ब्रेकिंग न्यूज़

Bollywood News : एक मन्नत और हमेशा के लिए मुंडवा लिए सिर के बाल, 38 साल से गंजे होने पर राकेश रोशन का खुलासा Life Style: गर्मी के सीजन में हर दिन पीना चाहिए जौ का पानी, इनके लिए किसी वरदान से कम नहीं Bollywood News : जया बच्चन के नए शिकार बने अक्षय कुमार, एक्टर की फिल्म का उड़ाया मजाक तो फैंस से मिला मुंहतोड़ जवाब विप में CO पर पानी-पानी हुए मंत्री ! सरकार को कटघरे में खड़ा करने वाले 'सरावगी' अब खुद फंस जा रहे, भाजपा MLC बोले- उत्तर 'कबूतर' की तरह उड़ जाएगा Bihar News : पुलिस के हत्थे चढ़ा शराब व हथियार कारोबारी, घर की तलाशी में मिला कुछ ऐसा कि हैरान रह गई पूरी टीम Bihar Vidhansabha:पटना समेत 4 जिलों में 'जाम' की समस्या से त्राहिमाम...कोइलवर पुल को बचाने की गुहार, विधानसभा में सरकार ने दिया यह जवाब Bihar News : गैंडे ने बनाया ग्रामीणों को शिकार, ट्रैकिंग में जुटीं वन विभाग की टीमें BPSC TRE 4 2025 RECRUITMENT : शिक्षक की तैयारी कर रहे स्टूडेंट के लिए बड़ी खबर ! इस महीने से शुरू होगी चौथे चरण की बहाली, मंत्री ने बताया हरेक अपडेट IPL 2025 : ओपनिंग सेरेमनी में शाहरुख-सलमान समेत इन सितारों का जमावड़ा, लोकप्रिय अमेरिकन बैंड भी करेगा शिरकत Land For Job: 13 महीने बाद आज ED के सामने फिर पेश होंगे लालू यादव, राबड़ी -तेजस्वी से भी हो चुकी है पूछताछ

Bollywood News: सिकंदर का गाना हुआ रिलीज, सलमान खान का बवाल 'डबके’ डांस, रश्मिका ने लगा दिए चार चांद

Bollywood News: सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' का नया गाना 'सिकंदर नाचे' आज यानि 18 मार्च को रिलीज हो गया है. इस ट्रैक में सलमान खान अपने सिग्नेचर स्टाइल और दमदार डांस मूव्स से स्क्रीन पर छा गए हैं.

Bollywood News

18-Mar-2025 03:59 PM

Bollywood News: सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' का नया गाना 'सिकंदर नाचे' आज यानि 18 मार्च को रिलीज हो गया है। वैसे तो इस गाने के टीजर ने दर्शकों में पहले से ही जबरदस्त एक्साइटमेंट भर दी थी। अब पूरा गाना रिलीज होने के बाद इसकाक्रेजफैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। गाने में सलमान खान अपने स्वैग का तड़का लगाया है जो फैंस को भी प्रभावित कर रहा है। इस गाने में डांस का तड़का पॉपुलर 'डबके' डांस फॉर्म से इंस्पायर हैं जो 'डबके' डांस ट्रेडिशनल रूप से फिलिस्तान, सीरियाऔर लेबनान में किया जाता है।


वहीं सलमान के डांस के साथ गाने का भव्य सेटअप है जो इसे और भी ग्रैंड बना रहा है। गाने में सलमान खान अपने सिग्नेचर स्टाइल और दमदार डांस मूव्स से स्क्रीन पर धमाल मचा रहे हैं। उनकी को-एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना हर फ्रेम में अपनी ग्रेस और एनर्जी से कमाल कर रही हैं। गाने के विजुअल और म्यूजिकल ट्रीट दोनों ही फैंस को पूरी तरह एंटरटेन कर रहे हैं।


इसके अलावा, गाने की ग्रैंडनेस को एक नए लेवल पर ले जाने का कार्य प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला और डायरेक्टर ए.आर. मुरुगदॉस ने किया है, इन्होंने शानदार बैकड्रॉप और तुर्की के खास डांसर्स को शामिल करके इसे और भी ग्रैंड बना दिया है। सलमान और रश्मिका के साथ तुर्की के डांसर्स पूरी तरह से ताल मिलाते हुए स्टेप्स कर रहे हैं, जिससे गाने में एक अलग ही रौनक जुड़ गया है। अहमद खान की कमाल की कोरियोग्राफीके साथ तुर्की डांसर्स का टच इस एनर्जेटिक ट्रैक को और भी खास बना रहा है।


जैसे ही 'सिकंदर नाचे' गाना शुरू होता है, इसमें सलमान और रश्मिका के बीच की केमिस्ट्री नजर आती है। इस गाने की जबरदस्त एनर्जी, रंगीन विजुअल्स, कमाल की अरेबिक ट्यूनऔर दमदार डांस मूव्स इसे रेडियो से लेकर डांस फ्लोर तक हर जगह पर राज करने के लिए तैयार कर रहे हैं। हाई-एनर्जी सॉन्ग 'सिकंदर नाचे' में JAM8 के जबरदस्त म्यूजिक ने जान डालीहै।


सिद्धांत मिश्रा के बनाए कैची मुखड़े और रिफ ने गाने का फील सेट कर दिया। वहीं समीयर के बोल हर बीट को गहराई और स्टाइल दे रहा हैं। अमित मिश्रा, आकासा और सिद्धांत मिश्रा की जोशीली आवाजें गाने की एनर्जी को अगले स्तर पर ले जाती हैं, जिससे ये एक चार्टबस्टर और मस्ट-लिसन हिट बन जाता है। साथ ही सलमान खान फिल्म 'सिकंदर' के साथ बड़े पर्दे पर जबरदस्त वापसी करने जा रहे हैं।  इसमें उनके साथ रश्मिका मंदाना दिखेंगी। तो आप भी तैयार हो जाइये इस ईद के अवसर पर जबरदस्त एंटरटेनमेंट के लिए, जो होगा सिकंदर के साथ।