बिहार के इस जिले में भूमि पैमाइश को लेकर विवाद, बिना जमीन नापी के लौटे राजस्व विभाग के अधिकारी बेतिया ATM लूट मामले में DIG ने लिया एक्शन, पुलिसकर्मियों के वेतन पर लगाई रोक, प्रभारी एसपी से मांगा जवाब वंशावली को लेकर बिहार सरकार ने जारी किया नया आदेश, जानिये अब क्या करना होगा? गोल उत्सव 4.0 में जुटे हजारों डॉक्टर, एलुमनाई मीट में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मधुबनी बस स्टैंड में लगी भीषण आग, तीन दर्जन दुकानें जलकर राख, करोड़ों की संपत्ति का नुकसान बिहार में अपराधियों की अब खैर नहीं: सम्राट चौधरी ने 3 महीने का दिया अल्टीमेटम, कहा..बदमाशों को बिहार से भगाकर ही दम लूंगा एक लाख डॉलर जीतने वाले मोतिहारी के आदर्श ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की मुलाकात, बिहार की शिक्षा और कौशल विकास पर हुई चर्चा सुपौल में समलैंगिक विवाह, दो युवतियों ने आपसी सहमति से गैस चूल्हे को साक्षी मानकर लिये सात फेरे उपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्वी को बताया पार्ट-टाइम पॉलिटिशियन, कहा..उनको ना कभी बिहार की चिंता थी, और ना ही अब है पटना और मुजफ्फरपुर के बाद अब पूर्णिया में भूमि सुधार जन कल्याण संवाद का होगा आयोजन, इस दिन विजय सिन्हा सुनेंगे आमलोगों की शिकायतें
05-May-2025 11:30 AM
By First Bihar
Babil Khan: ‘आधी जिंदगी गलतफहमियों में गुजर जाती है’, इरफान खान के बेटे बाबिल खान ने 4 मई 2025 को एक इमोशनल वीडियो शेयर कर बॉलीवुड इंडस्ट्री को "फेक" और "रूड" बताते हुए कई एक्टर्स और सिंगर अरिजीत सिंह का नाम लिया था। इस वीडियो में बाबिल रोते हुए नजर आए और अनन्या पांडे, शनाया कपूर, अर्जुन कपूर, सिद्धांत चतुर्वेदी, राघव जुयाल, और गौरव आदर्श जैसे एक्टर्स का जिक्र किया। हालांकि, वीडियो के वायरल होने के बाद बाबिल ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर दिया, जिससे उनके फैंस चिंतित हो गए। मगर इसके कुछ ही घंटों बाद उन्होंने वापसी की और इंडस्ट्री के अपने साथियों से माफी मांगी।
बाबिल ने इंस्टाग्राम पर वापसी करते हुए एक-एक कर अपने दोस्तों से माफी मांगी। उन्होंने कहा कि वीडियो को "बेहद गलत समझा गया" और वे अनन्या पांडे, शनाया कपूर, अर्जुन कपूर, राघव जुयाल, गौरव आदर्श, और अरिजीत सिंह जैसे कलाकारों का समर्थन करना चाहते थे। बाबिल ने लिखा, "मेरे अंदर और किसी चीज में शामिल होने की ऊर्जा नहीं है, लेकिन ये मेरी जिम्मेदारी है कि मैं अपने उन दोस्तों को सफाई दूं जिनका मैं सम्मान करता हूं।"
राघव जुयाल के उन्होंने लिखा "राघव भाई, तुम मेरे आइकॉन हो, मेरे आइडल, मेरे वो बड़े भाई हो जो मेरे पास कभी नहीं था।" जबकि गौरव आदर्श के लिए वह लिखते हैं कि "थैंक यू भाई… आधी जिंदगी गलतफहमी में ही गुजर जाती है, लेकिन असली दोस्तों के साथ दिल को साफ़ रखे, यही मेरी इच्छा है।" इसके अलावा बाबिल ने एक्टर कुब्रा सैत की पोस्ट को रीशेयर किया, जिसमें उनकी टीम का आधिकारिक बयान था। उनकी टीम ने कहा कि बाबिल ने जिन कलाकारों का नाम लिया, वे उनके लिए प्रेरणा हैं और वे उनकी मेहनत और सच्चाई की तारीफ करना चाहते थे। टीम ने यह भी कहा कि बाबिल मुश्किल दिनों से गुजर रहे हैं, लेकिन वे सुरक्षित हैं और जल्द इस स्थिति से बाहर निकल जाएंगे।
इस दौरान बाबिल ने अपने पिता इरफान खान का एक पुराना वीडियो भी शेयर किया, जिसमें इरफान रोते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में एक महिला इरफान से कहती है, "मर्द हो, हिम्मत रखो, रो क्यों रहे हो?" इस वीडियो के जरिए बाबिल ने अपने इमोशनल ब्रेकडाउन का मजाक उड़ाने वालों को करारा जवाब दिया है। इसके जरिए उन्होंने समाज की उस सोच पर सवाल उठाया, जो पुरुषों के रोने को कमजोरी मानती है।
बाबिल का वीडियो और बाद में उनका माफी मांगना वाकई में कई सवाल खड़े करता है। वीडियो में उनकी भावनाएं सच्ची लग रही थीं, और उन्होंने बॉलीवुड को "फेक" और "रूड" कहकर अपनी नाराजगी साफ जाहिर की थी। लेकिन उनकी टीम और परिवार ने इसे गलतफहमी करार दिया। क्या यह वाकई गलतफहमी थी, या फिर इंडस्ट्री के दबाव में बाबिल को माफी मांगनी पड़ी? याद दिला दें कि बाबिल ने पहले भी 2024 में एक वायरल माफी वीडियो को लेकर कहा था कि उनकी "सॉरी-सॉरी" वाली हरकत उनकी एंग्जाइटी की वजह से थी।