अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त Bihar News: 351 फीट का अनोखा कांवर लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे शिवभक्त, बाबा गरीबनाथ धाम में करेंगे जलाभिषेक दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल कंकड़बाग में युवक पर चाकू से हमला, आपसी रंजिश का मामला; तीन आरोपी गिरफ्तार समाजसेवी अजय सिंह ने बाढ़ प्रभावित जवैनिया गांव का किया दौरा, राहत सामग्री का किया वितरण
31-Mar-2022 07:29 PM
By SANT SAROJ
SUPAUL: सुपौल के अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है यही कारण है कि एक के बाद एक वारदातों को बेखौफ अंजाम दिया जा रहा है। प्रतापगंज में एक बार फिर अपराधियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है। इस बार आधा दर्जन अपराधियों ने गांव के एक ग्रामीण को गोली मार दी है। इस घटना से गुस्साए लोगों ने दो अपराधियों को दर दबोचा और उनकी जमकर धुनाई कर दी। इस दौरान जमकर हंगामा हुआ। पुलिस की कार्यशैली को लेकर भी लोगों में गुस्सा देखा जा रहा है। आक्रोशित लोगों ने पुलिस के खिलाफ भी प्रदर्शन किया।
गौरतलब है कि प्रतापगंज के बेलही पुल के पास अब तक दो लोगों की हत्या इस साल हो चुकी है। लेकिन दोनों ही मामले में अब तक ना तो कार्रवाई की गयी और ना ही किसी की गिरफ्तारी की गयी है। इसी बात से गुस्साये ग्रामीणों ने गुरुवार को बेलही के पास एनएच-57 को जाम कर दिया और हंगामा मचाने लगे। इस दौरान भीड़ ने दो बदमाशों को इस तरह पीटा कि बीच-बचाव करने के लिए पुलिस को आना पड़ गया।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि प्रतापगंज के बेलही चौक पर आए आधा दर्जन अपराधियों की एक दुकानदार से सामान खरीदने को लेकर कहासूनी हो गयी। तभी वहां से गुजर रहे एक ग्रामीण जागेश्वर शर्मा ने इस बात की सूचना पुलिस को देनी चाही। पुलिस को फोन लगाए जाने से गुस्साएं अपराधियों ने उस पर गोली चला दी। गनीमत रही कि गोली उनके हाथ में लगी। जिसके बाद लोगों ने खदेड़ कर दो अपराधियों को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी।
घायल जागेश्वर शर्मा को लोगों ने सिमराही अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज जारी है। लगातार एक जगह हो रही आपराधिक घटनाओं से लोग आक्रोशित है। लोगों में पुलिस के खिलाफ भी गुस्सा देखने को मिल रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इसी जगह पर कुछ दिन पहले प्रतापगंज प्रमुख के छोटे भाई को गोली मारकर ह्त्या कर दी गयी थी।
वही सिमराही के एक दवा व्यवसायी के पुत्र अभिषेक की भी इसी जगह पर गोली मारकर हत्या की गई थी। हत्या के दोनों मामलों में पुलिस को अब तक कोई सफलता नहीं मिल पाई है। हालांकि एसडीपीओ पंकज मिश्रा अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी का दावा कर रहे हैं।