बिहार के इस जिले में भूमि पैमाइश को लेकर विवाद, बिना जमीन नापी के लौटे राजस्व विभाग के अधिकारी बेतिया ATM लूट मामले में DIG ने लिया एक्शन, पुलिसकर्मियों के वेतन पर लगाई रोक, प्रभारी एसपी से मांगा जवाब वंशावली को लेकर बिहार सरकार ने जारी किया नया आदेश, जानिये अब क्या करना होगा? गोल उत्सव 4.0 में जुटे हजारों डॉक्टर, एलुमनाई मीट में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मधुबनी बस स्टैंड में लगी भीषण आग, तीन दर्जन दुकानें जलकर राख, करोड़ों की संपत्ति का नुकसान बिहार में अपराधियों की अब खैर नहीं: सम्राट चौधरी ने 3 महीने का दिया अल्टीमेटम, कहा..बदमाशों को बिहार से भगाकर ही दम लूंगा एक लाख डॉलर जीतने वाले मोतिहारी के आदर्श ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की मुलाकात, बिहार की शिक्षा और कौशल विकास पर हुई चर्चा सुपौल में समलैंगिक विवाह, दो युवतियों ने आपसी सहमति से गैस चूल्हे को साक्षी मानकर लिये सात फेरे उपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्वी को बताया पार्ट-टाइम पॉलिटिशियन, कहा..उनको ना कभी बिहार की चिंता थी, और ना ही अब है पटना और मुजफ्फरपुर के बाद अब पूर्णिया में भूमि सुधार जन कल्याण संवाद का होगा आयोजन, इस दिन विजय सिन्हा सुनेंगे आमलोगों की शिकायतें
29-Apr-2025 11:41 AM
By KHUSHBOO GUPTA
Rohit Basfore Death: मनोज बाजपेयी की हिट वेब सीरीज़ 'फैमिली मैन' सीजन 3 में अपने दमदार किरदार से सुर्खियां बटोरने वाले एक्टर रोहित बसफोर का निधन हो गया है। असम के गरभंगा जंगल में एक झरने के पास उनकी लाश मिली है। वह रविवार शाम को असम के गरभंगा जंगल में दोस्तों के साथ घूमने गए थे उसके बाद वह मृत पाये गये।
वहीं एक्टर के परिवारवालों ने मर्डर का शक जताया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, असम के रहने वाले रोहित कुछ महीने पहले अपने होमटाउन लौटे थे। खबरों के मुताबिक, एक्टर रविवार दोपहर दोस्तों के एक ग्रुप के साथ बाहर गए थे। वह दोपहर करीब 12:30 बजे घर से निकले थे। उन्होंने अपने परिवार को कहा था कि वे छोटी सी ट्रिप पर जा रहे हैं। बाद में एक दोस्त ने परिवार को दुर्घटना की सूचना दी। बसफोर को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
रोहित की मौत उनके परिवार वाले सदमे में है। पुलिस ने पुष्टि की है कि रोहित के शरीर पर कई चोट के निशान पाए गए हैं। गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किए गए पोस्टमार्टम में पाया गया कि एक्टर के शरीर पर कई चोटें थीं, जिनमें सिर, चेहरे और अन्य हिस्सों पर घाव शामिल थे। परिवार ने रोहित की हत्या का शक जताया है। परिवार के मुताबिक, अभिनेता का हाल ही में एक पार्किंग को लेकर विवाद हो गया था और तीन लोगों रंजीत बसफोर, अशोक बसफोर और धरम बसफोर से एक्टर की जान को खतरा था। परिवार ने एक जिम मालिक अमरदीप का भी नाम लिया है, जिसने कथित तौर पर रोहित को ट्रिप के लिए बुलाया था। खबरों के मुताबिक, चारों आरोपी फिलहाल फरार हैं और पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है।