ब्रेकिंग न्यूज़

जमुई में 50 लाख की डकैती का खुलासा: 5 आरोपी गिरफ्तार, 45 लाख से अधिक कैश भी बरामद कटिहार पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अपराध की योजना बना रहे 5 बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार पटना में 20 जनवरी को सुधा की “दही खाओ ईनाम पाओ” प्रतियोगिता, इस मोबाइल नंबर पर करायें अपना रजिस्ट्रेशन पूर्णिया के वीभत्स गैंग रेप का मुख्य आरोपी जुनैद सांसद पप्पू यादव का करीबी? वायरल फोटो से चर्चाओं का बाजार गर्म खेलते-खेलते बुझ गईं दो नन्हीं जिंदगियां: पोखर में डूबने से सुपौल में दो बच्चियों की मौत प्रयागराज माघ मेले में स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी का भव्य स्वागत, धर्म-श्रमदान और समाज सेवा पर दिये संदेश PATNA: बैंक डकैत अमन शुक्ला हत्याकांड का खुलासा, 3 शूटर गिरफ्तार Bihar Top News: नीतीश ने दी बुजुर्गों को बड़ी राहत, अंडरग्राउंड होंगे बिजली के तार, तेजप्रताप यादव को NDA में शामिल होने का न्योता थैलेसीमिया से पीड़ित 7 बच्चे CMC वेल्लोर रवाना, बिहार सरकार कराएगी नि:शुल्क बोन मैरो ट्रांसप्लांट सांसद अरुण भारती के जाते ही दही-चूड़ा भोज में हंगामा, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के कार्यकर्ता आपस में भिड़े

CM Nitish kumar: ‘2025 फिर से नीतीश’ सियासी कयासों के बीच JDU ने जारी कर दिया नया पोस्टर

CM Nitish kumar: ‘2025 फिर से नीतीश’ सियासी कयासों के बीच JDU ने जारी कर दिया नया पोस्टर

24-Dec-2024 10:05 AM

By FIRST BIHAR

PATNA: बिहार की सियासत में पिछले कुछ दिनों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(CM Nitish kumar) की बीजेपी(bjp) से नाराजगी के कयास लगाए जा रहे हैं हालांकि यह कयास सिर्फ पोलिटिकल स्टंट बनकर रह गए हैं। तमाम तरह की कयासों के बीच जेडीयू(jdu) ने विरोधियों को कड़ा संदेश दे दिया है। जेडीयू ने सीएम नीतीश का नया पोस्टर जारी किया है जिसमें कहा गया है कि ‘2025 फिर से नीतीश’.


दरअसल, बिहार की सियासत में एक बार फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नाराजगी के कयास लगाए जा रहे हैं और दावा किया जा रहा है कि वह एक बार फिर से नीतीश पलटी मार सकते हैं हालांकि, यह महज कयास ही साबित हो रहे हैं। विरोधियों ने केंद्रीय गृह मंत्री के उस बयान को आधार बनाया जिसमें अमित शाह ने बिहार में नेतृत्व के सवाल पर एक टीवी डिबेट के दौरान कहा था कि किसी टीवी डिबेट में इस तरह की बातें तय नहीं की जा सकती है। 


शाह के बाद से ही बिहार की सियासत में कयासों का बाजार गर्म हो गया और विरोधी कयासों को भुनाने में लग गए। बीजेपी लगातार इस बात को कह रही है कि वह 2025 का बिहार विधानसभा का चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ेगी। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने दिल्ली में प्रेसवार्ता आयोजित कर इस पर पार्टी का स्टैंड स्पष्ट किया है। इधर बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने भी पहले ही कह दिया है कि एनडीए 2025 का चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा।


अब जेडीयू ने भी विरोधियों को करारा जवाब दे दिया है। जेडीयू ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर एक नया पोस्टर जारी किया है। जेडीयू ने एक्स पर लिखा, नीतीश मतलब सबकी स्वीकार्यता, नीतीश मतलब बिहार का विकास, नीतीश मतलब नौकरी और रोजगार, नीतीश मतलब सामाजिक सुरक्षा की गारंटी, नीतीश मतलब सर्वोत्तम विकल्प.. इसीलिए तो '2025 फिर से नीतीश'।


बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों प्रगति यात्रा पर निकले हुए हैं। अपनी प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री राज्य के विभिन्न जिलों का दौरा कर रहे हैं और योजनाओं की सौगात के साथ साथ विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं। मुख्यमंत्री की इस यात्रा से विरोधी खेमे में खलबली मच गई है। इसी बीच सियासी गलियारे में यह अफवाह फैला दी कि नीतीश कुमार एक बार फिर से बीजेपी से नाराज हो गए हैं और जल्द ही पलटी मारने वाले हैं हालांकि इसका फायदा विरोधियों को मिलता नहीं दिख रहा है।