ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: अगलगी में 100 से अधिक घर जलकर राख, आखों के सामने उजड़ गया आशियाना Bihar Accident News: बाइक और कार की भिड़ंत में एक ही परिवार के दो लोगों की मौत, तीन घायल Bihar News: बिहार में बेहूदगी की हद पार, पिता की तेरवीं पर बेटे ने कराया लौंडा डांस; लोगों ने बताया कलयुग का श्रवण कुमार Bihar politics: बिहार के नेता सड़कछाप गुंडों की तरह बोलते हैं...जानिए अखिलेश के चाचा क्यों भड़क गए? Ram Navami 2025: राम नवमी पर निकली भव्य शोभा यात्रा, गोल इंस्टिट्यूट के फाउंडर एवं एमडी बिपिन सिंह ने किया नेतृत्व Raxaul-Howrah train: बिहार के इस जिले के लोगों को मिला तेज़ और आरामदायक सफर का तोहफा Bihar Politics: बाबा केवल महाराज स्थान पहुंचे VIP प्रमुख मुकेश सहनी, पूजा-अर्चना कर लिया आशीर्वाद नवरात्र का व्रत खोलने मशहूर रेस्टोरेंट में पहुंचे परिवार के साथ हुआ कांड, वेज खाने में मिली हड्डियां, हो गया बवाल Instagram love story : राजस्थान की नाबालिग को इंस्टाग्राम पर हुआ प्यार, 1476 किमी सफर तय कर पहुंची जमुई Pamban Bridge: ‘पंबन ब्रिज’ केवल एक पुल नहीं, जानिए.. साहस और धैर्य की पूरी कहानी

Divya Bharati Death Anniversary: सालों पहले दिव्या भारती ने बना दिया था ऐसा रिकॉर्ड, जिसे तोड़ने की हिम्मत आज तक कोई न कर सका

Divya Bharati Death Anniversary: दिव्या भारती को गए 32 साल का लंबा वक्त हो गया है मगर आज भी उनका मुकाबला कोई नहीं कर सकता, ऐसी विशेष काबिलियत वाली अभिनेत्री फिर हिंदी सिनेमा ने कभी नहीं देखा.

Divya Bharati Death Anniversary

05-Apr-2025 04:13 PM

Divya Bharati Death Anniversary: बॉलीवुड अभिनेत्री दिव्या भारती को गुजरे 32 साल बीत चुके हैं, पर आज भी उनके द्वारा बनाए गए कई रिकॉर्ड अटूट हैं और उन्हें अभी तक कोई भी अभिनेत्री नहीं छू पाई है, दिव्या भारती की पुण्यतिथि पर हम उनके ऐसे ही कुछ कीर्तिमान के बारे में जानने वाले हैं. हम आज जानेंगे कि आखिर उनमें ऐसा क्या ख़ास था, जो आज भी कोई उनकी कमी को पूरा नहीं  कर पाया है.


अपने करियर की शुरुआत दिव्या भारती ने बहुत कम उम्र में ही कर दी थी. सबसे पहले उन्होंने मॉडलिंग में अपना हाथ आजमाया और उसके बाद उन्हें फिल्म के ऑफर मिले. बेहद कम उम्र में ही इस अभिनेत्री ने ऐसा मुकाम हासिल कर लिया था.. जिसे पाना आज बड़ी-बड़ी अभिनेत्रियों का सपना है, इन अभिनेत्रियों की कोशिश तो रहती है कि वे अगली दिव्या भारती बन जाएं, मगर दिव्या भारती बन जाना कोई हलवा थोड़ी है.


दिव्या भारती ने अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत महज 14 वर्ष की आयु में कर दिया था, इसके कुछ ही समय बाद इन्हें साउथ इंडस्ट्री में फिल्म करने का मौका मिला. उनकी पहली फिल्म की बात करें तो वह एक तेलगु फिल्म थी जिसका नाम था ‘बोब्बिली राजा’. फिर ‘विश्वात्मा’ नामक लोकप्रिय फिल्म से इन्होने बॉलीवुड में डेब्यू किया. यह फिल्म सन 1992 में रिलीज हुई थी और खूब पसंद की गई.


जिसके बाद दिव्या भारती काफी निर्देशक और निर्माताओं की नजरों में आ गई. कहा जाता है कि इन्होने एक साल में 12 फ़िल्में की थी और इनमें से ज्यादातर सुपरहिट ही रहीं थी. स्टारडम की तो बात ही मत कीजिए, जो स्टारडम दिव्या भारती ने महज 3 साल में हासिल कर लिया था, वो स्टारडम बड़े-बड़े स्टार्स कई वर्षों में भी नहीं देख पाते हैं. 


‘विश्वात्मा’ फिल्म करने के बाद दिव्या भारती ने शाहरुख खान के संग ‘दीवाना’ की, फिर ‘दिल आशना है, दिल ही तो है, दिल का क्या कसूर, शोला और शबनम’ इत्यादि जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आईं. इस पूरे साल दिव्या भारती का इंडस्ट्री पर कब्जा रहा, उनके आसपास तो छोड़िये दूर-दूर तक कोई उनके टक्कर में नहीं था. 


हां, इस बात पर आज भी चर्चाएं होती हैं कि क्या दिव्या भारती की मौत वाकई में बस एक दुर्घटना थी या फिर एक हत्या, जो उन लोगों द्वारा करवाई गई थी जिन्हें दिव्या की सफलता चुभती थी, जरा सोचिए आखिर कौन होगा जिसे उस दौरान दिव्या की सफलता से सबसे ज्यादा नुकसान झेलना पड़ा होगा? कौन ऐसा था जो दिव्या के आने के बाद बिल्कुल गायब सा हो गया था या हो गई थी? इस शख्स के दोस्त कौन थे जो उसके कहने पर किसी को भी रास्ते से हटा सकते थे? अंत में एक और सवाल.. आखिर वो कौन सा शख्स था जिसे दिव्या की मौत के बाद सबसे ज्यादा फायदा हुआ?