ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार के इस जिले में भूमि पैमाइश को लेकर विवाद, बिना जमीन नापी के लौटे राजस्व विभाग के अधिकारी बेतिया ATM लूट मामले में DIG ने लिया एक्शन, पुलिसकर्मियों के वेतन पर लगाई रोक, प्रभारी एसपी से मांगा जवाब वंशावली को लेकर बिहार सरकार ने जारी किया नया आदेश, जानिये अब क्या करना होगा? गोल उत्सव 4.0 में जुटे हजारों डॉक्टर, एलुमनाई मीट में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मधुबनी बस स्टैंड में लगी भीषण आग, तीन दर्जन दुकानें जलकर राख, करोड़ों की संपत्ति का नुकसान बिहार में अपराधियों की अब खैर नहीं: सम्राट चौधरी ने 3 महीने का दिया अल्टीमेटम, कहा..बदमाशों को बिहार से भगाकर ही दम लूंगा एक लाख डॉलर जीतने वाले मोतिहारी के आदर्श ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की मुलाकात, बिहार की शिक्षा और कौशल विकास पर हुई चर्चा सुपौल में समलैंगिक विवाह, दो युवतियों ने आपसी सहमति से गैस चूल्हे को साक्षी मानकर लिये सात फेरे उपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्वी को बताया पार्ट-टाइम पॉलिटिशियन, कहा..उनको ना कभी बिहार की चिंता थी, और ना ही अब है पटना और मुजफ्फरपुर के बाद अब पूर्णिया में भूमि सुधार जन कल्याण संवाद का होगा आयोजन, इस दिन विजय सिन्हा सुनेंगे आमलोगों की शिकायतें

Movie Masala: बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन धमाल मचाने वाली इस फिल्म पर बवाल, लगे यह गंभीर आरोप

Movie Masala: गिप्पी ग्रेवाल की नई पंजाबी फिल्म "अकाल: द अनकॉन्क्वेर्ड" रिलीज के कुछ ही घंटों बाद विवादों में घिर गई है. फिल्म पर सिख समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगा है.

Movie Masala

11-Apr-2025 02:08 PM

By First Bihar

Movie Masala: अक्सर ऐसा होता है कि फिल्म रिलीज के बाद विवादों में घिर जाता है। पिछले महीने फिल्म छावा विवादों के चलते खूब सुर्खियों में रहा था और इससे पहले भी कई फिल्म विवादों का सामना के चूका है। आपको बता दें कि एक नई फिल्म कल यानि 10 अप्रैल को रिलीज हुआ है, लेकिन रिलीज के चंद घंटो बाद ही फिल्म पर विवाद शुरू हो गया है। दरअसल, यह नई फिल्म गिप्पी ग्रेवाल स्टारर पंजाबी एडवेंचर ड्रामा अकाल: द अनकॉन्क्वेर्ड (Akaal: The Unconquered) है। फिल्म को रिलीज हुए एक दिन भी नहीं हुआ और इसके चलते पूरे पंजाब में बवाल मचा हुआ है। 


वहीं, गिप्पी ग्रेवाल स्टारर अकाल 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और यह अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग मूवीज में से एक रही है। फिल्म प्रारंभिक दौर में ही बढ़िया कारोबार के साथ आगे बढ़ रही थी, लेकिन अब इसको लेकर बवाल मच गया है। इस बवाल का कारण यह है कि इस फिल्म द्वारा धार्मिक भावनाओं का आहत किया गया है। आरोप के अनुसार, एक शख्स को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। 


जानकारी के मुताबिक, बाबा बख्शीश सिंह ने अकाल पर सिखों का अपमान करने और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने, तो बाबा बख्शीश सिंह ने कहा है कि फिल्म में सिख पात्रों को अनुचित तरीके से दिखया गया है और उन्हें शराब पीते, तंबाकू का सेवन करते या ‘मुंडित’ (बिना बाल) के रूप में दिखाया गया है। वहीं, फिल्म को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह हरि सिंह नलुआ और जस्सा सिंह अहलूवालिया जैसे योद्धाओं पर आधारित है।


बाबा बख्शीश का कहना है कि अगर यह इन योद्धाओं पर आधारित है तो उनका किरदार निभाने वालों को पूरी श्रद्धा और गरिमा के साथ दिखाया जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया है कि सरकार सिख समुदाय को कमजोर करने के लिए ऐसे कलाकारों का समर्थन कर रही है। बाबा बख्शीश ने पंजाब में विरोध प्रदर्शन किया और कहा कि वह इस फिल्म को सिनेमाघरों में चलने नहीं देंगे। बताया जा रहा है कि उन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।


पंजाबी सिनेमा में अकाल का बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन की कमाई काफी मजेदार रही है। बता दें कि करण जौहर निर्मित फिल्म ने 90 लाख रुपये से ओपनिंग की है जिसे रीजनल इंडस्ट्री के हिसाब से बहुत अच्छी शुरुआत मानी जा रही है। फिल्म की कहानी अकाल सिंह और उनके गांव के इर्द-गिर्द घूमती हैं, जहां कुछ दंगाई हमला करने की फिराक में हैं लेकिन अकाल सिंह उनके साथ जंग करते हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म में कोई बदलाव हो पाती है या नहीं।