अपने प्रिय मित्र सतीश कौशिक की याद में Anupam Kher ने शुरू किया यह नेक काम, अब विश्व भर में हो रही सराहना Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग को बताया BJP की B टीम, दो वोटर आईडी को लेकर खूब बरसे Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग को बताया BJP की B टीम, दो वोटर आईडी को लेकर खूब बरसे Bird Flu: बर्ड फ्लू के खतरे के बीच अंडा खाना कितना सेफ? जानिए... एक्सपर्ट की राय Bihar News: स्थगित हुई बिहार के इस विश्वविद्यालय की परीक्षा, नई तिथि को लेकर आया अहम अपडेट Bihar News: पैसे लेकर शराब तस्कर को छोड़ना दारोगा को पड़ा भारी, अब इतने वर्षों तक भुगतना होगा परिणाम Bihar Crime News: लव अफेयर में रोड़ा बन रहे ससुर को बहू ने ठिकाने लगाया, दो बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर खेला खूनी खेल Bihar Crime News: लव अफेयर में रोड़ा बन रहे ससुर को बहू ने ठिकाने लगाया, दो बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर खेला खूनी खेल Bihar Transport: बेतिया डीटीओ का ट्रांसफर...करप्शन में लिप्त 'महिला एमवीआई' अब भी कुर्सी पर ! 1.20 लाख की मासिक रिश्वतखोरी का ऑडियो लीक होने पर DM ने कराया था केस, परिवहन विभाग से निलंबन की थी सिफारिश Viral News: AI से प्यार, फिर डेट और अब शादी! महिला ने अपने चैटबॉट बॉयफ्रेंड से की सगाई, वायरल हुआ पोस्ट
20-Apr-2021 04:56 PM
BHAGALPUR: बड़ी खबर भागलपुर से आ रही है जहां बालू के अवैध खनन में वर्चस्व को लेकर दो कारोबारियों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है। घटना शाहकुंड थाना क्षेत्र के दनियालपुर की है जहां बालू कारोबारी रुपेश यादव और राहुल मंडल को अपराधियों ने गोलियों से भून डाला। गोलियों की तड़तराहट से पूरा इलाका गुंज उठा। दिनदहाड़े डबल मर्डर से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ देखी जा रही है।
बांका के शंभुगंज थाना क्षेत्र के कुंठा निवासी उदय यादव के 28 वर्षीय बेटे रुपेश यादव और कामदपुर निवासी देवेंद्र मंडल के पुत्र 26 वर्षीय राहुल मंडल की हत्या की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की हरेक बिन्दुओं की जांच कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक रुपेश यादव बालू कारोबारी था जबकि दूसरा राहुल था जो रुपेश का ही मुंशी बताया जा रहा है। वही दानियालपुर निवासी सकलदेव और अरविंद रुपेश के यहां देखरेख का काम करता था। जब साइट पर रुपेश और राहुल नहीं होते थे तो सकलदेव और अरविंद दोनों चोरी-छिपे बालू बेचा करता था जिससे उन्हें आमदनी होती थी। कई दिनों से दोनों बालू की अवैध बिक्री कर रहे थे लेकिन तभी एक दिन इस बात की भनक रुपेश को लग गयी फिर क्या था रुपेश ने दोनों की भटकार लगा दी। लेकिन इस दौरान माहौल गर्म हो गया और दोनों पक्षों के बीच बहस शुरू हो गयी तब रुपेश ने दोनों को काम से ही हटा दिया। तब सकलदेव ने इस दौरान रुपेश को जान से मारने की धमकी दे दी।
रुपेश यादव के साथ हुए विवाद के बाद सकलदेव और अरविंद अलग हो गए और अपना अलग से व्यवसाय करने लगे और आज जब खेत से बालू का खनन किया जा रहा था तभी अपने दो भगीना के साथ सकलदेव यादव और अरविंद यादव कुछ अज्ञात अपराधियों के साथ पहुंचा और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। राहुल मंडल को अपराधियों ने बांए जबड़े में गोली मार दी। घटनास्थल पर कुछ ही दूरी पर सोए रुपेश यादव को भी अपराधियों ने चारों तरफ से घेर लिया और ताबड़तोड़ 5 गोलियां दाग दी। घटना को अंजाम देने के बाद सभी मौके से फरार हो गया। इस घटना की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते लोगों की भीड़ घटनास्थल पर उमड़ पड़ी। ग्रामीणों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और पूरे मामले की छानबीन शुरू की।