ब्रेकिंग न्यूज़

Ara News: आरा के मेडिकॉन हॉस्पिटल में हेल्थ कैंप का आयोजन, पीएम मोदी के जन्मदिन पर महिलाओं-बच्चों के स्वास्थ्य की हुई मुफ्त जांच Ara News: आरा के मेडिकॉन हॉस्पिटल में हेल्थ कैंप का आयोजन, पीएम मोदी के जन्मदिन पर महिलाओं-बच्चों के स्वास्थ्य की हुई मुफ्त जांच EVM Candidate Photo : बिहार विधानसभा चुनाव से होगी नई शुरुआत, अब ईवीएम पर दिखेंगे उम्मीदवारों के रंगीन फोटो Patna Crime News: नीरज पांडेय मर्डर केस का पटना पुलिस ने किया खुलासा, अपने ही निकले कातिल Patna Crime News: नीरज पांडेय मर्डर केस का पटना पुलिस ने किया खुलासा, अपने ही निकले कातिल पूर्णिया में साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़, 84 मोबाइल जब्त, 7 गिरफ्तार Bihar Politics: सैकड़ों समर्थकों के साथ जन सुराज पार्टी में शामिल हुईं पूर्व JDU विधायक मीना द्विवेदी, प्रशांत किशोर ने किया स्वागत Bihar Politics: सैकड़ों समर्थकों के साथ जन सुराज पार्टी में शामिल हुईं पूर्व JDU विधायक मीना द्विवेदी, प्रशांत किशोर ने किया स्वागत RailOne : इंडियन रेलवे की सुपर ऐप RailOne से ऐसे बुक करें रिजर्व, प्लेटफॉर्म और जनरल टिकट; जानिए क्या है सबसे आसान तरीका Special Trains 2025: दिवाली-छठ पूजा में घर जाना है तो हो जाइए टेंशन फ्री, रेलवे ने 1126 स्पेशल ट्रेनों का किया एलान

Dhanashree Verma: धनश्री वर्मा ने युजवेंद्र चहल पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- ‘डरते हैं कहीं मैं मुंह ना खोल दूं’

Dhanashree Verma: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से तलाक के बाद कोरियोग्राफर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर धनश्री वर्मा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' में नजर आ रही हैं, जहां उन्होंने पहली बार अपने तलाक और उस पर लगे चीट के आरोपों...

Dhanashree Verma

17-Sep-2025 01:51 PM

By First Bihar

Dhanashree Verma: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से तलाक के बाद कोरियोग्राफर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर धनश्री वर्मा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में वह एक रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' में नजर आ रही हैं, जहां उन्होंने पहली बार अपने तलाक और उस पर लगे चीटिंग के आरोपों को लेकर खुलकर बात की है। शो में उनके को-कंटेस्टेंट अरबाज पटेल के साथ बातचीत के दौरान धनश्री ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए, जिससे सोशल मीडिया पर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।

    

बातचीत के दौरान अरबाज ने धनश्री से उनकी पर्सनल लाइफ और तलाक पर सवाल पूछे। इस पर धनश्री ने साफ कहा, “ये सब जो तलाक की बातें चल रही हैं, वो बिल्कुल ही बनाई गई चीजें हैं, मैंने उसको ऑलरेडी पीछे छोड़ दिया है।” उन्होंने यह भी बताया कि अब वह अपने अतीत को पीछे छोड़ चुकी हैं और आगे बढ़ चुकी हैं।


अरबाज ने जब यह कहा कि “बाहर लोग हमेशा कहानियां बनाते हैं, लेकिन असली फीलिंग्स अंदर की होती हैं,” तो धनश्री सहमति में सिर हिलाते नजर आईं। बातचीत में अरबाज ने यह भी कहा, “अभी वो जिनके साथ है, मैं उनको जानता हूं।” इस पर धनश्री ने जवाब दिया, “छोड़ो, मुझे उनकी बात नहीं करनी है।”


सबसे बड़ा पल तब आया जब अरबाज ने पूछा, “लोग कह रहे थे कि आपने चीट किया।” इस पर धनश्री ने बेहद तीखे अंदाज में कहा, “वो तो फैलाएंगे ना फालतू बात... उनको डर है ना कि मैं मुंह ना खोल दूं, तो दबाएंगे ना। अरबाज, मैं बताऊंगी ना एक-एक बात... फिर ये शो आपको पीनट्स लगेगा।” इस बयान से साफ झलकता है कि धनश्री के पास भी अपनी ओर से कहने को बहुत कुछ है, लेकिन वह अभी उस पर चुप्पी साधे हुए हैं।


इस शो के दौरान उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि तलाक के बाद फिलहाल वह प्यार की तलाश में नहीं हैं। उन्होंने कहा कि अब उनका फोकस खुद पर है और वह अपनी प्रोफेशनल लाइफ को आगे बढ़ाने पर ध्यान दे रही हैं। वहीं, युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की शादी दिसंबर 2020 में हुई थी, लेकिन फरवरी 2024 में दोनों ने तलाक ले लिया। शादी के शुरुआती दौर में दोनों सोशल मीडिया पर एक लोकप्रिय जोड़ी के रूप में जाने जाते थे। लेकिन पिछले कुछ महीनों में उनके रिश्ते को लेकर तमाम अफवाहें और विवाद सामने आए, खासकर तब जब चहल ने एक पॉडकास्ट में “अपने शुगर डैडी खुद बनो” वाली टी-शर्ट पहनने को लेकर अप्रत्यक्ष रूप से कमेंट किया था, जिसे कई लोगों ने धनश्री पर तंज माना।


धनश्री इससे पहले भी अपने तलाक पर पॉडकास्ट और शोज़ में कुछ बातें साझा कर चुकी हैं, लेकिन 'राइज एंड फॉल' में दिया गया यह बयान अब तक का सबसे बेबाक और स्पष्ट रिएक्शन माना जा रहा है। धनश्री वर्मा का यह बयान बताता है कि उन्होंने तलाक के दर्द को पीछे छोड़कर एक नई शुरुआत की है। शो में दिया गया उनका बयान न केवल उनकी मजबूती को दर्शाता है बल्कि यह भी साबित करता है कि हर कहानी के दो पहलू होते हैं। आने वाले समय में क्या वह और खुलकर सामने आएंगी, यह देखना दिलचस्प होगा।