ब्रेकिंग न्यूज़

जिम में पसीना बहाते तेज प्रताप का वीडियो वायरल, TY Vlog से बढ़ी लोकप्रियता SBI का ATM काटकर 16 लाख की लूट, गार्ड नहीं रहने के कारण बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम पटना में 25 जगहों पर बनेंगे वेंडिंग जोन, GIS मैपिंग और कचरा प्रबंधन को मिलेगी रफ़्तार: मंत्री नितिन नवीन देवघर के युवक की जमुई में गोली मारकर हत्या, दोस्तों के साथ पूजा में शामिल होने आया था विनोद सहरसा में जेई लूटकांड का खुलासा: हथियार और लूटे गये सामान के साथ अपराधी गिरफ्तार दरभंगा में बीजेपी नेता के घर 10 लाख की चोरी, बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना जमुई में पत्थर से कुचलकर 10 साल के बच्चे की हत्या, पड़ोसी ने दिया घटना को दिया अंजाम, पुलिस ने दबोचा ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप मुकेश अंबानी के समधी अजय पीरामल ने पटना साहिब में मत्था टेका, पहली बार किया पावन दरबार का दर्शन

26 नवंबर को सभी बैंकों में हड़ताल, सारे कामकाज ठप रखेंगे बैंककर्मी

26 नवंबर को सभी बैंकों में हड़ताल, सारे कामकाज ठप रखेंगे बैंककर्मी

24-Nov-2020 06:06 PM

PATNA : ऑल इंडिया बैंक एंप्लाईज एसोसिएशन की तरफ से 26 नवंबर को राष्ट्रव्यापी हड़ताल बुलाई है. इस हड़ताल में तीन बैंक संगठन शामिल हैं. हड़ताल में SBI और प्राइवेट बैंकों को छोड़कर सभी ग्रामीण, सहकारी और वाणिज्यिक बैंक बंद रहेंगे. बैंक यूनियनों ने भी इस हड़ताल को अपना नैतिक समर्थन दे दिया है. 26 को हड़ताल के बाद 27 को बैंक खुलेंगे, इसके बाद तीन दिनों की छुट्टी रहेगी. 


बैंक यूनियनों का आरोप है कि सरकार श्रमिक और किसान विरोधी कानून बना रही है. पब्लिक सेक्टर निजीकरण किया जा रहा है. उन्होंने सरकार से मांग की है कि इस पर सरकार कदम आगे न बढ़ाए. साथ ही नन इनकम टैक्स पेयी कर्मचारियों को साढ़े सात हजार रुपये प्रति माह भत्ता देने, बैंकों का निजीकरण नहीं करने, डिफॉल्टर्स पर कार्रवाई करने, कार्पोरेट एनपीए की वसूली करने, बैंक डिपॉजिट की ब्याज दर में वृद्धि करने, बैंकों में आउटसोर्सिग पर रोक लगाने, बैंकों में नियुक्ति शुरू करने, सभी बैंककर्मियों के लिए डीए लिंक्ड पेंशन योजना लागू करने जैसी हमारी मांगें हैं.


गौरतलब है कि 26 नवंबर की प्रस्तावित हड़ताल में SBI शामिल नहीं होगा. भारतीय स्टेट बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन ने कहा कि हमारी यूनियन ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कंफेडरेशन इसमें शामिल नहीं है. इसलिए एसबीआइ की शाखाएं खुली रहेंगी और अन्य बैंकों में कार्यरत इस संगठन के सदस्य भी हड़ताल पर नहीं जाएंगे.