ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार के इस जिले में भूमि पैमाइश को लेकर विवाद, बिना जमीन नापी के लौटे राजस्व विभाग के अधिकारी बेतिया ATM लूट मामले में DIG ने लिया एक्शन, पुलिसकर्मियों के वेतन पर लगाई रोक, प्रभारी एसपी से मांगा जवाब वंशावली को लेकर बिहार सरकार ने जारी किया नया आदेश, जानिये अब क्या करना होगा? गोल उत्सव 4.0 में जुटे हजारों डॉक्टर, एलुमनाई मीट में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मधुबनी बस स्टैंड में लगी भीषण आग, तीन दर्जन दुकानें जलकर राख, करोड़ों की संपत्ति का नुकसान बिहार में अपराधियों की अब खैर नहीं: सम्राट चौधरी ने 3 महीने का दिया अल्टीमेटम, कहा..बदमाशों को बिहार से भगाकर ही दम लूंगा एक लाख डॉलर जीतने वाले मोतिहारी के आदर्श ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की मुलाकात, बिहार की शिक्षा और कौशल विकास पर हुई चर्चा सुपौल में समलैंगिक विवाह, दो युवतियों ने आपसी सहमति से गैस चूल्हे को साक्षी मानकर लिये सात फेरे उपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्वी को बताया पार्ट-टाइम पॉलिटिशियन, कहा..उनको ना कभी बिहार की चिंता थी, और ना ही अब है पटना और मुजफ्फरपुर के बाद अब पूर्णिया में भूमि सुधार जन कल्याण संवाद का होगा आयोजन, इस दिन विजय सिन्हा सुनेंगे आमलोगों की शिकायतें

Neil Nitin Mukesh: काम न मिलने से परेशान है यह एक्टर, अक्षय कुमार को निशाना बना निकाली भड़ास

Neil Nitin Mukesh: नील नितिन मुकेश ने बॉलीवुड में काम न मिलने का दर्द खुलकर बयां किया है। अक्षय कुमार की फ्लॉप फिल्मों पर भी बोले। फैंस भड़के।

Neil Nitin Mukesh

11-Jun-2025 03:23 PM

By First Bihar

Neil Nitin Mukesh: बॉलीवुड अभिनेता नील नितिन मुकेश ने 2007 में फिल्म जॉनी गद्दार से डेब्यू किया था। इन दिनों वे अपनी कम फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं। उनकी फिल्म न्यूयॉर्क ने उन्हें खूब पहचान दिलाई थी और वह दीपिका पादुकोण, कैटरीना कैफ और सोनम कपूर जैसी अभिनेत्रियों के साथ कई हिट फिल्में दे चुके हैं। लेकिन हाल के वर्षों में वह बॉलीवुड से लगभग गायब ही हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में नील ने काम न मिलने का दर्द बयां किया और बॉलीवुड की उस मानसिकता पर सवाल उठाए, जो कुछ सितारों को बार-बार मौके देती है, जबकि दूसरों को जल्दी खारिज कर देती है।


नील ने अपने इस इंटरव्यू में कहा "मैंने कई बड़े एक्टर्स को 10 फ्लॉप फिल्में देते देखा है, फिर भी उन्हें 100 करोड़ के बजट वाली 11वीं फिल्म मिल जाती है। लेकिन अगर हमारी दो फिल्में फ्लॉप हो जाएं, तो हमें कहा जाता है कि अब घर बैठो। यह गलत है।" उन्होंने यह भी बताया कि भले ही उनके काम की तारीफ हुई हो, इंडस्ट्री में लोग जल्दी ही उन्हें खारिज करने को तैयार रहते हैं।


नील ने विशेष रूप से अक्षय कुमार का उदाहरण देते हुए कहा कि वह भी पिछले कुछ सालों से लगातार फ्लॉप फिल्में दे रहे हैं, फिर भी उन्हें बड़े प्रोजेक्ट्स मिलते हैं। यह बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। हालांकि, नील ने यह भी साझा किया कि अक्षय कुमार ने उनके करियर के मुश्किल दौर में उनका हौसला बढ़ाया था। नील ने बताया कि जब कई लोग उन्हें साउथ की फिल्में न करने की सलाह दे रहे थे, तब अक्षय ने उन्हें इसके लिए प्रोत्साहित किया था।


नील की यह बात बॉलीवुड में अवसरों की असमानता को उजागर करती है। जॉनी गद्दार, न्यूयॉर्क, जेल और प्रेम रतन धन पायो जैसी फिल्मों में उनकी एक्टिंग की तारीफ हुई है। लेकिन लगातार फ्लॉप फिल्मों के बाद उन्हें मौके कम मिले यह भी सच है। हाल ही में वह वेब सीरीज 'है जुनून' में नजर आए और उनकी यह खुलकर बातचीत प्रशंसकों को उनकी वापसी की उम्मीद दे रही है। देखना होगा कि इस बार वे अपनी कहानी अलग तरीके से लिख पाते हैं या नहीं।