ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार के इस जिले में भूमि पैमाइश को लेकर विवाद, बिना जमीन नापी के लौटे राजस्व विभाग के अधिकारी बेतिया ATM लूट मामले में DIG ने लिया एक्शन, पुलिसकर्मियों के वेतन पर लगाई रोक, प्रभारी एसपी से मांगा जवाब वंशावली को लेकर बिहार सरकार ने जारी किया नया आदेश, जानिये अब क्या करना होगा? गोल उत्सव 4.0 में जुटे हजारों डॉक्टर, एलुमनाई मीट में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मधुबनी बस स्टैंड में लगी भीषण आग, तीन दर्जन दुकानें जलकर राख, करोड़ों की संपत्ति का नुकसान बिहार में अपराधियों की अब खैर नहीं: सम्राट चौधरी ने 3 महीने का दिया अल्टीमेटम, कहा..बदमाशों को बिहार से भगाकर ही दम लूंगा एक लाख डॉलर जीतने वाले मोतिहारी के आदर्श ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की मुलाकात, बिहार की शिक्षा और कौशल विकास पर हुई चर्चा सुपौल में समलैंगिक विवाह, दो युवतियों ने आपसी सहमति से गैस चूल्हे को साक्षी मानकर लिये सात फेरे उपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्वी को बताया पार्ट-टाइम पॉलिटिशियन, कहा..उनको ना कभी बिहार की चिंता थी, और ना ही अब है पटना और मुजफ्फरपुर के बाद अब पूर्णिया में भूमि सुधार जन कल्याण संवाद का होगा आयोजन, इस दिन विजय सिन्हा सुनेंगे आमलोगों की शिकायतें

Dr. APJ Abdul Kalam Biopic: धनुष निभाएंगे 'मिसाइल मैन' का रोल, लोगों ने कहा "लाजवाब कास्टिंग इसे कहते हैं"

Dr. APJ Abdul Kalam Biopic: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की बायोपिक में धनुष निभाएंगे मिसाइल मैन का रोल, ओम राउत करेंगे निर्देशन। कान्स 2025 में ऐलान, 2026 में रिलीज।

Dr. APJ Abdul Kalam Biopic

22-May-2025 12:14 PM

By First Bihar

Dr. APJ Abdul Kalam Biopic: कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में एक ऐतिहासिक घोषणा ने भारतीय सिनेमा में हलचल मचा दी है। भारत के ‘मिसाइल मैन’ और 11वें राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की प्रेरणादायी जिंदगी अब बड़े पर्दे पर जीवंत होगी। इस बायोपिक में नेशनल अवॉर्ड विजेता और साउथ सुपरस्टार धनुष डॉ. कलाम की भूमिका निभाएंगे, जबकि फिल्म का निर्देशन ‘तानाजी: द अनसंग वॉरियर’ फेम ओम राउत करेंगे। फिल्म को टी-सीरीज के भूषण कुमार और ‘द कश्मीर फाइल्स’ के निर्माता अभिषेक अग्रवाल प्रोड्यूस करेंगे।


यह घोषणा 21 मई 2025 को कान्स में हुई है, डॉ. कलाम की जिंदगी एक साधारण शुरुआत से असाधारण उपलब्धियों तक की प्रेरक कहानी है। तमिलनाडु के रामेश्वरम में एक मछुआरे परिवार में जन्मे कलाम ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) और रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (DRDO) में मिसाइल प्रोग्राम को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। अग्नि और पृथ्वी मिसाइलों के विकास में उनकी भूमिका ने भारत को परमाणु शक्ति संपन्न राष्ट्र बनाया। 2002 से 2007 तक राष्ट्रपति रहते हुए उन्होंने ‘पीपुल्स प्रेसिडेंट’ के रूप में जनता का दिल जीता।


यह फिल्म न केवल उनके वैज्ञानिक योगदान, बल्कि उनके शायर, शिक्षक और सपने देखने वाले व्यक्तित्व को भी उजागर करेगी। धनुष ने इस बारे में पोस्ट कर लिखा, “डॉ. कलाम का किरदार निभाना मेरे लिए गर्व और जिम्मेदारी का पल है।” बता दें कि, इस फिल्म की स्क्रिप्ट साइविन क्वाड्रास ने लिखी है, जिन्होंने इससे पहले ‘नीरजा’, ‘मैदान’ और ‘परमाणु’ जैसी बेहतरीन बायोपिक्स को निर्देशित किया है। 


ओम राउत ने इस बारे में बात करते हुए कहा है कि यह फिल्म उनके लिए एक कलात्मक चुनौती और सांस्कृतिक जिम्मेदारी है, क्योंकि वे कलाम के सादगी भरे जीवन और उनके विजन को वैश्विक मंच पर पेश करना चाहते हैं। धनुष, जिन्होंने ‘रांझणा’, ‘असुरन’, ‘मारी’ और ‘अतरंगी रे’ जैसी फिल्मों में अपनी अभिनय क्षमता साबित की है, इस भूमिका के लिए पहली पसंद थे।


जानकारी के मुताबिक अभिनेता धनुष ने किरदार की तैयारी के लिए ISRO वैज्ञानिकों और कलाम के सहयोगियों से मुलाकात शुरू कर दी है। फिल्म में उनके बचपन, वैज्ञानिक करियर और राष्ट्रपति कार्यकाल को समग्र रूप से दिखाया जाएगा। फिल्म का प्री-प्रोडक्शन शुरू हो चुका है, और शूटिंग नवंबर 2025 से तमिलनाडु, दिल्ली और बेंगलुरु में शुरू होगी। 2026 में रिलीज की उम्मीद है।