बिहार के इस जिले में भूमि पैमाइश को लेकर विवाद, बिना जमीन नापी के लौटे राजस्व विभाग के अधिकारी बेतिया ATM लूट मामले में DIG ने लिया एक्शन, पुलिसकर्मियों के वेतन पर लगाई रोक, प्रभारी एसपी से मांगा जवाब वंशावली को लेकर बिहार सरकार ने जारी किया नया आदेश, जानिये अब क्या करना होगा? गोल उत्सव 4.0 में जुटे हजारों डॉक्टर, एलुमनाई मीट में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मधुबनी बस स्टैंड में लगी भीषण आग, तीन दर्जन दुकानें जलकर राख, करोड़ों की संपत्ति का नुकसान बिहार में अपराधियों की अब खैर नहीं: सम्राट चौधरी ने 3 महीने का दिया अल्टीमेटम, कहा..बदमाशों को बिहार से भगाकर ही दम लूंगा एक लाख डॉलर जीतने वाले मोतिहारी के आदर्श ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की मुलाकात, बिहार की शिक्षा और कौशल विकास पर हुई चर्चा सुपौल में समलैंगिक विवाह, दो युवतियों ने आपसी सहमति से गैस चूल्हे को साक्षी मानकर लिये सात फेरे उपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्वी को बताया पार्ट-टाइम पॉलिटिशियन, कहा..उनको ना कभी बिहार की चिंता थी, और ना ही अब है पटना और मुजफ्फरपुर के बाद अब पूर्णिया में भूमि सुधार जन कल्याण संवाद का होगा आयोजन, इस दिन विजय सिन्हा सुनेंगे आमलोगों की शिकायतें
12-Apr-2025 03:55 PM
By First Bihar
Bollywood News: अभिनेता शाहरुख खान को लेकर दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने एक बड़ा बयान दिया है. जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर जोर शोर से हो रही है. वैसे तो किंग खान के कई हेटर्स हैं, जो आए दिन उन पर अलग-अलग तरह के आरोप लगाते ही रहते हैं. कोई इस स्टार को घमंडी कहता है, तो कोई कहता है इसे बात करने की तमीज नहीं. मगर यह बातें पूरी तरह से सच कतई नहीं हैं.
इस मामले में दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की राय कुछ और ही है. अपने और शाहरुख़ खान के रिश्ते पर बोलते हुए इस अभिनेता ने कहा है कि “शाहरुख मेरे बेटे की तरह है, मुझसे उसकी मुलाकात जब भी होती है वह बड़े ही प्रेम और स्नेह से पेश आता है, अपने पिता की तरह मेरा अभिवादन करता है”. बता दें कि अभिनेता धर्मेन्द्र के इस बयान के बाद सोशल मीडिया दो भाग में बंट चुकी है. कोई उनके बयान को सही बता रहा है तो कोई गलत.
वैसे आपको बता दें कि ऐसे अनगिनत बॉलीवुड सेलेब्रिटी हैं, जिन्होंने शाहरुख खान के स्वभाव और उनके व्यवहार को लेकर अनेकों मौकों पर सकरात्मक बयान दिया है. चाहे आप राजकुमार राव की बात करें या फिर विजय वर्मा की.. ऐसे कई अभिनेता और अभिनेत्रियाँ हैं जिन्होंने यह कहा है कि “जब आप शाहरुख़ खान से मिलते हैं तो वो आपको ऐसा महसूस करवाते हैं जैसे इस दुनिया के सबसे विशेष व्यक्ति आप ही हों”.
“इस स्टार का स्वभाव ऐसा है कि अगर आपको उनसे प्यार नहीं भी है तो भी उनसे मिलने और उनके साथ वक्त बिताने के बाद आप उनसे प्रेम करने लग जाएंगे”. आखिर इस बात में कहीं न कहीं सच्चाई तो जरूर होगी. इतने सारे लोग सामूहिक रूप से तो झूठ बोलेंगे नहीं. उसमें भी धरम जी जैसे दिग्गज अभिनेता और उतने ही प्यारे इंसान.. वो भला क्यों शाहरुख खान की वकालत करेंगे. बात गौर करने लायक तो है. बाकी अपनी-अपनी समझ.
हां, एक बात जरूर है.. आज शाहरुख खान उस मुकाम पर हैं जिस तक अन्य अभिनेता सात जन्म लेकर भी न पहुंच पाएं. इन सभी का सपना होता है उस जिंदगी को जीना जो शाहरुख खान जी रहे हैं. आखिर बंदे में कोई न कोई बात तो होगी. अगर वह आम होता तो आज उसका इतना बड़ा नाम न होता.