ब्रेकिंग न्यूज़

UP Police: 27 साल से घरवालों संग होली नहीं मना सके ये पुलिसकर्मी, सुनिए पुलिसवालों का दर्द ROAD ACCIDENT IN BIHAR : मातम में बदला होली की ख़ुशी, सड़क हादसे में दो की मौत; पूर्व मंत्री के घर पसरा सन्नाटा Holi 2025: होली के दौरान आंखों में अबीर पड़ने पर हो सकती है एलर्जी, त्वचा संबंधी परेशानी से इस तरह करें बचाव Bihar Election: पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह किस पार्टी में होंगी शामिल? खुद किया खुलासा Bihar News : 'सिर मुड़ाते ही ओले पड़े', शादी के बाद 6 महीने की प्रेगनेंट निकली दुल्हन, अब दूल्हे के साथ रिश्ता तोड़ने के नाम पर हो रहा यह खेल UPDATE MOBILE NUMBER IN DL : वाहन मालिक हो जाएं सावधान! DL में इस डेट तक कर लें मोबाइल नंबर अपडेट, नहीं तो देना होगा इतना जुर्माना Bihar News : 'तेरे इश्क में पागल हो गया...', भाभी की मीठी-मीठी बातों पर आया देवर का दिल, अब दोनों मिलकर कर दिया बड़ा कांड INDIAN RAILWAY : अयोध्या से जनकपुर तक सीधी ट्रेन सेवा जल्द, रेल से जुड़ेंगे श्री राम और माता सीता के तीर्थ Holi Special trains : होली के बाद काम पर लौटना होगा आसान, यहां देखें रेलवे के स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट PM Internship Scheme : युवाओं को बड़ा तोहफा, PM Internship Scheme लास्ट डेट बढ़ी, अब इस डेट तक कर सकते हैं अप्लाई;

महाकुंभ में दातून बेचकर स्टार बन गया UP का आकाश यादव, डांस का महामुकाबला शो में सोनी TV ​ने बुलाया

महाकुंभ ने कई चेहरों को फर्श से अर्श पर पहुंचाया है। जिसमें यूपी का आकाश यादव भी शामिल है। यूपी के जौनपुर का रहने वाला आकाश यादव महाकुंभ में दातून बेचकर स्टार बन गया है। सोनी टीवी ने अपने फेमस शो डांस का महामुकाबला में उसे बुलाया है।

mahakumbh

17-Feb-2025 10:51 PM

MAHAKUMBH AAKASH YADAV: महाकुंभ में जाकर कई लोग सोशल मीडिया पर वायरल हो गये। जिसके बाद देशभर में लोग उन्हें जानने लगे। उनमें हर्षा रिछारिया, मोनालिसा, आईआईटीयन बाबा सहित कई चेहरे हैं जो महाकुंभ में जाने के बाद चर्चा में लगातार बने रहे। इनके साथ ही उत्तर प्रदेश के जौनपुर का रहने वाला आकाश यादव भी फेमस हो गया।


वो अपनी गर्लफ्रेंड के आइडिया से फेमस हो गया। जब वो बेरोजगार बैठा था तब उसकी गर्लफ्रेंड ने उसे दातून बेचने को कहा। प्रेमिका की बात मानकर उसने महाकुंभ में दातून बेचा और बहुत पैसा कमाया। साथ ही वही से उसकी किस्मत भी चमक गयी। वो रातोंरात स्टार बन गया। उसकी लोकप्रियता देख सोनी टीवी ने अपने शो डांस का महामुकाबला में आकाश यादव को बुलाया।


महाकुंभ ने कई चेहरों को फर्श से अर्श पर पहुंचाया है। जिसमें यूपी का आकाश यादव भी शामिल है। यूपी के जौनपुर का रहने वाला आकाश यादव महाकुंभ में दातून बेचकर स्टार बन गया है। सोनी टीवी ने अपने फेमस शो डांस का महामुकाबला में उसे बुलाया है। जौनपुर के मड़ियाहू जैसे छोटे से कस्बे से निकलकर इतने बड़े प्लेटफार्म पर पहुंचे आकाश ने अपने बोलने के अंदाज से सबको हैरान कर दिया। आकाश के हुनर को देखकर मलाइका अरोड़ा से लेकर मिथुन चक्रवर्ती  तक दंग रह गये। आकाश यादव ने सोनी के इस शो में अपनी कहानी सुनाई।


 बताया कि कैसे 19 साल का नौजवान अपनी गर्लफ्रेंड के आइडिया से प्रभावित होकर महाकुंभ में दातून बेचने पहुंच गया और कैसे दातून बेचकर लाखों रुपए कमा लिये। उसने पहले ही दिन 12 हजार रुपया कमाया फिर अगले दिन ही उसने 30 हजार से ज्यादा कमाये। बिना इनवेस्ट वाले धंधे से आकाश ने महाकुंभ में खूब कमाई की। जब वो वायरल हुआ तब आज पूरी दुनियां उसे जानने लगी। उसकी लोकप्रियता ऐसी कि अब वो सोनी टीवी के शो डांस के महामुकाबला के मंच पर पहुंच गया। 


सोनी टीवी के बुलावे पर वो शो में पहुंचा और अपनी बातें लोगों के सामने रखी। उसकी बातें सुनकर वहां बैठे लोग हंसने को विवश हो गये। आकाश ने बताया कि वो घर पर बेरोजगार बैठा हुआ था। पिता ने कहा कि मेरे पास मुंबई आ जाओ। यहां आकर कुछ काम कर लोगे। आकाश ने यह बात अपनी गर्ल फ्रेंड को बताई तो वह रोने लगी। उसी ने आकाश से महाकुंभ जाने कहा और वहां जाकर दातून बेचने का आइडिया दिया। उसकी गर्ल फ्रेंड ने बिना इन्वेस्टमेंट वाला बिजनेस आइडिया दिया।


बिना इनवेस्टमेंट वाले धंधे से पांच में दिन 40 हजार की कमाई सुनकर वहां मौजूद अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती, कोरियोग्राफर गणेश आचार्य, रैमो, गीता मैम, मलाइका अरोड़ा के साथ सेट पर मौजूद डांस के प्रतिभागी हैरान रह गये। जिस तरह से वह अपनी गर्ल फ्रेंड को बाबू-बाबू कहकर पुकारता और उसकी तारीफें करता हर कोई आकाश की इस अंदाज को देखकर हंसने को विवश हो गया। आकाश ने कहा कि आज की गद्दारी की दुनिया में वफादार लड़की मिल गई इससे बढ़कर क्या चाहिए। कहा कि आज कल की लड़कियां अपने बाबू को चूना लगा दे रही हैं। बाबू यह खिलाओ, वह खिलाओ, कहकर बर्बाद कर दे रही हैं। लेकिन हमारी बाबू ने असफलता में मेरा साथ दिया। इसी का नतीजा है कि आज हम आप सबके सामने इस मंच पर हैं।