गयाजी में किसान सम्मेलन का आयोजन, सूरज यादव ने किसानों की आवाज़ बनने का लिया संकल्प थाने के लॉकअप से फरार कैदियों को पुलिस ने दबोचा, चौकीदार और OD ऑफिसर पर सहरसा SP ने की कार्रवाई बाढ़ पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग: अनशन के दौरान RJD नेता की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में मिलने पहुंचे मनोज झा मुजफ्फरपुर: कॉलेज प्राचार्या पर महिला कर्मी की पिटाई और वसूली का आरोप, मानवाधिकार आयोग पहुंचा मामला पूर्णिया में NSD का नाट्य उत्सव: विद्या विहार स्कूल में 21-22 सितम्बर को विशेष प्रस्तुतियाँ बिहार में चुनावी सरगर्मी हुई तेज: शाह-नीतीश की मुलाकात के बाद JDU ने की बैठक, राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना अमित शाह का बेगूसराय दौरा, राहुल-लालू-तेजस्वी पर साधा जमकर निशाना पटना के गर्दनीबाग में 28.66 करोड़ से बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, क्रिकेट की 15 पिचों समेत जिम-हॉल की सुविधा BIHAR NEWS : 'एक दिन एक घंटा एक साथ’, बिहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू, गंगा तटवर्ती जिलों में पहुँचेगा स्वच्छता संदेश कल BJP के किस नेता का नंबर..? प्रशांत किशोर चौथा किस्त जारी करेंगे, दावा- जो फड़फड़ा रहा वो धाराशाई होकर गिर जाएगा
22-Apr-2025 06:31 PM
By First Bihar
Bollywood News: बॉलीवुड की कुछ एक्टर-डायरेक्टर जोड़ियाँ बड़े स्क्रीन पर ऐसा जादू करती हैं कि उन्हें अपने काम के लिए लंबे समय तक याद किया जाता हैं. ऐसी ही एक जोड़ी थी शाहरुख़ खान और रोहित शेट्टी की जोड़ी. इन दोनों ने वर्ष 2013 में साथ मिलकर ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ बनाई थी. बॉक्स-ऑफिस पर भी यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई. फैंस ने इस फिल्म को खूब प्यार दिया.
कुछ समय बीता ही था कि एक बार फिर वर्ष 2015 में इन दोनों ने मिलकर ‘दिलवाले’ फिल्म बनाई. जिसमें काजोल, वरुण धवन, कृति सैनन जैसे कलाकार नजर आए थे. मगर यह फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर कोई जादू नहीं दिखा पाई. फिल्म बुरी तरह पीटी और अफवाहों का बाजार गर्म हो गया. लोगों में इस बात की चर्चां होने लगी कि शाहरुख़ खान और रोहित शेट्टी के बीच मतभेद हो गए हैं और अब से दोनों के रास्ते अलग-अलग हैं.
लेकिन हाल ही में निर्देशक-निर्माता रोहित शेट्टी ने इस बारे में चुप्पी तोड़ते हुए सब कुछ साफ़ कर दिया है. एक पोडकास्ट में जब इस बारे में रोहित से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उनके और शाहरुख़ के बीच कभी कोई मतभेद या किसी प्रकार का झगड़ा था ही नहीं. बस दोनों ने दिलवाले के बाद अपने-अपने प्रोजेक्ट्स और निर्माण कंपनी पर ध्यान देना शुरू कर दिया, यह पूरी तरह से एक प्रोफेशनल फैसला था.
‘दिलवाले’ फिल्म भले ही भारतीय बॉक्स-ऑफिस पर असफल साबित हुई हो मगर विदेशों में इस फिल्म ने बढ़िया प्रदर्शन किया था. हालांकि इस फिल्म के बाद रोहित और शाहरुख़ ने यह फैसला किया कि अब आगे से वे दोनों खुद के बैनर तले ही फिल्मों का निर्माण करेंगे, ताकि अगर नुकसान भी हो तो अपना-अपना हो. रोहित शेट्टी की आगामी फिल्म की बात करें तो वह इस वक्त मुंबई के पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया की बायोपिक में व्यस्त हैं. वहीं, शाहरुख खान अपनी बेटी सुहाना के साथ ‘किंग’ फिल्म के जरिए दर्शकों से रूबरू होने की तैयारी कर रहे हैं.
एक बात तो तय है कि रोहित शेट्टी के इस खुलासे के बाद फैंस के मन में एक उम्मीद जगी है कि यह दिग्गज जोड़ी आने वाले समय में फिर साथ दिखाई दे सकती है, इस बात की पूरी संभावना है. दोनों के बीच मतभेदों का खंडन कर रोहित शेट्टी ने साफ़ तौर पर यह संकेत दिए हैं कि अगर सही स्क्रिप्ट हाथ लगती है तो ये दोनों फिर से बड़े स्क्रीन पर तहलका मचाने का मौका बिल्कुल नहीं छोड़ेंगे.