ब्रेकिंग न्यूज़

रफ्तार ने ले ली जान: बेलगाम पिकअप ने साइकिल सवार को रौंदा, GMCH में इलाज के दौरान मौत कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद पहली दफे पटना आयेंगे नितिन नबीन, कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल, जानिये उनका मिनट टू मिनट प्रोग्राम BIHAR: महिला सिपाही के साथ आर्मी के जवान ने की छेड़खानी, विरोध करने पर जान से मारने की कोशिश बिहार में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना, 8 रुपये का लालच देकर 5 साल के मासूम के साथ दरिंदगी Bihar News: बालू को लेकर 12 बिंदु पर समीक्षा, डिप्टी CM ने बुलाई हाईलेवल मीटिंग, क्या हैं बारह प्वाइंट्स... Bihar Teacher News: बिहार में प्रधान शिक्षकों को लेकर शिक्षा विभाग ने ले लिया बड़ा फैसला, जारी किए यह निर्देश Bihar Teacher News: बिहार में प्रधान शिक्षकों को लेकर शिक्षा विभाग ने ले लिया बड़ा फैसला, जारी किए यह निर्देश पटना में नितिन नबीन का रोड शो कल, घर से बाहर निकलने से पहले एक बार देख लें रूट चार्ट Bihar News: बिहार के 11 बालू व 8 भू माफियाओं की संपत्ति होगी जब्त, EOU ने ED को भेजा प्रस्ताव Bihar News: बिहार के 11 बालू व 8 भू माफियाओं की संपत्ति होगी जब्त, EOU ने ED को भेजा प्रस्ताव

Bollywood News: शाहरुख़ खान से मतभेद पर खुलकर बोले रोहित शेट्टी, भविष्य में फिर साथ काम करने की अटकलों पर लगाया विराम

Bollywood News: बॉलीवुड के दिग्गज निर्माता-निर्देशक रोहित शेट्टी ने शाहरुख़ खान संग अपने मतभेद पर विराम लगाते हुए काफी कुछ कहा है, उनके इस बयान के बाद यह भी साफ़ हो चुका है कि ये दोनों फिर कभी साथ काम करते हुए दिखेंगे या नहीं.

Bollywood News

22-Apr-2025 06:31 PM

By First Bihar

Bollywood News: बॉलीवुड की कुछ एक्टर-डायरेक्टर जोड़ियाँ बड़े स्क्रीन पर ऐसा जादू करती हैं कि उन्हें अपने काम के लिए लंबे समय तक याद किया जाता हैं. ऐसी ही एक जोड़ी थी शाहरुख़ खान और रोहित शेट्टी की जोड़ी. इन दोनों ने वर्ष 2013 में साथ मिलकर ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ बनाई थी. बॉक्स-ऑफिस पर भी यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई. फैंस ने इस फिल्म को खूब प्यार दिया.


कुछ समय बीता ही था कि एक बार फिर वर्ष 2015 में इन दोनों ने मिलकर ‘दिलवाले’ फिल्म बनाई. जिसमें काजोल, वरुण धवन, कृति सैनन जैसे कलाकार नजर आए थे. मगर यह फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर कोई जादू नहीं दिखा पाई. फिल्म बुरी तरह पीटी और अफवाहों का बाजार गर्म हो गया. लोगों में इस बात की चर्चां होने लगी कि शाहरुख़ खान और रोहित शेट्टी के बीच मतभेद हो गए हैं और अब से दोनों के रास्ते अलग-अलग हैं.


लेकिन हाल ही में निर्देशक-निर्माता रोहित शेट्टी ने इस बारे में चुप्पी तोड़ते हुए सब कुछ साफ़ कर दिया है. एक पोडकास्ट में जब इस बारे में रोहित से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उनके और शाहरुख़ के बीच कभी कोई मतभेद या किसी प्रकार का झगड़ा था ही नहीं. बस दोनों ने दिलवाले के बाद अपने-अपने प्रोजेक्ट्स और निर्माण कंपनी पर ध्यान देना शुरू कर दिया, यह पूरी तरह से एक प्रोफेशनल फैसला था.


‘दिलवाले’ फिल्म भले ही भारतीय बॉक्स-ऑफिस पर असफल साबित हुई हो मगर विदेशों में इस फिल्म ने बढ़िया प्रदर्शन किया था. हालांकि इस फिल्म के बाद रोहित और शाहरुख़ ने यह फैसला किया कि अब आगे से वे दोनों खुद के बैनर तले ही फिल्मों का निर्माण करेंगे, ताकि अगर नुकसान भी हो तो अपना-अपना हो. रोहित शेट्टी की आगामी फिल्म की बात करें तो वह इस वक्त मुंबई के पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया की बायोपिक में व्यस्त हैं. वहीं, शाहरुख खान अपनी बेटी सुहाना के साथ ‘किंग’ फिल्म के जरिए दर्शकों से रूबरू होने की तैयारी कर रहे हैं.


एक बात तो तय है कि रोहित शेट्टी के इस खुलासे के बाद फैंस के मन में एक उम्मीद जगी है कि यह दिग्गज जोड़ी आने वाले समय में फिर साथ दिखाई दे सकती है, इस बात की पूरी संभावना है. दोनों के बीच मतभेदों का खंडन कर रोहित शेट्टी ने साफ़ तौर पर यह संकेत दिए हैं कि अगर सही स्क्रिप्ट हाथ लगती है तो ये दोनों फिर से बड़े स्क्रीन पर तहलका मचाने का मौका बिल्कुल नहीं छोड़ेंगे.