BIHAR: बेतिया में 2 बाइक की टक्कर में महिला की मौत 4 घायल, पुलिस के देर से पहुंचने पर लोगों में आक्रोश MUZAFFARPUR: नाबालिग दलित लड़की से दुष्कर्म कर हत्या की कोशिश, 2 दिन बाद मामले ने पकड़ा तुल, सैकड़ों लोगों ने निकाला आक्रोश मार्च पटना में भीषण अग्निकांड: बाइकों से भरे कंटेनर में लगी आग, करोड़ों का नुकसान BIHAR: भारत प्लस इंडस्ट्रीज़ ने दिखाई देशभक्ति, अजय सिंह ने तुर्की की कंपनी से डील रद्द कर इटली की GBS कंपनी को दिया ऑर्डर SIWAN: बड़हरिया में प्रशांत किशोर का जोरदार स्वागत, बिहार की जनता भ्रष्टाचार और अफसरशाही से पूरी तरह त्रस्त हो चुकी है, अब बदलाव चाहती है: PK पटना के अनीसाबाद में Aakash एजुकेशनल सर्विसेज के नये ब्रांच का उद्घाटन, छात्रों की मांग पर सातवें सेंटर की ओपनिंग Bihar News: बिहार सोलर शो-2025 का हुआ आयोजन, उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा हुए शामिल, कहा.... यात्रीगण कृपया ध्यान दें: 7 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार KHAGARIA: मानसी के पूर्व सीओ प्रभात कुमार पर सरकार की बड़ी कार्रवाई, अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी गई BIHAR: संदिग्ध हालात में खड़े सरपंच और समर्थकों से पूछताछ के दौरान बवाल, दारोगा पर हमला, रिवॉल्वर छीनने की कोशिश
27-May-2025 12:53 PM
By First Bihar
Urvashi Rautela Cannes 2025: 78वें कान फिल्म फेस्टिवल 2025 में उर्वशी रौतेला ने अपने ग्लैमरस लुक्स और रेड कार्पेट की धूम से दुनिया भर के बेरोजगार युवाओं का तो ध्यान खींचा, लेकिन एक वायरल वीडियो ने उन्हें अब विवादों के घेरे में ला दिया है। इस वीडियो में वह एक होटल की सीढ़ियों पर शानदार सुनहरे गाउन में फोटोशूट करती दिख रही हैं।
इसके बाद एक मशहूर इन्फलुएंसर और फैशन क्रिटिक पेज Diet Sabya ने उन पर यह आरोप लगाया कि इस फोटोशूट ने होटल में मेहमानों की आवाजाही रोक दी, जिससे लोगों को परेशानी हुई। सोशल मीडिया पर उर्वशी को “सीढ़ी ब्लॉक करने वाली” कहकर मजाक उड़ाया गया और उनके व्यवहार की आलोचना भी हुई। अब उर्वशी ने इन तमाम इल्जामों पर खुलकर जवाब दे दिया है।
इंस्टाग्राम पर एक जोरदार पोस्ट के जरिए उर्वशी ने इन दावों को सीधे सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि उनका फोटोशूट कान फेस्टिवल के आयोजकों की पूरी सहमति और नियमों के दायरे में हुआ था। बिना किसी का नाम लिए उन्होंने आलोचकों को आड़े हाथों लिया और लिखा कि कुछ लोग बेकार की अफवाहें फैलाकर उन लोगों को नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं, जो भारत का गौरव बढ़ा रहे हैं। उर्वशी ने तंज कसते हुए कहा, “मेरी वैश्विक मंच पर मिल रही प्रशंसा कुछ लोगों को रास नहीं आ रही।” उन्होंने अपने फैंस से ऐसी नकारात्मक टिप्पणियों को नजरअंदाज करने और सच का साथ देने को भी कहा।
साथ ही उन्होंने लिखा, “मैंने हमेशा भारत की संस्कृति को दुनिया के सामने गर्व के साथ पेश किया है, और कोई ट्रोलिंग मेरे हौसले को डिगा ही नहीं सकती।” यह विवाद उस वायरल वीडियो के बाद शुरू हुआ, जिसमें उनके फोटोशूट के कारण होटल की सीढ़ियों पर मेहमानों को इंतजार करना पड़ा। कुछ नेटिजन्स ने इसे “घमंड” करार दिया, जबकि उनके प्रशंसकों ने उनके स्टाइल की तारीफ की।
बताते चलें कि कान में उनके तोता-प्रेरित क्लच और रंग-बिरंगे गाउन ने भी खूब चर्चा बटोरी है। कुछ ने इसे “आइकॉनिक” कहा, तो कुछ ने कहा “जरूरत से ज्यादा”। उनकी एक ड्रेस में छोटा सा छेद भी ट्रोलिंग का कारण बना है। इस विवाद के बावजूद, उर्वशी को ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है। उन्हें पता है कि कोई पब्लिसिटी बेकार या ख़राब नहीं होती।