ब्रेकिंग न्यूज़

पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?

Bollywood News: 9 साल बाद 'सनम तेरी कसम' की री-रिलीज ने मचाया धमाल, मावरा हुसैन ने फैंस का जताया आभार

बॉलीवुड की रोमांटिक फिल्म 'सनम तेरी कसम' को 7 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज किया गया, और इस बार इसे दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। 2016 में जब यह फिल्म रिलीज हुई थी, तब इसे बॉक्स ऑफिस पर खास सफलता नहीं मिली थी।

Bollywood News

04-Mar-2025 07:45 AM

Bollywood News: बॉलीवुड की रोमांटिक फिल्म 'सनम तेरी कसम' को 9 साल बाद 7 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज किया गया, और इस बार इसे दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। 2016 में रिलीज़ होने पर फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर खास सफलता नहीं मिली थी, लेकिन अब इसकी री-रिलीज दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। फिल्म की इस अप्रत्याशित सफलता पर मुख्य अभिनेत्री मावरा हुसैन ने अपना रिएक्शन दिया है।


मावरा हुसैन का भावुक पोस्ट

पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा हुसैन ने इंस्टाग्राम पर फिल्म से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हुए एक लंबा नोट लिखा। उन्होंने कहा कि फिल्म को इस तरह सफल होते देखना उनके लिए किसी जादू से कम नहीं है। उन्होंने लिखा— "सनम तेरी कसम की री-रिलीज वाकई शानदार प्रदर्शन कर रही है। यह दिखाता है कि समय से पहले और किस्मत से ज्यादा कुछ नहीं मिलता। तीन हफ्तों में आप सभी ने जो प्यार दिया, उसके लिए मैं दिल से शुक्रगुजार हूं।"


फिल्म मेकर्स के लिए खास मैसेज

मावरा ने फिल्म के डायरेक्टर्स राधिका राव और विनय सप्रू के प्रति भी आभार व्यक्त किया। उन्होंने लिखा— "मैं अपने मेकर्स के लिए बहुत खुश हूं, क्योंकि उन्होंने असफलता को भी सकारात्मक रूप से लिया था। यह आपकी सहनशीलता और मेहनत का ही नतीजा है कि फिल्म को आखिरकार उसका हक मिल रहा है।"


को-स्टार हर्षवर्धन राणे को भी कहा शुक्रिया

मावरा ने अपने को-एक्टर हर्षवर्धन राणे को भी धन्यवाद देते हुए लिखा—"आप बहुत खुशकिस्मत हैं कि इस जर्नी का हिस्सा बने, मुझे उम्मीद है कि आप भी मेरी तरह इस सफलता का आनंद ले रहे होंगे। इंशाअल्लाह, आगे भी हमारे लिए अच्छा वक्त आएगा।"


फिल्म के कलेक्शन ने चौंकाया

फिल्म की री-रिलीज ने 23 फरवरी 2024 तक भारत में 41.35 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन कर लिया था, जबकि इसका ग्रॉस कलेक्शन 50.3 करोड़ रुपए तक पहुंच चुका है। यह आंकड़े फिल्म की पहली रिलीज़ से काफी बेहतर हैं, जिससे साफ जाहिर होता है कि दर्शकों के बीच इस फिल्म की एक कल्ट फॉलोइंग बन चुकी है।


फिल्म की कहानी और डायरेक्शन

'सनम तेरी कसम' को राधिका राव और विनय सप्रू ने डायरेक्ट किया था। यह एक इमोशनल लव स्टोरी है, जिसमें हर्षवर्धन राणे और मावरा हुसैन ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। यह फिल्म 5 फरवरी 2016 को पहली बार रिलीज़ हुई थी।


री-रिलीज की सफलता का राज

इस फिल्म को ओटीटी और सोशल मीडिया पर जबरदस्त लोकप्रियता मिली, जिससे इसके प्रति दर्शकों की नॉस्टैल्जिया वैल्यू बढ़ गई। यही कारण है कि री-रिलीज के बाद इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। 'सनम तेरी कसम' की दूसरी पारी दर्शकों को काफी भा रही है और इसके शानदार कलेक्शन से साफ है कि इस बार फिल्म को सही मायने में उसका हक मिल रहा है। मावरा हुसैन और हर्षवर्धन राणे की शानदार परफॉर्मेंस, इमोशनल कहानी और खूबसूरत म्यूजिक ने इसे एक बार फिर दर्शकों के दिलों में जगह बना दी है।