ब्रेकिंग न्यूज़

पुलिस की चौकसी पर उठा सवाल: मुजफ्फरपुर में लग्जरी कार सवार बदमाशों का दुस्साहस देखिये, गैस कटर से SBI ATM काटकर 25 लाख उड़ाए तेजस राजधानी एक्सप्रेस में परोसा गया खराब खाना, यात्रियों का आरोप—शिकायत पर बोला स्टाफ “कंप्लेन कही भी कर लो कुछ नहीं होगा” अच्छी नौकरी करने वाली पत्नी को नहीं मिलेगा गुजारा भत्ता, इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला जानिये कौन है प्रमोद निषाद?..जिसने 19 हजार फर्जी आधार कार्ड का पूरा नेटवर्क खड़ा कर दिया जमुई में महादलित युवक को नंगा करके पीटा, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल IndiGo Flight News: इंडिगो की उड़ानों का रद्द होने का सिलसिला जारी, पटना से 8 फ्लाइट कल कैंसिल आय से अधिक संपत्ति मामला: AIG प्रशांत कुमार के खिलाफ दर्ज FIR रद्द, हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी SVU आय से अधिक संपत्ति मामला: AIG प्रशांत कुमार के खिलाफ दर्ज FIR रद्द, हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी SVU अगुवानी–सुल्तानगंज पुल का मुख्य सचिव ने किया निरीक्षण, मई 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य Pawan Singh Threat Case: ‘हम जो करते हैं खुलेआम करते हैं, पवन सिंह को धमकी नहीं दी’, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का ऑडियो आया सामने

12 दफे वैक्सीन लेने वाले 84 वर्षीय ब्रह्मदेव मंडल ने की बूस्टर डोज लगवाने की मांग, कहा- यह फायदेमंद है 12 नहीं 24 बार टीका लगवाऊंगा

12 दफे वैक्सीन लेने वाले 84 वर्षीय ब्रह्मदेव मंडल ने की बूस्टर डोज लगवाने की मांग, कहा- यह फायदेमंद है 12 नहीं 24 बार टीका लगवाऊंगा

20-Jan-2022 03:19 PM

 MADHEPURA: 12 दफे वैक्सीन लेने वाले 84 वर्षीय ब्रह्मदेव मंडल अब कोरोना की बूस्टर डोज लगवाना चाहते हैं। मधेपुरा के ब्रह्मदेव मंडल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इसकी प्रभावशीलता को देखने के लिए अब बूस्टर डोज भी लूंगा। अगर यह फायदेमंद है तो मैं 12 नहीं बल्कि 24 बार टीका लगवाऊंगा। उन्होंने बताया कि लंबे समय तक पीठ दर्द सहित विभिन्न बीमारियों से छुटकारा पाने के लिए ही उन्होंने ऐसा किया था।


बह्मदेव मंडल ने बताया कि उन्होंने कोरोना का पहला टीका पुरैनी पीएचसी में लिया था। टीकाकरण में अधिकांश अकुशल और अप्रशिक्षित थे। वो प्रक्रियाओं का ठीक से पालन नहीं कर रहे थे। मेरा एकमात्र दोष यह था कि मैंने उनसे हर बार झूठ बोला कि मैंने पहले टीका नहीं लिया था।


गौरतलब है कि स्वास्थ्य विभाग को गुमराह करने के आरोप में चिकित्सा पदाधिकारी डा.विनय कृष्ण प्रसाद ने पुलिस थाने में ब्रह्मदेव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया था। ब्रह्मदेव पर धोखधड़ी और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज कराया गया। जब से उनके खिलाफ केस दर्ज हुआ तब से वे मोबाइल बंद कर वे भागे-भागे फिर रहे थे।


जिसके बाद पुलिस ने ब्रह्मदेव मंडल के घर पर छापेमारी की लेकिन वे घर पर नहीं मिले। ब्रह्मदेव मंडल के परिजनों ने उस वक्त कहा था कि छापेमारी के दौरान पुलिस ने उनके साथ बदसलूकी की। उनकी पत्नी निर्मली देवी ने कहा था कि उनके पति औऱ परिवार के साथ ऐसा व्यवहार किया जा रहा है जैसे वे बहुत बड़े अपराधी हों। 


बह्मदेव मंडल की पत्नी निर्मली देवी ने कहा था कि पुलिस वाले दरवाजा तोड़कर घर में घुस गए थे। जिससे पूरा परिवार दहशत में हो गया था। निर्मली देवी ने कहा था कि अपना स्वास्थ्य ठीक करने के लिए उनके पति ने 12 दफे कोरोना की वैक्सीन ली थी। उनके पति को कई बीमारी थी लेकिन वैक्सीन लेने के बाद बीमारी ठीक होती गयी तो वे डोज लेते गए। पुलिस ऐसे धमका रही थी जैसे पूरे परिवार ने बड़ा अपराध किया हो। पुलिस की छापेमारी के बाद ब्रह्मदेव मंडल ने यह धमकी भी दी थी कि यदि उन्हें गिरफ्तार किया गया या मुकदमा चलाया गया तो वो आत्महत्या कर लेंगे।  


आत्महत्या की धमकी दिए जाने के बाद पुलिस ने ब्रह्मदेव मंडल को पुरैनी थाने में हाजिर होने का नोटिस जारी किया था। जिसके बाद वो बीते सोमवार को पुरैनी थाने पहुंचे जहां केस के आईओ उदय तिर्की से मिले। जिसके बाद केस के आईओ ने विहित प्रक्रिया को पूरा करते हुए उन्हें थाने से ही बेल दे दिया था। बेल मिलने की जानकारी पुरैनी थानाध्यक्ष दीपक चंद्र दास ने दी थी। बेल मिलने के बाद अब ब्रह्मदेव मंडल ने कोरोना की बूस्टर डोज लगवाना चाहते हैं। मधेपुरा के ब्रह्मदेव मंडल ने कहा कि इसकी प्रभावशीलता को देखने के लिए अब बूस्टर डोज भी लूंगा। अगर यह फायदेमंद है तो मैं 12 नहीं बल्कि 24 बार टीका लगवाऊंगा।