Patna News: पटना में लेडीज स्पेशल पिंक बस के परिचालन का मार्ग निर्धारित, जानिए.. किराया और रूट Patna News: पटना में लेडीज स्पेशल पिंक बस के परिचालन का मार्ग निर्धारित, जानिए.. किराया और रूट Bihar News: अब विदेशी भाषा सीखेंगे बिहार के छात्र, राज्यभर के 15 इंजीनियरिंग कॉलेज में हुई शुरुआत Bihar News: अब विदेशी भाषा सीखेंगे बिहार के छात्र, राज्यभर के 15 इंजीनियरिंग कॉलेज में हुई शुरुआत Operation Sindoor: बिहार के लाल शहीद रामबाबू सिंह ने देश के लिए लुटा दी जान, हाल ही में हुई थी शादी; बॉर्डर पर चलाते थे एयर डिफेंस सिस्टम s 400 Operation Sindoor: बिहार के लाल शहीद रामबाबू सिंह ने देश के लिए लुटा दी जान, हाल ही में हुई थी शादी; बॉर्डर पर चलाते थे एयर डिफेंस सिस्टम s 400 PURNEA: विद्या विहार आवासीय विद्यालय में जश्न का माहौल, CBSE की 12वीं परीक्षा में शानदार प्रदर्शन Bihar Crime News: चार साल के मासूम का शव मिलने से सनसनी, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका BIHAR: मुख्यमंत्री ने शहीद मोहम्मद इम्तियाज को दी श्रद्धांजलि, परिजनों को सौंपा 50 लाख रुपये की सम्मान राशि Bihar News: इंडो-नेपाल बॉर्डर सड़क परियोजना का 80 प्रतिशत से अधिक काम हुआ पूरा, बिहार के कई जिलों के लोगों को होगा लाभ
09-Sep-2021 08:26 AM
PATNA : लगभग सात महीने के बाद राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत आज पटना आ रहे हैं. संघ प्रमुख पटना में कुछ घंटे ही रहेंगे और इसके बाद झारखंड के लिए रवाना हो जायेंगे, जहां धनबाद में 10 सितंबर से शुरू हो रहे तीन दिवसीय बैठक में भाग लेंगे. मोहन भागवत की सभी बैठकें इंडोर होंगी और सिर्फ 40 प्रदेश स्तरीय संघ पदाधिकारियों को बुलाया गया है.
मोहन भागवत के आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है. एकदिवसीय दौरे पर पटना आ रहे संघ प्रमुख मोहन भागवत राजेंद्रनगर स्थित विजय निकेतन में संघ के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. बैठक के बाद कुछ देर विश्राम करने के बाद मोहन भागवत झारखंड रवाना हो जायेंगे.
गौरतलब हो कि इससे पहले संघ प्रमुख मोहन भागवत इसी साल फ़रवरी महीने में सात दिवसीय दौरे पर बिहार आये थे. पटना में संघ प्रमुख मोहन भागवत का यह दौरा पूरे सात महीने बाद है. पटना के संघ कार्यालय विजय निकेतन में होने वाली कई बैठकों में मोहन भागवत हिस्सा लेंगे. माना आ रहा है कि बिहार में संघ द्वारा चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम की भी समक्ष करेंगे. इस ट्रेनिंग कार्यक्रम में संघ द्वारा सुरक्षा, नियंत्रण एवं प्रबंधन पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है. संघ के प्रशिक्षण कार्यक्रम को आरोग्य मित्र प्रशिक्षण योजना का नाम दिया गया है.
झारखंड में तीन दिवसीय प्रवास के दौरान मोहन भागवत सभी मंडलों और बस्तियों में 2024 तक संघ की योजना और कार्य को पहुंचाने पर संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. पहले दिन प्रांत कार्यकारिणी और प्रचारकों के साथ और दूसरे दिन प्रांत के संगठन स्तर के पदाधिकारियों के साथ बैठक होनी है. अंतिम दिन यानी रविवार को धनबाद शहर के बुदधिजीवियों को संबोधन करने की बात कही जा रही है.
बताया जा रहा है कि कोरोना काल के कारण बैठक को इंडोर और दायरा सीमित रखा गया है. प्रदेश स्तरीय बैठक है. अन्य प्रदेशों में भी संघ प्रमुख इसी तरह कई बैठकें कर चुके हैं. संघ प्रमुख का धनबाद दौरा सियासी हलके में चर्चा में है. धनबाद में संघ की जड़ें गहरी हैं, इसलिए सियासी सरगर्मी स्वाभाविक है. संघ प्रमुख धनबाद आते रहे हैं. संघ के लिए धनबाद अहम है. धनबाद में ही 2015 में एकल महाकुंभ का आयोजन किया गया था. क्रीड़ा भारती का राष्ट्रीय स्तर का सम्मेलन 2018 में हुआ. दोनों ही कार्यक्रम में संघ प्रमुख शामिल हुए थे.