पटना में 24 पाकिस्तानी महिलाओं की लिस्ट जारी, तीन ने ली भारतीय नागरिकता 40 साल दरगाह की सेवा के बाद श्यामलाल की घर वापसी, पहलगाम आतंकी हमले से हुआ हृदय परिवर्तन Bihar News: सदर अस्पताल में मिला 25 वर्षीय युवक का शव, प्रेमिका के परिवार वालों पर हत्या का आरोप आतंकवादी हमले के खिलाफ पटना में महागठबंधन का कैंडल मार्च, तेजस्वी यादव-मुकेश सहनी सहित कई नेता रहे मौजूद Road Accident: भारतीय सेना के जवान की सड़क हादसे में मौत, पिता के निधन के बाद छुट्टी पर आए थे घर गोपालगंज में 4 दिन से लापता युवती की लाश बगीचे से बरामद, हत्या के विरोध में परिजनों ने किया सड़क जाम हंगामा CSKvsSRH: 10वें स्थान को लेकर CSK और SRH में रोचक जंग के बीच चेन्नई को मिले भविष्य के 2 सुपरस्टार BIHAR NEWS: विनोद सिंह गुंजियाल बने बिहार के नये मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, 2007 बैच के हैं IAS अधिकारी महागठबंधन में महाघमासान होना तय! RJD से दबने को तैयार नहीं कांग्रेस, को-ओर्डिनेशन कमेटी में दिखा दिया अपना जोर Pahalgam Terror Attack: रूस की अपने नागरिकों को सलाह, “पाकिस्तान की यात्रा न करें”, भारत-पाक के बीच तनाव से पूरी दुनिया अलर्ट
24-Dec-2024 10:05 AM
By FIRST BIHAR
PATNA: बिहार की सियासत में पिछले कुछ दिनों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(CM Nitish kumar) की बीजेपी(bjp) से नाराजगी के कयास लगाए जा रहे हैं हालांकि यह कयास सिर्फ पोलिटिकल स्टंट बनकर रह गए हैं। तमाम तरह की कयासों के बीच जेडीयू(jdu) ने विरोधियों को कड़ा संदेश दे दिया है। जेडीयू ने सीएम नीतीश का नया पोस्टर जारी किया है जिसमें कहा गया है कि ‘2025 फिर से नीतीश’.
दरअसल, बिहार की सियासत में एक बार फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नाराजगी के कयास लगाए जा रहे हैं और दावा किया जा रहा है कि वह एक बार फिर से नीतीश पलटी मार सकते हैं हालांकि, यह महज कयास ही साबित हो रहे हैं। विरोधियों ने केंद्रीय गृह मंत्री के उस बयान को आधार बनाया जिसमें अमित शाह ने बिहार में नेतृत्व के सवाल पर एक टीवी डिबेट के दौरान कहा था कि किसी टीवी डिबेट में इस तरह की बातें तय नहीं की जा सकती है।
शाह के बाद से ही बिहार की सियासत में कयासों का बाजार गर्म हो गया और विरोधी कयासों को भुनाने में लग गए। बीजेपी लगातार इस बात को कह रही है कि वह 2025 का बिहार विधानसभा का चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ेगी। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने दिल्ली में प्रेसवार्ता आयोजित कर इस पर पार्टी का स्टैंड स्पष्ट किया है। इधर बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने भी पहले ही कह दिया है कि एनडीए 2025 का चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा।
अब जेडीयू ने भी विरोधियों को करारा जवाब दे दिया है। जेडीयू ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर एक नया पोस्टर जारी किया है। जेडीयू ने एक्स पर लिखा, नीतीश मतलब सबकी स्वीकार्यता, नीतीश मतलब बिहार का विकास, नीतीश मतलब नौकरी और रोजगार, नीतीश मतलब सामाजिक सुरक्षा की गारंटी, नीतीश मतलब सर्वोत्तम विकल्प.. इसीलिए तो '2025 फिर से नीतीश'।
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों प्रगति यात्रा पर निकले हुए हैं। अपनी प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री राज्य के विभिन्न जिलों का दौरा कर रहे हैं और योजनाओं की सौगात के साथ साथ विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं। मुख्यमंत्री की इस यात्रा से विरोधी खेमे में खलबली मच गई है। इसी बीच सियासी गलियारे में यह अफवाह फैला दी कि नीतीश कुमार एक बार फिर से बीजेपी से नाराज हो गए हैं और जल्द ही पलटी मारने वाले हैं हालांकि इसका फायदा विरोधियों को मिलता नहीं दिख रहा है।