ब्रेकिंग न्यूज़

Katihar Crime News: मोबाइल से अपने अकाउंट में कर लिया पैसा ट्रांसफर, मांगने पर मारी गोली फर्जी दस्तावेज बनाकर जमीन की खरीद बिक्री करने वाले भू-माफिया का लिस्ट जारी, गोपालगंज पुलिस ने की ऐसे लोगों से सतर्क रहने की अपील बाइक सवार 3 दोस्तों को बेलगाम स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर, दो दोस्तों की मौत, तीसरे की हालत नाजुक पटना के खुशरूपुर में दो गुटों के बीच गोलीबारी, गोली लगने से एक युवक की मौत, गांव में दहशत Bpsc Result: बीपीएससी ने BAO और SDAO पद के लिए ली गई परीक्षा का जारी किया रिजल्ट, इतने अभ्यर्थी हुए सफल, देखें... Corrupt Officers Of Bihar: DEO के ठिकानों से 3.60 Cr कैश मिलने के बाद 'बेतिया' की जबरदस्त चर्चा, इस जिले के निवासी एक ' परिवहन के मुलाजिम' ने भी किया है बड़ा खेल Bihar Politics: जेडीयू का बड़ा खुलासा...प्रशांत किशोर 'ग्रैंड्यूर डिल्यूजन' के शिकार, इस रोग से पीड़ित शख्स खुद को... महाकुंभ में BJP नेताओं के स्नान पर कांग्रेस ने कसा तंज, खड़गे ने कहा..गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी खत्म होगी क्या? राजनीति में भ्रष्टाचार के पोषक हैं तेजस्वी यादव, 2025 विधानसभा चुनाव में राजद की दुर्गति तय- भाजपा Gender Change: सहेली से शादी रचाने के लिए 15 लाख खर्च करके सविता से बन गई ललित सिंह, जेंडर बदलवाने के बाद आर्य समाज में की शादी

3 दिन से गायब युवक की हत्या की आशंका, परिजनों का बड़ा आरोप- बड़े नेता के दबाव में काम कर रही पुलिस

3 दिन से गायब युवक की हत्या की आशंका, परिजनों का बड़ा आरोप- बड़े नेता के दबाव में काम कर रही पुलिस

20-Jul-2023 05:31 PM

By SANT SAROJ

SUPAUL: घर का चिराग तीन दिन से लापता है और परिजन परेशान हैं। परिजनों ने 21 वर्षीय युवक को हर जगह खोजा लेकिन उसका कही अता-पता नहीं चल सका। परिजन अपहरण के बाद हत्या की आशंका जता रहे हैं। परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि बड़े नेता के दबाव में पुलिस काम कर रही है। पुलिस आरोपियों को बचाना चाहती है। यही कारण है कि अभी तक ना तो गायब युवक का पता पुलिस लगा पाई है और ना ही आरोपी को पकड़ पा रही है। 


सुपौल के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के मिरजावा वार्ड नम्बर 12 की यह घटना है जहां तीन दिनों से 21 वर्षीय युवक लापता हैं। लापता युवक का अपहरण के बाद हत्या किये जाने की आशंका परिजन जता रहे हैं। लापता युवक 21 वर्षीय प्रिंस के पिता सुभाष यादव ने बताया कि बीते मंगलवार 18 जुलाई 2023 की सुबह वह अपनी मां से बाइक की चाबी लेकर यह बोलकर निकला था कि वह नहर पर जा रहा है। लेकिन उसकेबाद वह घर नहीं लौटा। जब सुबह के आठ बज गये तो घरवाले उसे खोजने लगे। प्रिंस के मोबाइल पर फोन किया गया तो मोबाइल स्विच ऑफ मिला। जिसके बाद परिजन घबरा गये और फिर उसकी खोजबीन में लग गये। 


परिजन नहर पर उसे ढूंढने गए तो वहां भी वो नहीं मिला। परिजनों को यह लगने लगा था कि प्रिंस को अगवा कर लिया गया है। परिजनों ने बताया कि प्रिंस पास के गांव की एक लड़की से प्यार करता था। दोनों एक दूसरे से चोरी-छिपे बात करते थे। प्रिंस के परिवार वालों को इस बात की जानकारी एक महीने पहले ही हुई थी। पिछले तीन से अब वो गायब है। प्रिंस के पिता ने बताया कि पुलिस को इस बात की सूचना दी गई लेकिन पुलिस क्या कर रही है यह किसी को पता नहीं। हमें लगता है कि किसी ने मेरे बेटे का मर्डर कर दिया है और शव को कही छिपा दिया है। यही कारण है कि प्रिंस बेटे का सुराग अभी तक नहीं मिल रहा है। पिता ने बताया कि उनका किसी से कोई पुरानी दुश्मनी नहीं है। प्रिंस के परिजनों ने किसी बड़े नेता के दबाव में काम करने का आरोप पुलिस पर लगाया है। 


लापता युवक प्रिंस कुमार के पिता सुभाष यादव एवं परिवार के अन्य सदस्यों का कहना है कि हमलोगों को जिन-जिन आदमी पर शक था उसका एफआईआर में नाम दिए हैं एक पूर्व मुखिया जटहू यादव और उनके बेटे दिनेश यादव सहित पांच आरोपियों का नाम दिए हैं। यह पांचों मिलकर मेरे बेटे की हत्या की हैं। जैसा हमको पता चला है लेकिन पुलिस अभी तक छानबीन कर रही है। किसी बड़े नेता के दबाव में आकर आरोपी को पुलिस पकड़ नहीं पा रही है। प्रिंस के लापता हुए 3 दिन हो गये लेकिन अभी तक उसका कोई अता-पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की अनसुनी कर रही है। 


प्रिंस के पिता ने कहा कि मेरा बेटा जिंदा है या नहीं इसका पता अब तक नहीं चल पाया है।हमलोगों का पुलिस पर से भरोसा उठ गया है। हमलोगों को लगता है पुलिस आरोपी से मिली हुई है। परिजनों का यह भी आरोप है कि एफआईआर होने के बाद भी अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। 3 दिनों से प्रिंस लापता है। ना तो प्रिंस का पता पुलिस लगा सकी है और ना ही बाइक और मोबाइल का ही पता चल पाया है। मामले पर त्रिवेणीगंज एसडीपीओ विपीन कुमार ने बताया कि घटना की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है नामजद आरोपियों और संदिग्धों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।