गयाजी में किसान सम्मेलन का आयोजन, सूरज यादव ने किसानों की आवाज़ बनने का लिया संकल्प थाने के लॉकअप से फरार कैदियों को पुलिस ने दबोचा, चौकीदार और OD ऑफिसर पर सहरसा SP ने की कार्रवाई बाढ़ पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग: अनशन के दौरान RJD नेता की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में मिलने पहुंचे मनोज झा मुजफ्फरपुर: कॉलेज प्राचार्या पर महिला कर्मी की पिटाई और वसूली का आरोप, मानवाधिकार आयोग पहुंचा मामला पूर्णिया में NSD का नाट्य उत्सव: विद्या विहार स्कूल में 21-22 सितम्बर को विशेष प्रस्तुतियाँ बिहार में चुनावी सरगर्मी हुई तेज: शाह-नीतीश की मुलाकात के बाद JDU ने की बैठक, राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना अमित शाह का बेगूसराय दौरा, राहुल-लालू-तेजस्वी पर साधा जमकर निशाना पटना के गर्दनीबाग में 28.66 करोड़ से बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, क्रिकेट की 15 पिचों समेत जिम-हॉल की सुविधा BIHAR NEWS : 'एक दिन एक घंटा एक साथ’, बिहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू, गंगा तटवर्ती जिलों में पहुँचेगा स्वच्छता संदेश कल BJP के किस नेता का नंबर..? प्रशांत किशोर चौथा किस्त जारी करेंगे, दावा- जो फड़फड़ा रहा वो धाराशाई होकर गिर जाएगा
26-Mar-2025 01:17 PM
By First Bihar
Bollywood News: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' आगामी रविवार को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है और ईद के मौके पर इस फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है। सलमान खान इससे पहले फिल्म 'टाइगर 3' में नजर आए थे, जिसने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी। अब सवाल यह है कि क्या 'सिकंदर' सिनेमाघरों में वही कमाल दिखा पाएगी?
एडवांस बुकिंग और कमाई के आंकड़े:
बता दें कि सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, 'सिकंदर' के देशभर में कुल 9128 शोज चलाए जा रहे हैं। खबर लिखे जाने तक फिल्म के 66860 टिकट बिक चुके हैं और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 6 करोड़ 15 लाख रुपये की कमाई कर ली है। फिल्म को 2D और IMAX वर्जन में रिलीज किया गया है, हालांकि, फिलहाल IMAX में केवल 5 शोज चलाए जा रहे हैं। यही कारण है कि फिल्म की असल कमाई 2D वर्जन से हो रही है।
ओपनिंग डे कलेक्शन का अनुमान:
अब सवाल यह है कि फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन कितना रह सकता है? ट्रेड विशेषज्ञों की मानें तो फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन 45 से 51 करोड़ रुपये के बीच हो सकता है। यदि ऐसा होता है, तो 'सिकंदर' सलमान खान की फिल्म 'टाइगर' के पहले दिन के कलेक्शन (44 करोड़ 50 लाख रुपये) का रिकॉर्ड तोड़ देगी। सलमान खान की रिलीज वाले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में 'टाइगर जिंदा है' (339 करोड़), 'बजरंगी भाईजान' (320 करोड़), और 'सुल्तान' (300 करोड़) जैसी हिट फिल्मों का नाम शामिल है। फैंस की नजरें इस बात पर होंगी कि क्या 'सिकंदर' इन फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ने में सफल हो पाएगी।
फिल्म की स्टार कास्ट और निर्देशन:
'सिकंदर' में सलमान खान लीड रोल में नजर आएंगे, जबकि रश्मिका मंदाना फीमेल लीड रोल में दिखाई देंगी। इस फिल्म के निर्देशक एआर मुर्गोदास हैं, जो 'गजनी' और 'हॉलिडे' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। फिल्म में सत्यराज निगेटिव रोल में दिखाई देंगे, जो फिल्म की कहानी को और भी दिलचस्प बनाएंगे।
ईद के मौके पर रिलीज हो रही इस फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह है, और यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या 'सिकंदर' बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान के अन्य हिट फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ पाएगी।