ब्रेकिंग न्यूज़

जिम में पसीना बहाते तेज प्रताप का वीडियो वायरल, TY Vlog से बढ़ी लोकप्रियता SBI का ATM काटकर 16 लाख की लूट, गार्ड नहीं रहने के कारण बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम पटना में 25 जगहों पर बनेंगे वेंडिंग जोन, GIS मैपिंग और कचरा प्रबंधन को मिलेगी रफ़्तार: मंत्री नितिन नवीन देवघर के युवक की जमुई में गोली मारकर हत्या, दोस्तों के साथ पूजा में शामिल होने आया था विनोद सहरसा में जेई लूटकांड का खुलासा: हथियार और लूटे गये सामान के साथ अपराधी गिरफ्तार दरभंगा में बीजेपी नेता के घर 10 लाख की चोरी, बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना जमुई में पत्थर से कुचलकर 10 साल के बच्चे की हत्या, पड़ोसी ने दिया घटना को दिया अंजाम, पुलिस ने दबोचा ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप मुकेश अंबानी के समधी अजय पीरामल ने पटना साहिब में मत्था टेका, पहली बार किया पावन दरबार का दर्शन

आरा में युवक की संदिग्ध मौत,परिजनों ने कहा- शराब पीने से गई जान

आरा में युवक की संदिग्ध मौत,परिजनों ने कहा- शराब पीने से गई जान

20-Jul-2023 04:20 PM

By RAKESH KUMAR

ARRAH: आरा में एक ओर जहां डिप्टी सीएम और सूबे के स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव नए मॉडल सदर अस्पताल का उद्घाटन करने पहुंचे हैं वही अस्पताल के उद्घाटन से ठीक पहले भोजपुर के बड़हरा थाना क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मृतक के परिजन और स्थानीय लोग युवक की मौत के पीछे का कारण अवैध जहरीली शराब पीना बता रहे हैं। घटना के बाद मृतक के परिजन और स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा मचाया। मौके पर पहुंची पुलिस लोगों को शांत कराने में जुटी है। 


घटना बड़हरा थाना क्षेत्र के नथमलपुर दलित बस्ती की है जहां मृतक की लाश के पास से देसी शराब की पॉलिथीन और पानी का बोतल बरामद किया गया है। इसके अलावा घटनास्थल से अवैध महुआ शराब की भारी मात्रा में बरामद हुआ है। जिससे लोग यह आशंका जता रहे हैं कि युवक की मौत जहरीली शराब के पीने से हुई है। 


मृतक की पहचान बड़हरा प्रखंड के सिन्हा ओपी अन्तर्गत फरहदा गांव निवासी द्वारिका चौरसिया के 34 वर्षीय पुत्र टिंकू उर्फ गोबिंद चौरसिया के रूप में हुई है। जो गांव में ही प्राइवेट कोचिंग में पढ़ाता था। मृतक के परिवार वालों ने बताया कि फरहदा गांव निवासी टिंकू उर्फ गोबिंद चौरसिया आज सुबह अपने घर से आरा जाने के लिए निकला था।जहां कुछ ही देर के बाद स्थानीय गांव के लोगों ने नथमलपुर गांव के दलित बस्ती के पास टिंकू उर्फ गोबिंद चौरसिया का शव संदिग्ध हालात में पड़ा देखा।.


जिसकी सूचना लोगों ने परिवारवालों को दी।जब परिजन वहां पहुंचे तो देखा कि उनके शव के पास देशी शराब की पॉलिथीन और पानी की बोतल पड़ी थी। जिससे यह अंदेशा हो रहा है कि उनकी मौत जहरीली शराब पीने से हुई है। क्योंकि मृतक पहले भी शराब पीने का आदी था और नथमलपुर दलित बस्ती में काफी लंबे समय से अवैध शराब की बिक्री होती है। गांव वालों के लाख विरोध करने और वहां बिक्री नहीं करने का प्रयास भी किया गया लेकिन आजतक पुलिस प्रशासन द्वारा वहां बचने वाले शराब माफियाओं पर कार्रवाई नहीं की गयी। जिसकी वजह से आज युवक की मौत जहरीली शराब पीने से हो गई।


मृतक का दूसरा भाई कमलेश चौरसिया ने बताया की गोविंद चौरसिया की मौत शराब पीने के कारण हुई है क्योंकी सुबह जब वह घर से निकले थे तो वो बिल्कुल स्वस्थ थे। इसी बीच अचानक उनकी मौत की सूचना हम लोगों को मिली।वही घटनास्थल पर पहुंचे बड़हरा थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया की थाना क्षेत्र के फरहदा गांव के एक युवक का शव नथमलपुर गांव के दलित बस्ती के पास संदेहास्पद स्थिति में मिली है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की छानबीन में जुटी है।


इधर मीडिया कर्मियों ने जब थानाध्यक्ष से पूछा कि क्या युवक की मौत शराब पीने से हुई है? तो उन्होंने इस सवाल का जवाब देने से इनकार कर दिया कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। बहरहाल युवक की मौत को लेकर आस-पास के लोगों में तरह तरह की चर्चाएं हो रही है। इसके साथ ही अवैध शराब की बिक्री को लेकर पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं।