ब्रेकिंग न्यूज़

मुंगेर में झंडोत्तोलन के दौरान स्कूल प्रशासन की बड़ी लापरवाही आई सामने, वीडियो वायरल कामेश्वर धार्मिक न्यास की बागडोर अब राज परिवार के कुमारों के हाथ, 108 मंदिरों के संरक्षण का संकल्प मोतिहारी में खेलने के दौरान 12 साल के बच्चे को लगी गोली, हालत नाजुक शंकराचार्य अपमान और UGC नियमों के विरोध में सिटी मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा, कौन हैं अलंकार अग्निहोत्री जानिये? बिहार में नहीं थम रहा जमीन विवाद का मामला: SSB जवान को अपराधियों ने मारी गोली, इलाके में दहशत क्या है UGC का नया नियम? जिसको लेकर पूरे देश में मचा बवाल, विरोध में मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा; सुप्रीम कोर्ट में चुनौती क्या है UGC का नया नियम? जिसको लेकर पूरे देश में मचा बवाल, विरोध में मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा; सुप्रीम कोर्ट में चुनौती सिक्सर के छह गोली छाती में रे.., कट्टा, कानून और कफन, सुलगते कटिहार की खौफनाक दास्तान गोपालगंज में नाबालिग से दुष्कर्म की कोशिश, पीड़िता की सूझबूझ से टली बड़ी घटना मुजफ्फरपुर में देशभक्ति का महासैलाब: 1100 फीट लंबे तिरंगे के साथ निकली भव्य तिरंगा यात्रा

5 एकड़ में लगी गेहूं की फसल में असामाजिक तत्वों ने लगाई आग, किसानों का रो-रोकर बुरा हाल

5 एकड़ में लगी गेहूं की फसल में असामाजिक तत्वों ने लगाई आग, किसानों का रो-रोकर बुरा हाल

07-Apr-2021 10:20 PM

By SANT SAROJ

SUPAUL : इस वक्त एक ताजा खबर सुपौल जिले से सामने आ रही है, जहाँ असामाजिक तत्वों ने -5 एकड़ खेत में लगी गेहूं की फसल में आग लगा दी है. खेत में लगी फसल धू-धू कर जल गई है. पीड़ित किसान परिवार के घर के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.


घटना सुपौल जिले के मरौना थाना इलाके की है, जहां गीतराही गांव में सैकड़ों एकड़ में लगी गेहूं की फसल में बुधवार की संध्या अज्ञात लोगों ने आग लगा दी. किसान किशन देव मेहता, गणेश कुमार, विष्णु देव मेहता, दिनेश मेहता, श्रीराम मेहता,अशर्फी महतो,लालेश्वर महतो,हरि महतो,देवनारायण महतो, शिव कला देवी,आरती देवी,फूलो देवी ने बताया कि 5 एकड़ जमीन में लगी गेहूं की पकी फसल में अज्ञात व्यक्ति द्वारा आग लगा दी गई.


आग लगने से 5 एकड़ में लगी गेहूँ की पकी फसल धूं-धूं कर जलकर खाक हो गई. किसानों ने कहा कि अब उनके पास कोई गेहूं की फसल नहीं बची है. उन्होंने बताया कि साल भर की कमाई से किसी तरह खेत में फसल लगाए थे. इस बार गेहूं की फसल अच्छी हुई थी. फसल जल जाने के बाद पीड़ित किसान फूट-फूट कर रो रहे हैं. फसल जल जाने के बाद खून के आंसू रोने को किसान विवश हैं. उन्होंने मुआवजे की मांग की है.

SUPAUL : इस वक्त एक ताजा खबर सुपौल जिले से सामने आ रही है, जहाँ असामाजिक तत्वों ने -5 एकड़ खेत में लगी गेहूं की फसल में आग लगा दी है. खेत में लगी फसल धू-धू कर जल गई है. पीड़ित किसान परिवार के घर के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.


घटना सुपौल जिले के मरौना थाना इलाके की है, जहां गीतराही गांव में सैकड़ों एकड़ में लगी गेहूं की फसल में बुधवार की संध्या अज्ञात लोगों ने आग लगा दी. किसान किशन देव मेहता, गणेश कुमार, विष्णु देव मेहता, दिनेश मेहता, श्रीराम मेहता,अशर्फी महतो,लालेश्वर महतो,हरि महतो,देवनारायण महतो, शिव कला देवी,आरती देवी,फूलो देवी ने बताया कि 5 एकड़ जमीन में लगी गेहूं की पकी फसल में अज्ञात व्यक्ति द्वारा आग लगा दी गई.


आग लगने से 5 एकड़ में लगी गेहूँ की पकी फसल धूं-धूं कर जलकर खाक हो गई. किसानों ने कहा कि अब उनके पास कोई गेहूं की फसल नहीं बची है. उन्होंने बताया कि साल भर की कमाई से किसी तरह खेत में फसल लगाए थे. इस बार गेहूं की फसल अच्छी हुई थी. फसल जल जाने के बाद पीड़ित किसान फूट-फूट कर रो रहे हैं. फसल जल जाने के बाद खून के आंसू रोने को किसान विवश हैं. उन्होंने मुआवजे की मांग की है.