Bihar Crime News: बिहार में भूमि विवाद को लेकर भारी बवाल, गुस्साए लोगों ने थाने पर बोला हमला, थानेदार समेत कई जवान घायल Bihar Crime News: बिहार में भूमि विवाद को लेकर भारी बवाल, गुस्साए लोगों ने थाने पर बोला हमला, थानेदार समेत कई जवान घायल Bihar Politics: तेज प्रताप यादव ने महुआ से शुरू किया चुनावी अभियान, आरजेडी विधायक को बताया बहरूपिया; तेजस्वी को दे दिया बड़ा चैलेंज Bihar Crime News: शराबबंदी के बाद बिहार में सूखे नशा का चलन बढ़ा! पिकअप वैन से 3 करोड़ से अधिक का गांजा जब्त महावीरी मेले में परोसा गया जहरीला खाद्य पदार्थ: चाट-फोचका और चाऊमीन खाने से एक साथ सैकड़ों लोग हुए बीमार, बच्चों की हालत गंभीर Bihar Bhumi: CO के झंझट से मिलेगी मुक्ति ? जमीन दस्तावेज सुधार को लेकर अभियान...राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का मास्टर प्लान, ट्रेनरों को किया गया तैयार Bihar Crime News: बिहार में विधवा महिला की गोली मारकर हत्या, मनचले को मोबाइल नंबर नहीं देना पड़ा भारी Patna News: पटना में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां तेज, DM और SSP ने गांधी मैदान का किया निरीक्षण Patna News: पटना में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां तेज, DM और SSP ने गांधी मैदान का किया निरीक्षण Vastu for money: क्या कमाई नहीं टिकती? ये वास्तु उपाय बदल सकते हैं आपकी किस्मत
11-Apr-2025 02:08 PM
By First Bihar
Movie Masala: अक्सर ऐसा होता है कि फिल्म रिलीज के बाद विवादों में घिर जाता है। पिछले महीने फिल्म छावा विवादों के चलते खूब सुर्खियों में रहा था और इससे पहले भी कई फिल्म विवादों का सामना के चूका है। आपको बता दें कि एक नई फिल्म कल यानि 10 अप्रैल को रिलीज हुआ है, लेकिन रिलीज के चंद घंटो बाद ही फिल्म पर विवाद शुरू हो गया है। दरअसल, यह नई फिल्म गिप्पी ग्रेवाल स्टारर पंजाबी एडवेंचर ड्रामा अकाल: द अनकॉन्क्वेर्ड (Akaal: The Unconquered) है। फिल्म को रिलीज हुए एक दिन भी नहीं हुआ और इसके चलते पूरे पंजाब में बवाल मचा हुआ है।
वहीं, गिप्पी ग्रेवाल स्टारर अकाल 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और यह अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग मूवीज में से एक रही है। फिल्म प्रारंभिक दौर में ही बढ़िया कारोबार के साथ आगे बढ़ रही थी, लेकिन अब इसको लेकर बवाल मच गया है। इस बवाल का कारण यह है कि इस फिल्म द्वारा धार्मिक भावनाओं का आहत किया गया है। आरोप के अनुसार, एक शख्स को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, बाबा बख्शीश सिंह ने अकाल पर सिखों का अपमान करने और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने, तो बाबा बख्शीश सिंह ने कहा है कि फिल्म में सिख पात्रों को अनुचित तरीके से दिखया गया है और उन्हें शराब पीते, तंबाकू का सेवन करते या ‘मुंडित’ (बिना बाल) के रूप में दिखाया गया है। वहीं, फिल्म को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह हरि सिंह नलुआ और जस्सा सिंह अहलूवालिया जैसे योद्धाओं पर आधारित है।
बाबा बख्शीश का कहना है कि अगर यह इन योद्धाओं पर आधारित है तो उनका किरदार निभाने वालों को पूरी श्रद्धा और गरिमा के साथ दिखाया जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया है कि सरकार सिख समुदाय को कमजोर करने के लिए ऐसे कलाकारों का समर्थन कर रही है। बाबा बख्शीश ने पंजाब में विरोध प्रदर्शन किया और कहा कि वह इस फिल्म को सिनेमाघरों में चलने नहीं देंगे। बताया जा रहा है कि उन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
पंजाबी सिनेमा में अकाल का बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन की कमाई काफी मजेदार रही है। बता दें कि करण जौहर निर्मित फिल्म ने 90 लाख रुपये से ओपनिंग की है जिसे रीजनल इंडस्ट्री के हिसाब से बहुत अच्छी शुरुआत मानी जा रही है। फिल्म की कहानी अकाल सिंह और उनके गांव के इर्द-गिर्द घूमती हैं, जहां कुछ दंगाई हमला करने की फिराक में हैं लेकिन अकाल सिंह उनके साथ जंग करते हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म में कोई बदलाव हो पाती है या नहीं।