ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: निगरानी के हत्थे चढ़े शिक्षा विभाग के दो घूसखोर कर्मचारी, 50 हजार रिश्वत लेते धराए Bihar Crime News: मामा-भांजे ने रची लूट की झूठी कहानी, बीमा के पैसे हड़पने के लिए खेला बड़ा खेल; जानकर हर कोई हैरान 50 हजार का इनामी अपराधी शशि मेहता गिरफ्तार, 3 जिलों की पुलिस कर रही थी तलाश शादी में जा रही महिला का ऑटो में छूट गया गहनों से भरा थैला, इमानदार ऑटो चालक ने लौटाया, पुलिस ने भी निभाई जिम्मेदारी Bihar News: हेलीकॉप्टर से बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचा दूल्हा, बिहार की अनोखी शादी की हो रही खूब चर्चा Bihar News: हेलीकॉप्टर से बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचा दूल्हा, बिहार की अनोखी शादी की हो रही खूब चर्चा PATNA: राजस्व सचिव जय सिंह ने भूमि सुधार से जुड़े 5 अभियानों की समीक्षा की, अपर समाहर्त्ताओं को दिये ये निर्देश Bihar News: बिहार में दो दिन में दो पुलिस अधिकारियों के खिलाफ एक्शन से हड़कंप, DGP के निर्देश पर कार्रवाई Bihar News: बिहार में दो दिन में दो पुलिस अधिकारियों के खिलाफ एक्शन से हड़कंप, DGP के निर्देश पर कार्रवाई BIHAR: महनार पुलिस की लापरवाही आई सामने, मुख्य अभियंता हत्याकांड का आरोपी पुलिस कस्टडी से फरार

Babil Khan: रोते-बिलखते इरफ़ान के लाडले का वीडियो वायरल, कहा "बॉलीवुड से फेक इंडस्ट्री कहीं नहीं देखी"

Babil Khan: बाबिल खान ने बॉलीवुड को फेक बताने वाले वायरल वीडियो के बाद अब माफी मांग ली है। अनन्या पांडे, राघव जुयाल, अर्जुन कपूर समेत कई एक्टर्स का लिया था नाम, बचाव में उतरी माँ।

Babil Khan

05-May-2025 11:30 AM

By First Bihar

Babil Khan: ‘आधी जिंदगी गलतफहमियों में गुजर जाती है’, इरफान खान के बेटे बाबिल खान ने 4 मई 2025 को एक इमोशनल वीडियो शेयर कर बॉलीवुड इंडस्ट्री को "फेक" और "रूड" बताते हुए कई एक्टर्स और सिंगर अरिजीत सिंह का नाम लिया था। इस वीडियो में बाबिल रोते हुए नजर आए और अनन्या पांडे, शनाया कपूर, अर्जुन कपूर, सिद्धांत चतुर्वेदी, राघव जुयाल, और गौरव आदर्श जैसे एक्टर्स का जिक्र किया। हालांकि, वीडियो के वायरल होने के बाद बाबिल ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर दिया, जिससे उनके फैंस चिंतित हो गए। मगर इसके कुछ ही घंटों बाद उन्होंने वापसी की और इंडस्ट्री के अपने साथियों से माफी मांगी।


बाबिल ने इंस्टाग्राम पर वापसी करते हुए एक-एक कर अपने दोस्तों से माफी मांगी। उन्होंने कहा कि वीडियो को "बेहद गलत समझा गया" और वे अनन्या पांडे, शनाया कपूर, अर्जुन कपूर, राघव जुयाल, गौरव आदर्श, और अरिजीत सिंह जैसे कलाकारों का समर्थन करना चाहते थे। बाबिल ने लिखा, "मेरे अंदर और किसी चीज में शामिल होने की ऊर्जा नहीं है, लेकिन ये मेरी जिम्मेदारी है कि मैं अपने उन दोस्तों को सफाई दूं जिनका मैं सम्मान करता हूं।"


राघव जुयाल के उन्होंने लिखा "राघव भाई, तुम मेरे आइकॉन हो, मेरे आइडल, मेरे वो बड़े भाई हो जो मेरे पास कभी नहीं था।" जबकि गौरव आदर्श के लिए वह लिखते हैं कि "थैंक यू भाई… आधी जिंदगी गलतफहमी में ही गुजर जाती है, लेकिन असली दोस्तों के साथ दिल को साफ़ रखे, यही मेरी इच्छा है।" इसके अलावा बाबिल ने एक्टर कुब्रा सैत की पोस्ट को रीशेयर किया, जिसमें उनकी टीम का आधिकारिक बयान था। उनकी टीम ने कहा कि बाबिल ने जिन कलाकारों का नाम लिया, वे उनके लिए प्रेरणा हैं और वे उनकी मेहनत और सच्चाई की तारीफ करना चाहते थे। टीम ने यह भी कहा कि बाबिल मुश्किल दिनों से गुजर रहे हैं, लेकिन वे सुरक्षित हैं और जल्द इस स्थिति से बाहर निकल जाएंगे।


इस दौरान बाबिल ने अपने पिता इरफान खान का एक पुराना वीडियो भी शेयर किया, जिसमें इरफान रोते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में एक महिला इरफान से कहती है, "मर्द हो, हिम्मत रखो, रो क्यों रहे हो?" इस वीडियो के जरिए बाबिल ने अपने इमोशनल ब्रेकडाउन का मजाक उड़ाने वालों को करारा जवाब दिया है। इसके जरिए उन्होंने समाज की उस सोच पर सवाल उठाया, जो पुरुषों के रोने को कमजोरी मानती है।


बाबिल का वीडियो और बाद में उनका माफी मांगना वाकई में कई सवाल खड़े करता है। वीडियो में उनकी भावनाएं सच्ची लग रही थीं, और उन्होंने बॉलीवुड को "फेक" और "रूड" कहकर अपनी नाराजगी साफ जाहिर की थी। लेकिन उनकी टीम और परिवार ने इसे गलतफहमी करार दिया। क्या यह वाकई गलतफहमी थी, या फिर इंडस्ट्री के दबाव में बाबिल को माफी मांगनी पड़ी? याद दिला दें कि बाबिल ने पहले भी 2024 में एक वायरल माफी वीडियो को लेकर कहा था कि उनकी "सॉरी-सॉरी" वाली हरकत उनकी एंग्जाइटी की वजह से थी।