat Sleeper Train: नए साल के पहले दिन देश को मिली पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की सौगात, किराया और रूट तय; जानिए.. मां को जन्मदिन की बधाई: राबड़ी देवी के जन्मदिन पर तेज प्रताप ने किया भावुक पोस्ट, कहा..जब बुरा वक्त था तब भी आप मेरे साथ खड़ी थीं Bihar Crime News: नए साल के जश्न के बीच बिहार में गला रेतकर युवक की हत्या, भूमि विवाद में मर्डर की आशंका
05-Aug-2021 07:13 AM
PATNA : बड़हिया स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव को लेकर पिछले दिनों लोगों ने आंदोलन किया था। दिल्ली-हावड़ा लाइन पर ट्रेनों का परिचालन इससे प्रभावित हुआ था और इसके बाद रेलवे ने कई ट्रेनों के स्टॉपेज यहां दे दिए थे। अब रेलवे ने 7 स्पेशल ट्रेनों का ठहराव भी बड़हिया और गहमर स्टेशनों पर दिया है। 5 अगस्त यानी आज से ही दानापुर मंडल के बड़हिया और गहमर स्टेशन पर अस्थाई रूप से 7 जोड़ी स्पेशल ट्रेन का ठहराव दिया गया है।
बड़हिया स्टेशन पर ठहराव प्रदान की गई ट्रेनें
1. 02351 हावड़ा-राजेंद्रनगर टर्मिनल स्पेशल बड़हिया स्टेशन 03.40 बजे पहुंचकर 03.42 बजे प्रस्थान करेगी ।
2. 02352 राजेंद्रनगर टर्मिनल-हावड़ा स्पेशल बड़हिया स्टेशन 22.58 बजे पहुंचकर 23.00 बजे प्रस्थान करेगी ।
3. 03331 धनबाद-पटना स्पेशल बड़हिया स्टेशन 14.07 बजे पहुंचकर 14.09 बजे प्रस्थान करेगी ।
4. 03332 पटना-धनबाद स्पेशल बड़हिया स्टेशन 10.32 बजे पहुंचकर 10.34 बजे प्रस्थान करेगी ।
5. 05027 हटिया-गोरखपुर स्पेशल बड़हिया स्टेशन 03.26 बजे पहुंचकर 03.28 बजे प्रस्थान करेगी ।
6. 05028 गोरखपुर-हटिया स्पेशल बड़हिया स्टेशन 19.30 बजे पहुंचकर 19.32 बजे प्रस्थान करेगी ।
7. 08183 टाटा-दानापुर स्पेशल बड़हिया स्टेशन 16.39 बजे पहुंचकर 16.41 बजे प्रस्थान करेगी ।
8. 08184 दानापुर-टाटा स्पेशल बड़हिया स्टेशन 08.20 बजे पहुंचकर 08.22 बजे प्रस्थान करेगी ।
9. 03401 भागलपुर-दानापुर स्पेशल बड़हिया स्टेशन 08.46 बजे पहुंचकर 08.48 बजे प्रस्थान करेगी ।
10. 03402 दानापुर-भागलपुर स्पेशल बड़हिया स्टेशन 18.23 बजे पहुंचकर 18.25 बजे प्रस्थान करेगी ।
गहमर स्टेशन पर ठहराव प्रदान की गई ट्रेनें
1. 02333 हावड़ा-प्रयागराज रामबाग स्पेशल गहमर स्टेशन 06.20 बजे पहुंचकर 06.22 बजे प्रस्थान करेगी ।
2. 02334 प्रयागराज रामबाग-हावड़ा स्पेशल गहमर स्टेशन 20.06 बजे पहुंचकर 20.08 बजे प्रस्थान करेगी ।
3. 03005 हावड़ा-अमृतसर स्पेशल गहमर स्टेशन 05.38 बजे पहुंचकर 05.40 बजे प्रस्थान करेगी ।
4. 03006 अमृतसर-हावड़ा स्पेशल गहमर स्टेशन 19.17 बजे पहुंचकर 19.19 बजे प्रस्थान करेगी ।
रेलवे के इस फैसले के बारे में मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने जानकारी दी है। इन ट्रेनों के ठहराव से लोगों को राहत मिलेगी।