ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, बाढ़ का संकट और भी गहराया.. सहरसा में रुई के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 4 गाड़ियों ने पाया काबू अरवल में इनोवा कार से 481 लीटर अंग्रेज़ी शराब बरामद, पटना का तस्कर गिरफ्तार Bihar Crime News: कारोबारी की चाकू मारकर हत्या, गले और चेहरे पर 15 से अधिक वार; पैसों के विवाद में हत्या की आशंका Bihar Crime News: कारोबारी की चाकू मारकर हत्या, गले और चेहरे पर 15 से अधिक वार; पैसों के विवाद में हत्या की आशंका Bihar Crime News: बिहार में पेशी के दौरान कोर्ट कैंपस से कैदी फरार, पुलिस ने घर से दबोचा Bihar Crime News: बिहार में पेशी के दौरान कोर्ट कैंपस से कैदी फरार, पुलिस ने घर से दबोचा Bihar Transfer Posting: नीतीश सरकार ने सात अनुमंडल के SDO को हटाया और बनाया डीटीओ, 54 अफसरों को किया गया है इधऱ से उधर Bihar News: नाबार्ड की मदद से बिहार की ग्रामीण सड़कों को मिली नई रफ्तार, गांवों से शहरों की दूरी हो रही कम Bihar News: नाबार्ड की मदद से बिहार की ग्रामीण सड़कों को मिली नई रफ्तार, गांवों से शहरों की दूरी हो रही कम

नाम में इलाहाबाद, लेकिन कनेक्शन नहीं? रणवीर इसलिए नाम में लगते हैं इलाहाबादिया

विवादों के बीच एक और सवाल तेजी से उठ रहा है – क्या रणवीर का कोई इलाहाबाद से कनेक्शन है? आखिर उनके नाम के साथ "इलाहाबादिया" क्यों जुड़ा हुआ है?

रणवीर इलाहाबादिया

12-Feb-2025 08:56 AM

By First Bihar

कॉमेडियन समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' में बतौर गेस्ट पहुंचे डिजिटल क्रिएटर रणवीर इलाहाबादिया इस समय जबरदस्त विवादों में घिरे हुए हैं। शो के दौरान उन्होंने माता-पिता को लेकर एक विवादित टिप्पणी की, जो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई। इस बयान के बाद लोगों में जबरदस्त गुस्सा देखा जा रहा है।


सेलेब्स से लेकर राजनेताओं तक, सभी ने रणवीर की इस टिप्पणी पर नाराजगी जताई है। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स उन्हें निशाने पर ले रहे हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि देश के कई राज्यों में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है। विवादों के बीच एक और सवाल तेजी से उठ रहा है- क्या रणवीर का इलाहाबाद से कोई संबंध है? उनके नाम के साथ "इलाहाबादिया" क्यों जुड़ा है? इस पर रणवीर खुद सफाई दे चुके हैं।


कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के साथ अपने एक पुराने पॉडकास्ट में रणवीर ने खुलासा किया था कि उनका असली सरनेम अरोड़ा है और उनका इलाहाबाद से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने कहा, "मेरे पिता ने बताया था कि हमारे एक रिश्तेदार, जो कवि थे, हरिवंश राय बच्चन की तरह लिखते थे, इसलिए हमारे परिवार को 'इलाहाबादिया' कहा जाने लगा।" उन्होंने यह भी बताया कि उनके परिवार में इस नाम को लेकर दो अलग-अलग कहानियां हैं, जो उन्हें खुद नहीं पता कि कौन सी सच है। 


इसी पॉडकास्ट में रणवीर ने अपने पारिवारिक इतिहास के बारे में बात करते हुए एक और दिलचस्प खुलासा किया। उन्होंने बताया कि उनके पूर्वज मूल रूप से पाकिस्तान से आए थे। "मेरी नानी सिख थीं। हमारा परिवार विभाजन के समय पाकिस्तान से भारत आया था। तब शिक्षित परिवारों को उपाधियाँ दी जाती थीं। मेरे परदादा शायद किसी विश्वविद्यालय में प्रोफेसर थे, जिन्हें 'इलामवादी' की उपाधि दी गई थी। भारत आने के बाद यह बदलकर 'इलाहाबादिया' हो गई," रणवीर ने कहा। 


रणवीर इलाहाबादिया से जुड़े इस विवाद ने उनकी छवि को बड़ा झटका दिया है। सोशल मीडिया पर उनके फॉलोअर्स भी इस विवाद को लेकर बंटे हुए हैं। कुछ लोग उनका समर्थन कर रहे हैं तो कई लोग उन पर बैन लगाने की मांग कर रहे हैं। अब देखना यह है कि रणवीर इस मामले में माफी मांगते हैं या यह विवाद और बढ़ता है।