ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Board Document Verification: इस दिन से बिहार बोर्ड में दस्तावेज सत्यापन होगा केवल ऑनलाइन, अब ऑफलाइन आवेदन बंद Indian Embassy USA : अमेरिका में कितने दिन रह सकते हैं भारतीय यात्री? दूतावास ने बताया तरीका; जानें I-94 फॉर्म और CBP नियम Bihar News: बिहार–नेपाल सीमा पर नार्को-आतंक नेटवर्क का पर्दाफाश, भारतीय सेना के भगोड़े जवान सहित दो गिरफ्तार Bihar politics : नीतीश कुमार दिल्ली दौरे पर, पीएम मोदी और अमित शाह से करेंगे मुलाकात, कैबिनेट विस्तार समेत इन मुद्दों पर होगी चर्चा Bihar Bhumi: बिहार में सोने, चांदी और हीरे से भी महंगे जमीन के भाव, जानिए इस इलाके में एक कट्ठे का क्या है रेट Gandhi Maidan : गांधी मैदान से रोक हटी, इन कामों के लिए दीघा घाट और कलेक्ट्रेट घाट बने नए केंद्र; प्रसाशन ने जारी किया नया आदेश Bihar News: बिहार में AI से जनरल टिकट धोखाधड़ी का खुलासा, पुलिस ने चार शातिरों को किया गिरफ्तार Bihar crime news : महिला पुलिसकर्मी का वीडियो बनाने पर बवाल, विरोध पर डायल-112 की जीप पर पथराव Amrit Bharat Express Bihar: नए साल 2026 में बिहार से चलेंगी 4 नई अमृत भारत ट्रेनें, यात्रियों को मिलेगा यह विशेष सुविधा CBI Raid: रक्षा मंत्रालय में तैनात आर्मी अफसर रिश्वत लेते गिरफ्तार, घर से 2.36 करोड़ नकद बरामद

महाकुंभ में दातून बेचकर स्टार बन गया UP का आकाश यादव, डांस का महामुकाबला शो में सोनी TV ​ने बुलाया

महाकुंभ ने कई चेहरों को फर्श से अर्श पर पहुंचाया है। जिसमें यूपी का आकाश यादव भी शामिल है। यूपी के जौनपुर का रहने वाला आकाश यादव महाकुंभ में दातून बेचकर स्टार बन गया है। सोनी टीवी ने अपने फेमस शो डांस का महामुकाबला में उसे बुलाया है।

mahakumbh

17-Feb-2025 10:51 PM

By First Bihar

MAHAKUMBH AAKASH YADAV: महाकुंभ में जाकर कई लोग सोशल मीडिया पर वायरल हो गये। जिसके बाद देशभर में लोग उन्हें जानने लगे। उनमें हर्षा रिछारिया, मोनालिसा, आईआईटीयन बाबा सहित कई चेहरे हैं जो महाकुंभ में जाने के बाद चर्चा में लगातार बने रहे। इनके साथ ही उत्तर प्रदेश के जौनपुर का रहने वाला आकाश यादव भी फेमस हो गया।


वो अपनी गर्लफ्रेंड के आइडिया से फेमस हो गया। जब वो बेरोजगार बैठा था तब उसकी गर्लफ्रेंड ने उसे दातून बेचने को कहा। प्रेमिका की बात मानकर उसने महाकुंभ में दातून बेचा और बहुत पैसा कमाया। साथ ही वही से उसकी किस्मत भी चमक गयी। वो रातोंरात स्टार बन गया। उसकी लोकप्रियता देख सोनी टीवी ने अपने शो डांस का महामुकाबला में आकाश यादव को बुलाया।


महाकुंभ ने कई चेहरों को फर्श से अर्श पर पहुंचाया है। जिसमें यूपी का आकाश यादव भी शामिल है। यूपी के जौनपुर का रहने वाला आकाश यादव महाकुंभ में दातून बेचकर स्टार बन गया है। सोनी टीवी ने अपने फेमस शो डांस का महामुकाबला में उसे बुलाया है। जौनपुर के मड़ियाहू जैसे छोटे से कस्बे से निकलकर इतने बड़े प्लेटफार्म पर पहुंचे आकाश ने अपने बोलने के अंदाज से सबको हैरान कर दिया। आकाश के हुनर को देखकर मलाइका अरोड़ा से लेकर मिथुन चक्रवर्ती  तक दंग रह गये। आकाश यादव ने सोनी के इस शो में अपनी कहानी सुनाई।


 बताया कि कैसे 19 साल का नौजवान अपनी गर्लफ्रेंड के आइडिया से प्रभावित होकर महाकुंभ में दातून बेचने पहुंच गया और कैसे दातून बेचकर लाखों रुपए कमा लिये। उसने पहले ही दिन 12 हजार रुपया कमाया फिर अगले दिन ही उसने 30 हजार से ज्यादा कमाये। बिना इनवेस्ट वाले धंधे से आकाश ने महाकुंभ में खूब कमाई की। जब वो वायरल हुआ तब आज पूरी दुनियां उसे जानने लगी। उसकी लोकप्रियता ऐसी कि अब वो सोनी टीवी के शो डांस के महामुकाबला के मंच पर पहुंच गया। 


सोनी टीवी के बुलावे पर वो शो में पहुंचा और अपनी बातें लोगों के सामने रखी। उसकी बातें सुनकर वहां बैठे लोग हंसने को विवश हो गये। आकाश ने बताया कि वो घर पर बेरोजगार बैठा हुआ था। पिता ने कहा कि मेरे पास मुंबई आ जाओ। यहां आकर कुछ काम कर लोगे। आकाश ने यह बात अपनी गर्ल फ्रेंड को बताई तो वह रोने लगी। उसी ने आकाश से महाकुंभ जाने कहा और वहां जाकर दातून बेचने का आइडिया दिया। उसकी गर्ल फ्रेंड ने बिना इन्वेस्टमेंट वाला बिजनेस आइडिया दिया।


बिना इनवेस्टमेंट वाले धंधे से पांच में दिन 40 हजार की कमाई सुनकर वहां मौजूद अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती, कोरियोग्राफर गणेश आचार्य, रैमो, गीता मैम, मलाइका अरोड़ा के साथ सेट पर मौजूद डांस के प्रतिभागी हैरान रह गये। जिस तरह से वह अपनी गर्ल फ्रेंड को बाबू-बाबू कहकर पुकारता और उसकी तारीफें करता हर कोई आकाश की इस अंदाज को देखकर हंसने को विवश हो गया। आकाश ने कहा कि आज की गद्दारी की दुनिया में वफादार लड़की मिल गई इससे बढ़कर क्या चाहिए। कहा कि आज कल की लड़कियां अपने बाबू को चूना लगा दे रही हैं। बाबू यह खिलाओ, वह खिलाओ, कहकर बर्बाद कर दे रही हैं। लेकिन हमारी बाबू ने असफलता में मेरा साथ दिया। इसी का नतीजा है कि आज हम आप सबके सामने इस मंच पर हैं।