ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार के इस एयरपोर्ट का 229 एकड़ जमीन पर होगा विस्तार, पर्यटन और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मिलेगा बढ़ावा Raksha Bandhan Gifts: रक्षाबंधन के दिन भाई को दें ये खास चीजें, दूर हो जाएंगी हर परेशानी Trump Tariff Impacts: अमेरिका में जरूरी दवाओं की कीमतें बढ़ा देगा ट्रंप का टैरिफ, भारत को झेलनी होगी महंगाई की मार Bihar Crime News: बिहार के इस स्टेशन के पास ऐसी हालत में मिली युवती, देखकर शर्मिंदा हो गए लोग; रेप की आशंका Bihar Crime News: बिहार के इस स्टेशन के पास ऐसी हालत में मिली युवती, देखकर शर्मिंदा हो गए लोग; रेप की आशंका Bihar News: मोतिहारी में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, आधा दर्जन लोग घायल Patna News: कार्यपालक सहायक ने किसके कहने पर बनाया था डॉग बाबू' के नाम से निवास प्रमाण पत्र? राजनीतिक साजिश की आशंका INDvsENG: अंतिम टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया में कई बदलाव, इन खिलाड़ियों पर होगा सीरीज ड्रॉ कराने की जिम्मा Bihar Teacher News: धमकीबाज महिला टीचर ! देखिए तो...DEO को ही धमकी दे रही थीं..शिक्षा विभाग ने महिला और पुरूष शिक्षक को किया सस्पेंड Patna Metro: 15 अगस्त की जगह अब इस दिन से होगी पटना मेट्रो की शरुआत, स्टेशनों की संख्या में भी बदलाव

Ameesha Patel: 50 वर्षीय अमीषा पटेल अब तक क्यों हैं कुंवारी? शादी न होने के पीछे है यह विशेष कारण

Ameesha Patel: 50 साल की उम्र में भी अमीषा पटेल ने अब तक शादी क्यों नहीं की है? 'कहो ना प्यार है' और 'गदर' फेम एक्ट्रेस ने बता दी इसके पीछे की असली वजह।

Ameesha Patel

09-Jun-2025 02:23 PM

By First Bihar

Ameesha Patel: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री अमीषा पटेल ने 2000 में ऋतिक रोशन के साथ 'कहो ना प्यार है' से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया था। इसके बाद 'गदर: एक प्रेम कथा' में उनकी सकीना की भूमिका ने उनके स्टारडम को और भी बुलंद किया। 25 साल के करियर में अमीषा ने हिंदी और साउथ की कई फिल्मों में काम किया। जिनमें 'हमराज', 'भूल भुलैया' और हाल ही में 'गदर 2' शामिल हैं। हालांकि इस बात में कोई शक नहीं कि उनकी प्रोफेशनल सफलता के साथ-साथ उनकी निजी जिंदगी भी हमेशा चर्चा में रही है। 50 साल की उम्र में भी अमीषा ने अब तक शादी नहीं की है और इसके पीछे की वजह उन्होंने अब खुद बता दी है।


अपने एक इंटरव्यू में अमीषा ने खुलकर बताया कि वह शादी क्यों नहीं कर रही हैं। उन्होंने कहा कि वह अपनी जिंदगी से बहुत खुश हैं और उन्हें किसी साथी की कमी महसूस नहीं होती है। अमीषा ने बताया कि उनके काम का शेड्यूल इतना व्यस्त है कि उनके पास रिश्ते के लिए समय ही नहीं है। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि मेरी जिंदगी जिस तरह चल रही है, उससे मैं बहुत खुश हूं। मुझे कंपैनियनशिप की कमी नहीं लगती। मैं अपने काम में इतनी बिजी हूं कि मेरे पास इसके लिए समय ही नहीं है।"


अमीषा ने यह भी खुलासा किया है कि उन्हें अभी तक ऐसा शख्स नहीं मिला जो उनकी उम्मीदों पर खरा उतरे। उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि मैंने अभी तक ऐसा शख्स ढूंढा है जो मेरे दिमाग में बने बॉक्स को टिक करे। मैं अपनी तरह की इंसान हूं और मुझे ऐसा ही रहना अच्छा लगता है।" उन्होंने यह भी जोड़ा कि उनके प्रोफेशन की मांगें, जैसे लंबे काम के घंटे, अनियमित शेड्यूल और लगातार यात्राएं किसी रिश्ते को निभाने में काफी बाधा डालती हैं।


अमीषा का मानना है कि वह किसी रिश्ते के साथ पूरी तरह न्याय नहीं कर पाएंगी, क्योंकि इसके लिए बहुत समय और समर्पण चाहिए। उन्होंने कहा, "एक आदमी के लिए मेरी छाया में रहना बहुत मुश्किल है। उसे मेरी खुशी को हर चीज से ऊपर रखना होगा और मेरे काम के पागलपन को समझना होगा।"


अमीषा की लव लाइफ की बात करें तो उनका नाम कई लोगों के साथ जुड़ा है। सबसे चर्चित रिश्ता डायरेक्टर विक्रम भट्ट के साथ था, जिन्हें उन्होंने 1999 से 2004 तक पांच साल तक डेट किया। यह रिश्ता उनकी पहली फिल्म 'आप मुझे अच्छे लगने लगे' के सेट पर शुरू हुआ था। हालांकि, बाद में अमीषा ने इसे अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी भूल करार दे दिया। विक्रम के बाद उनका नाम लंदन के बिजनेसमैन कनव पुरी के साथ 2008 से 2010 तक जुड़ा, लेकिन यह रिश्ता भी टूट गया क्योंकि अमीषा ने अपने करियर पर ध्यान देना चुना। इसके अलावा, उनका नाम बिजनेसमैन और IPL टीम ओनर नेस वाडिया और प्रोड्यूसर कुणाल गूमर के साथ भी जोड़ा जा चुका है।


हाल ही में उनकी कुछ तस्वीरें बिजनेसमैन निर्वाण बिरला के साथ वायरल हुईं थीं, जिससे इन दोनों के डेटिंग की अफवाहें उड़ीं हैं। हालांकि, निर्वाण ने स्पष्ट किया कि वे सिर्फ दोस्त हैं और उनकी तस्वीरें एक म्यूजिक वीडियो शूट की थीं। अमीषा का नाम पाकिस्तानी एक्टर इमरान अब्बास के साथ भी जुड़ा है, लेकिन उन्होंने इसे सिरे से खारिज करते हुए कहा कि वे सिर्फ अच्छे दोस्त हैं।


बात करें अमीषा की निजी जिंदगी की तो उसमें भी कई उतार-चढ़ाव आए हैं। उनके माता-पिता और भाई अश्मित पटेल के साथ उनके रिश्ते तनावपूर्ण रहे और उन्होंने अपने पिता पर 12 करोड़ रुपये के गबन का आरोप भी लगाया था। हालांकि 2009 में रक्षा बंधन पर उन्होंने अश्मित के साथ सुलह कर ली थी। उनकी जिंदगी का फोकस हमेशा उनका करियर रहा और 'गदर 2' की ब्लॉकबस्टर सफलता ने उन्हें फिर से सुर्खियों में ला दिया। 50 की उम्र में भी अमीषा अपनी शर्तों पर जिंदगी जी रही हैं और शादी उनके लिए जरूरी नहीं है। वह कहती हैं कि सही इंसान मिले तो शादी हो सकती है, लेकिन फिलहाल वह सिंगल लाइफ से ही बेहद संतुष्ट हैं।