बिहार के इस जिले में भूमि पैमाइश को लेकर विवाद, बिना जमीन नापी के लौटे राजस्व विभाग के अधिकारी बेतिया ATM लूट मामले में DIG ने लिया एक्शन, पुलिसकर्मियों के वेतन पर लगाई रोक, प्रभारी एसपी से मांगा जवाब वंशावली को लेकर बिहार सरकार ने जारी किया नया आदेश, जानिये अब क्या करना होगा? गोल उत्सव 4.0 में जुटे हजारों डॉक्टर, एलुमनाई मीट में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मधुबनी बस स्टैंड में लगी भीषण आग, तीन दर्जन दुकानें जलकर राख, करोड़ों की संपत्ति का नुकसान बिहार में अपराधियों की अब खैर नहीं: सम्राट चौधरी ने 3 महीने का दिया अल्टीमेटम, कहा..बदमाशों को बिहार से भगाकर ही दम लूंगा एक लाख डॉलर जीतने वाले मोतिहारी के आदर्श ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की मुलाकात, बिहार की शिक्षा और कौशल विकास पर हुई चर्चा सुपौल में समलैंगिक विवाह, दो युवतियों ने आपसी सहमति से गैस चूल्हे को साक्षी मानकर लिये सात फेरे उपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्वी को बताया पार्ट-टाइम पॉलिटिशियन, कहा..उनको ना कभी बिहार की चिंता थी, और ना ही अब है पटना और मुजफ्फरपुर के बाद अब पूर्णिया में भूमि सुधार जन कल्याण संवाद का होगा आयोजन, इस दिन विजय सिन्हा सुनेंगे आमलोगों की शिकायतें
21-Sep-2025 12:24 PM
By First Bihar
Dadasaheb Phalke Award 2023: भारतीय सिनेमा जगत के महान कलाकार मोहनलाल को वर्ष 2023 के लिए प्रतिष्ठित 'दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड' से सम्मानित किया गया है। यह अवॉर्ड भारतीय सिनेमा में उनके उत्कृष्ट और बहुमुखी योगदान को मान्यता देने के लिए दिया जाता है। मोहनलाल मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के ऐसे दूसरे कलाकार हैं जिन्हें यह सम्मान मिला है; इससे पहले यह पुरस्कार 2004 में अदूर गोपालकृष्णन को दिया गया था। इससे पहले बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को भी 2022 के लिए यह सम्मान प्राप्त हुआ था।
मोहनलाल ने अपने 45 साल लंबे फिल्मी करियर में लगभग 400 फिल्मों में काम किया है। उन्होंने 1980 में मलयालम सिनेमा में डेब्यू किया और धीरे-धीरे भारतीय सिनेमा की कई भाषाओं जैसे तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और हिंदी फिल्मों में भी यादगार भूमिका निभाईं। उनकी अदाकारी, निर्देशन और प्रोडक्शन के क्षेत्र में बहुमुखी प्रतिभा ने उन्हें भारतीय सिनेमा में एक स्वर्णिम मानक स्थापित करने वाला कलाकार बना दिया है। इस अवॉर्ड से पहले उन्हें पद्म श्री और पद्म भूषण जैसे अन्य प्रतिष्ठित सम्मान भी मिल चुके हैं।
सूचना एवं प्रसार मंत्रालय ने ट्वीट के जरिए इस सम्मान की घोषणा की, जिसमें उन्होंने कहा कि मोहनलाल की सिनेमैटिक जर्नी कई पीढ़ियों को प्रेरित करती है और उनकी मेहनत एवं प्रतिभा भारतीय फिल्म इतिहास में एक खास जगह रखती है। यह सम्मान 23 सितंबर, 2025 को 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में प्रदान किया गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मोहनलाल को इस उपलब्धि पर बधाई दी। उन्होंने X (पहले ट्विटर) पर लिखा कि मोहनलाल न केवल मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के चमकते सितारे हैं, बल्कि उन्होंने केरल की संस्कृति को भी अपनी कला में जीवंत किया है। पीएम मोदी ने उनकी बहुभाषी फिल्मों में यादगार भूमिका निभाने की तारीफ की और कहा कि उनकी सफलता आने वाले समय में भी कलाकारों और दर्शकों के लिए प्रेरणा बनी रहेगी। मोहनलाल ने प्रधानमंत्री के स्नेहपूर्ण शब्दों के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह अवॉर्ड पाकर वे अत्यंत विनम्र और गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने सभी सहयोगियों और प्रेरणास्रोतों का धन्यवाद किया, जिनके बिना उनका यह सफर संभव नहीं था।
फिल्मी मोर्चे पर, मोहनलाल जल्द ही अपनी सुपरहिट फ्रेंचाइजी 'दृश्यम' के तीसरे भाग में नजर आएंगे, जिसकी शूटिंग अक्टूबर 2025 में शुरू होने वाली है और यह फिल्म 2026 में रिलीज हो सकती है। इसके अलावा उनकी आगामी फिल्म 'वृषभ' का टीजर भी हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। मोहनलाल की यह नई फिल्में उनके प्रशंसकों के लिए खास तोहफा साबित होंगी और उनकी कला की चमक को और बढ़ाएंगी। इस तरह मोहनलाल ने भारतीय सिनेमा को अपने बेहतरीन योगदान से समृद्ध किया है और दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड उनके शानदार करियर की एक नई पहचान है।