पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?
20-Jul-2023 04:20 PM
By RAKESH KUMAR
ARRAH: आरा में एक ओर जहां डिप्टी सीएम और सूबे के स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव नए मॉडल सदर अस्पताल का उद्घाटन करने पहुंचे हैं वही अस्पताल के उद्घाटन से ठीक पहले भोजपुर के बड़हरा थाना क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मृतक के परिजन और स्थानीय लोग युवक की मौत के पीछे का कारण अवैध जहरीली शराब पीना बता रहे हैं। घटना के बाद मृतक के परिजन और स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा मचाया। मौके पर पहुंची पुलिस लोगों को शांत कराने में जुटी है।
घटना बड़हरा थाना क्षेत्र के नथमलपुर दलित बस्ती की है जहां मृतक की लाश के पास से देसी शराब की पॉलिथीन और पानी का बोतल बरामद किया गया है। इसके अलावा घटनास्थल से अवैध महुआ शराब की भारी मात्रा में बरामद हुआ है। जिससे लोग यह आशंका जता रहे हैं कि युवक की मौत जहरीली शराब के पीने से हुई है।
मृतक की पहचान बड़हरा प्रखंड के सिन्हा ओपी अन्तर्गत फरहदा गांव निवासी द्वारिका चौरसिया के 34 वर्षीय पुत्र टिंकू उर्फ गोबिंद चौरसिया के रूप में हुई है। जो गांव में ही प्राइवेट कोचिंग में पढ़ाता था। मृतक के परिवार वालों ने बताया कि फरहदा गांव निवासी टिंकू उर्फ गोबिंद चौरसिया आज सुबह अपने घर से आरा जाने के लिए निकला था।जहां कुछ ही देर के बाद स्थानीय गांव के लोगों ने नथमलपुर गांव के दलित बस्ती के पास टिंकू उर्फ गोबिंद चौरसिया का शव संदिग्ध हालात में पड़ा देखा।.
जिसकी सूचना लोगों ने परिवारवालों को दी।जब परिजन वहां पहुंचे तो देखा कि उनके शव के पास देशी शराब की पॉलिथीन और पानी की बोतल पड़ी थी। जिससे यह अंदेशा हो रहा है कि उनकी मौत जहरीली शराब पीने से हुई है। क्योंकि मृतक पहले भी शराब पीने का आदी था और नथमलपुर दलित बस्ती में काफी लंबे समय से अवैध शराब की बिक्री होती है। गांव वालों के लाख विरोध करने और वहां बिक्री नहीं करने का प्रयास भी किया गया लेकिन आजतक पुलिस प्रशासन द्वारा वहां बचने वाले शराब माफियाओं पर कार्रवाई नहीं की गयी। जिसकी वजह से आज युवक की मौत जहरीली शराब पीने से हो गई।
मृतक का दूसरा भाई कमलेश चौरसिया ने बताया की गोविंद चौरसिया की मौत शराब पीने के कारण हुई है क्योंकी सुबह जब वह घर से निकले थे तो वो बिल्कुल स्वस्थ थे। इसी बीच अचानक उनकी मौत की सूचना हम लोगों को मिली।वही घटनास्थल पर पहुंचे बड़हरा थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया की थाना क्षेत्र के फरहदा गांव के एक युवक का शव नथमलपुर गांव के दलित बस्ती के पास संदेहास्पद स्थिति में मिली है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की छानबीन में जुटी है।
इधर मीडिया कर्मियों ने जब थानाध्यक्ष से पूछा कि क्या युवक की मौत शराब पीने से हुई है? तो उन्होंने इस सवाल का जवाब देने से इनकार कर दिया कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। बहरहाल युवक की मौत को लेकर आस-पास के लोगों में तरह तरह की चर्चाएं हो रही है। इसके साथ ही अवैध शराब की बिक्री को लेकर पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं।