ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar bhumi: बिहार में बेतिया राज की जमीनों पर चलेगा बुलडोजर, 150 लोगों को नोटिस जारी Bihar bhumi: बिहार में बेतिया राज की जमीनों पर चलेगा बुलडोजर, 150 लोगों को नोटिस जारी Bihar News: बिहार में अवैध खनन को लेकर सरकार सख्त, समय पर जुर्माना नहीं चुकाया तो बढ़ेगी परेशानी; जानिए.. क्या है नया प्लान? Bihar News: बिहार में अवैध खनन को लेकर सरकार सख्त, समय पर जुर्माना नहीं चुकाया तो बढ़ेगी परेशानी; जानिए.. क्या है नया प्लान? मुंगेर में नकली सिगरेट फैक्ट्री का भंडाफोड़, 85 लाख कैश व हथियार बरामद, मिनीगन फैक्ट्री का भी खुलासा Success Story: कौन हैं IAS अनु गर्ग, जो बनने जा रही हैं पहली महिला मुख्य सचिव? जानिए सफलता की कहानी Bihar Crime News: बिहार में जल्लाद बना पिता, बेटे पर फेंक दिया खौलता तेल; युवक की हालत नाजुक Bihar Crime News: बिहार में जल्लाद बना पिता, बेटे पर फेंक दिया खौलता तेल; युवक की हालत नाजुक Vande Bharat Express: बिहार को मिलने जा रही एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात, इस रूट पर चलाने की तैयारी; रेल मंत्री ने दिया बड़ा अपडेट Vande Bharat Express: बिहार को मिलने जा रही एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात, इस रूट पर चलाने की तैयारी; रेल मंत्री ने दिया बड़ा अपडेट

गया में गैंगरेप के बाद 6 साल की बच्ची की हत्या, 24 घंटे के भीतर वहशी दरिंदों को पुलिस ने दबोचा

गया में गैंगरेप के बाद 6 साल की बच्ची की हत्या, 24 घंटे के भीतर वहशी दरिंदों को पुलिस ने दबोचा

03-Sep-2024 07:49 PM

By First Bihar

GAYA: बिहार के गया जिले में 6 साल की बच्ची की गैंगरेप के बाद हत्या कर दी गयी थी। घटना के 24 घंटे के भीतर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इसी के साथ ही गया पुलिस ने 2 सितंबर की घटना का उद्भेदन किया। शेरघाटी थाना क्षेत्र के ग्राम उचिरवा स्थित मोरहर नदी के किनारे बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की गयी थी। 


मामले में संलिप्त अभियुक्त संदीप कुमार और गौतम कुमार दोनों को पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया। सिटी एसपी प्रेरणा ने बताया कि बच्ची के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या की गयी थी। हत्या के बाद लाश को मोरहर नदी के किनारे फेंक दिया गया था। स्थानीय लोगों की मदद से शेरघाटी पुलिस ने त्वरित करते हुए उचिरवा गांव के संदीप कुमार को धड़ दबोचा। इसी की निशानदेही पर उसी गांव के गौतम कुमार को भी गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपियों को मेडिकल के लिए भेजा गया है फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। 


बता दें कि दिल को दहला देने वाली घटना बिहार के गया जिले में सामने आई। जहां वहशी दरिंदों ने 6 साल की मासूम बच्ची को भी नहीं बख्शा। घर में सोई बच्ची को उठाकर जबरन नदी किनारे ले गये और बारी-बारी से गैंगरेप किया और उसकी हत्या कर दी। जब परिजनों ने घर में बच्ची को नहीं देखा तब खोजबीन शुरू कर दी। बच्ची की लाश नदी के पास मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी। परिजनों ने बच्ची की पहचान की। जिसके बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया। परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजन बहशी दरिदों को कड़ी से कड़ी सजा दिये जाने की मांग करने लगे। 


घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। मृतका के परिजनों ने बताया कि जब वो बच्ची को खोजते-खोजते नदी के बाद आए तो देखा कि संदीप और उसका साथी दोनों वही मौजूद था। हमलोगों को देखकर भागने लगा। तभी ग्रामीणों ने खदेड़कर दोनों को पकड़ा और उसे पुलिस के हवाले किया।


मानवता को शर्मसार करने वाली घटना बिहार के गया जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र स्थित ऊंचीयामाँ गांव का है। जहां अपने घर में बच्ची बेड पर सोई हुई थी। तभी रात के दस बजे घर में घुसकर बच्ची को उठाकर दो युवक नदी के किनारे ले गया और बारी-बारी से दुष्कर्म किया जिसके बाद उसकी हत्या कर दी। घटना को 24 घंटे के भीतर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को मेडिकल के लिए भेजा गया है जिसके बाद जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।