बिहार के इस जिले में भूमि पैमाइश को लेकर विवाद, बिना जमीन नापी के लौटे राजस्व विभाग के अधिकारी बेतिया ATM लूट मामले में DIG ने लिया एक्शन, पुलिसकर्मियों के वेतन पर लगाई रोक, प्रभारी एसपी से मांगा जवाब वंशावली को लेकर बिहार सरकार ने जारी किया नया आदेश, जानिये अब क्या करना होगा? गोल उत्सव 4.0 में जुटे हजारों डॉक्टर, एलुमनाई मीट में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मधुबनी बस स्टैंड में लगी भीषण आग, तीन दर्जन दुकानें जलकर राख, करोड़ों की संपत्ति का नुकसान बिहार में अपराधियों की अब खैर नहीं: सम्राट चौधरी ने 3 महीने का दिया अल्टीमेटम, कहा..बदमाशों को बिहार से भगाकर ही दम लूंगा एक लाख डॉलर जीतने वाले मोतिहारी के आदर्श ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की मुलाकात, बिहार की शिक्षा और कौशल विकास पर हुई चर्चा सुपौल में समलैंगिक विवाह, दो युवतियों ने आपसी सहमति से गैस चूल्हे को साक्षी मानकर लिये सात फेरे उपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्वी को बताया पार्ट-टाइम पॉलिटिशियन, कहा..उनको ना कभी बिहार की चिंता थी, और ना ही अब है पटना और मुजफ्फरपुर के बाद अब पूर्णिया में भूमि सुधार जन कल्याण संवाद का होगा आयोजन, इस दिन विजय सिन्हा सुनेंगे आमलोगों की शिकायतें
07-Sep-2025 02:23 PM
By FIRST BIHAR
MS Dhoni Action Avatar: क्या महेंद्र सिंह धोनी अब एक्टिंग की दुनिया में रख चुके हैं कदम? क्या सचमुच वो आर. माधवन के साथ एक्शन फिल्म में नजर आने वाले हैं? वसन बाला के निर्देशन में बने एक टीजर ने फैंस को हैरान कर दिया है। वीडियो वायरल होते ही लोग तरह-तरह के सवाल पूछ रहे हैं. आइये आपको बताते है की ये टीज़र क्या कुछ कह रही है.
आज की सुबह फैंस के लिए बड़ा सरप्राइज लेकर आई। 7 सितंबर को आर. माधवन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसे उन्होंने वसन बाला निर्देशित "द चेज" का टीजर बताया। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि इसमें माधवन के साथ महेंद्र सिंह धोनी भी एक्शन अवतार में दिखाई दिए। धोनी टास्क फोर्स ऑफिसर की वर्दी में दुश्मनों पर गोलियां चलाते नजर आए। हालांकि माधवन ने यह साफ नहीं किया कि यह कोई फिल्म है, वेब सीरीज है या किसी और प्रोजेक्ट का हिस्सा।
टीज़र में माधवन और धोनी को ‘दो जांबाज’ के रूप में दिखाया गया है, जो एक मिशन पर निकले हैं। धोनी को दिमाग से काम लेने वाला "द कूल हेड" कहा गया, जबकि माधवन को दिल से सोचने वाला "द रोमांटिक" बताया गया। दोनों एक्शन सीक्वेंस में काला चश्मा लगाकर धुआंधार गोलियां बरसाते दिखाई देते हैं।
वीडियो शेयर करते हुए माधवन ने कैप्शन लिखा– “एक मिशन. दो जांबाज. तैयार हो जाइए, धमाकेदार चेज शुरू होने वाली है। द चेज– टीजर आउट नाउ।” हालांकि रिलीज डेट या प्लेटफॉर्म का जिक्र नहीं किया गया, सिर्फ कमिंग सून लिखा गया है।
टीज़र आते ही सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो गया। फैंस इस क्लिप को देखकर उत्साहित तो हैं, लेकिन कंफ्यूजन में भी कि यह असल में फिल्म है, वेब सीरीज है या सिर्फ कोई विज्ञापन। कमेंट सेक्शन में यूजर्स लगातार पूछ रहे हैं कि क्या धोनी अब एक्टर के तौर पर डेब्यू कर रहे हैं।
आपको बता दें, धोनी पहले भी कई विज्ञापनों में नज़र आ चुके हैं और तमिल फिल्म GOAT में उनकी एक स्पेशल अपीयरेंस भी रही थी। वहीं माधवन हाल ही में नेटफ्लिक्स की फिल्म “आप जैसा कोई” में फातिमा सना शेख के साथ नजर आए थे और उनके अभिनय को खूब सराहा गया था।