ब्रेकिंग न्यूज़

कमिश्नर के औचक निरीक्षण से SKMCH में मचा हड़कंप: बदहाली देख भड़के गिरिवर दयाल सिंह, अधीक्षक की गैरमौजूदगी पर उठाए सवाल होली पर बिहार के लिए दिल्ली समेत कई राज्यों से चलेगी 200 स्पेशल बसें, 1 फरवरी से बुकिंग शुरू मधेपुरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: कुख्यात भू-माफिया अविनाश आनंद पटना से गिरफ्तार बिहार की टिकरी मिठाई के विदेश तक दीवाने, नेपाल-भूटान में भी सिहौल का स्वाद सुपौल में शराब छापेमारी के दौरान उत्पाद विभाग की टीम पर हमला, महिला ASI घायल; 7 गिरफ्तार RBI recruitment: 10वीं पास के लिए RBI में निकली बहाली, 572 पदों के लिए आवेदन शुरू; यहां जानें पूरी प्रक्रिया RBI recruitment: 10वीं पास के लिए RBI में निकली बहाली, 572 पदों के लिए आवेदन शुरू; यहां जानें पूरी प्रक्रिया पटना में नीट छात्रा की मौत के मामले में बेपर्दा हो गई पुलिस? पोस्टमार्टम रिपोर्ट से बड़ा खुलासा, SSP और ASP के बयानों से उठे बेहद गंभीर सवाल Antibiotic Resistance: मानव शरीर पर बेअसर साबित हो रहीं एंटीबायोटिक दवाएं, रिसर्च में हुआ बड़ा खुलासा Antibiotic Resistance: मानव शरीर पर बेअसर साबित हो रहीं एंटीबायोटिक दवाएं, रिसर्च में हुआ बड़ा खुलासा

बिहार में खेला करने की तैयारी ! आज नहीं होगी नीतीश कैबिनेट की बैठक, लगने लगे ये कयास

बिहार में खेला करने की तैयारी ! आज नहीं होगी नीतीश कैबिनेट की बैठक, लगने लगे ये कयास

23-Jan-2024 08:05 AM

By First Bihar

PATNA : पटना में नीतीश कैबिनेट की बैठक आज नहीं होगी। इसको लेकर कैबिनेट विभाग की ओर से संबंधित सभी विभागों को तैयारी करने का निर्देश दिया गया है। इसके लिए लेटर भी जारी कर दिया गया है। बिहार कैबिनेट की पिछली बैठक पिछले मंगलवार  को हुई थी, जिसमें कई एजेंडों पर मुहर लगी थी। इसके बाद आज कैबिनेट की बैठक बुलाई गई थी। लेकिन,किसी आपात वजह से अब आज यह बैठक नहीं होगी इसको लेकर नई तारीख जारी कर दिया गया है। 


दरअसल, कैबिनेट विभाग के तरफ से जारी पत्र के अनुसार कहा गया है कि- मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग का ज्ञापांक-85, दिनांक-20.01.2024 द्वारा संसूचित दिनांक-23.01.2024 मंगलवार को पूर्वाह्न 11:30 बजे से होने वाली मंत्रिपरिषद् की बैठक अब दिनांक-25.01.2024 वृहस्पतिवार को पूर्वाहन 11:30 बजे से मुख्य सचिवालय स्थित मंत्रिमंडल कक्ष, पटना में होगी।


मालूम हो कि, देश में लोकसभा का  चुनाव नजदीक है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक के बाद एक बड़े फैसले ले रहे हैं।  सरकारी नौकरी और रोजगार को लेकर पिछले एक साल में राज्य सरकार ने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह बना हुआ है कि आखिर ऐसी क्या वजह रही कि सीएम ने अचानक से कैबिनेट बैठक की तारीख बढ़ा दी है। 


मालूम हो कि, इससे पहले की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की अहम बैठक हुई। कैबिनेट की बैठक में कुल 18 एजेंडों पर मुहर लगी। कैबिनेट के एक अहम फैसले के अनुसार 62 उद्योग को लगाने के लिए राज्य सरकार राशि देगी। यह राशि लघु उद्यमी योजना के तहत दी जाएगी।


उधर, 121 करोड़ 83 लाख रुपए की राशि की स्वीकृति दी गई है। बिहार उद्यान अधीनस्थ सेवा के प्रखंड उद्यान पदाधिकारी भर्ती,प्रोनत्ति एवं सेवा शर्त नियमावली 2024 की स्वीकृति दी गई है। किडनी प्रत्यारोपण के बाद मरीज के दवा सेवन के लिए पहले साल में 2 लाख16000 रू मिलेंगे। चिकित्सीय अनुदान की स्वीकृति दी गई है।