गयाजी में किसान सम्मेलन का आयोजन, सूरज यादव ने किसानों की आवाज़ बनने का लिया संकल्प थाने के लॉकअप से फरार कैदियों को पुलिस ने दबोचा, चौकीदार और OD ऑफिसर पर सहरसा SP ने की कार्रवाई बाढ़ पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग: अनशन के दौरान RJD नेता की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में मिलने पहुंचे मनोज झा मुजफ्फरपुर: कॉलेज प्राचार्या पर महिला कर्मी की पिटाई और वसूली का आरोप, मानवाधिकार आयोग पहुंचा मामला पूर्णिया में NSD का नाट्य उत्सव: विद्या विहार स्कूल में 21-22 सितम्बर को विशेष प्रस्तुतियाँ बिहार में चुनावी सरगर्मी हुई तेज: शाह-नीतीश की मुलाकात के बाद JDU ने की बैठक, राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना अमित शाह का बेगूसराय दौरा, राहुल-लालू-तेजस्वी पर साधा जमकर निशाना पटना के गर्दनीबाग में 28.66 करोड़ से बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, क्रिकेट की 15 पिचों समेत जिम-हॉल की सुविधा BIHAR NEWS : 'एक दिन एक घंटा एक साथ’, बिहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू, गंगा तटवर्ती जिलों में पहुँचेगा स्वच्छता संदेश कल BJP के किस नेता का नंबर..? प्रशांत किशोर चौथा किस्त जारी करेंगे, दावा- जो फड़फड़ा रहा वो धाराशाई होकर गिर जाएगा
12-Apr-2025 03:55 PM
By First Bihar
Bollywood News: अभिनेता शाहरुख खान को लेकर दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने एक बड़ा बयान दिया है. जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर जोर शोर से हो रही है. वैसे तो किंग खान के कई हेटर्स हैं, जो आए दिन उन पर अलग-अलग तरह के आरोप लगाते ही रहते हैं. कोई इस स्टार को घमंडी कहता है, तो कोई कहता है इसे बात करने की तमीज नहीं. मगर यह बातें पूरी तरह से सच कतई नहीं हैं.
इस मामले में दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की राय कुछ और ही है. अपने और शाहरुख़ खान के रिश्ते पर बोलते हुए इस अभिनेता ने कहा है कि “शाहरुख मेरे बेटे की तरह है, मुझसे उसकी मुलाकात जब भी होती है वह बड़े ही प्रेम और स्नेह से पेश आता है, अपने पिता की तरह मेरा अभिवादन करता है”. बता दें कि अभिनेता धर्मेन्द्र के इस बयान के बाद सोशल मीडिया दो भाग में बंट चुकी है. कोई उनके बयान को सही बता रहा है तो कोई गलत.
वैसे आपको बता दें कि ऐसे अनगिनत बॉलीवुड सेलेब्रिटी हैं, जिन्होंने शाहरुख खान के स्वभाव और उनके व्यवहार को लेकर अनेकों मौकों पर सकरात्मक बयान दिया है. चाहे आप राजकुमार राव की बात करें या फिर विजय वर्मा की.. ऐसे कई अभिनेता और अभिनेत्रियाँ हैं जिन्होंने यह कहा है कि “जब आप शाहरुख़ खान से मिलते हैं तो वो आपको ऐसा महसूस करवाते हैं जैसे इस दुनिया के सबसे विशेष व्यक्ति आप ही हों”.
“इस स्टार का स्वभाव ऐसा है कि अगर आपको उनसे प्यार नहीं भी है तो भी उनसे मिलने और उनके साथ वक्त बिताने के बाद आप उनसे प्रेम करने लग जाएंगे”. आखिर इस बात में कहीं न कहीं सच्चाई तो जरूर होगी. इतने सारे लोग सामूहिक रूप से तो झूठ बोलेंगे नहीं. उसमें भी धरम जी जैसे दिग्गज अभिनेता और उतने ही प्यारे इंसान.. वो भला क्यों शाहरुख खान की वकालत करेंगे. बात गौर करने लायक तो है. बाकी अपनी-अपनी समझ.
हां, एक बात जरूर है.. आज शाहरुख खान उस मुकाम पर हैं जिस तक अन्य अभिनेता सात जन्म लेकर भी न पहुंच पाएं. इन सभी का सपना होता है उस जिंदगी को जीना जो शाहरुख खान जी रहे हैं. आखिर बंदे में कोई न कोई बात तो होगी. अगर वह आम होता तो आज उसका इतना बड़ा नाम न होता.